दोस्तों बच्चे भगवान् रूप का होते हैं और उनका मन इस दुनिया का सबसे ज्यादा पवित्र मन होता है। जब किसी के घर एक नवजात शिशु का जन्म होता है तो वह दिन उनके लिए इस दुनिया का सबसे ज्यादा ख़ुशी का दिन होता है। हर कोई अपने जीवन में एक नन्हे फ़रिश्ते का इंतजार करता है और जब उनके घर में वो नन्हा बच्चा आता है तो घर की रौनक कई सौ गुना बढ़ जाती है। ऐसे में आप किसी अपने को बच्चे के जन्म की शुभकामनाएं देना चाहते है इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए बेहतरीन बेटा जन्म की बधाई और बेटे के जन्म पर बधाई संदेश लेकर आये आप इस लेख को पूरा पढ़ें और बेटे के जन्म की शुभकामनाएं भेजें और किसी की खुशियों को दोगुनी कर दें।
Beta janam ki badhai
कृष्णा आज बालक केरूप में जन्मे आपके घर
कृष्णा की छम छम से अब
आपका घर बने स्वर्ग
पुत्र रत्न प्राप्ति पर बधाई
---
जीवन में आपके खुशियों का पैगाम लाया है
घर में आपके खुदा का एक नन्हा फरिश्ता आया है
घर में आपके खुदा का एक नन्हा फरिश्ता आया है
---
अँगने में आज आपके,
चहक उठी मुस्कान,
बहुत बहुत बधाई,
जो मिला पेरेंट्स का सम्मान,
माता पिता बनने पर शुभकामनायें,-----
---
अँगने में आज आपके,
चहक उठी मुस्कान,
बहुत बहुत बधाई,
जो मिला पेरेंट्स का सम्मान,
माता पिता बनने पर शुभकामनायें,-----
---
घर आई है आपके नई संतान,
आपकी ही तरह करेगी बड़ों का सम्मान,
फूलों की तरह महकाएगी आपका जीवन,
पूरा करेगी आप सबका हर एक अरमान
आपकी ही तरह करेगी बड़ों का सम्मान,
फूलों की तरह महकाएगी आपका जीवन,
पूरा करेगी आप सबका हर एक अरमान
---
परिवार में नन्हा सदस्य आने पर
बहुत-बहुत अभिनंदन और मेरी ओर से
बालक को ढेर सारा आशीर्वाद
परिवार में नन्हा सदस्य आने पर
बहुत-बहुत अभिनंदन और मेरी ओर से
बालक को ढेर सारा आशीर्वाद
Beta ke janam par badhai
बच्चे के आने से घर में खुशियों की लहर छाई है
इस शुभ दिन के लिए मुबारक हो आपको
बेटे के जन्म पर
इस शुभ दिन के लिए मुबारक हो आपको
बेटे के जन्म पर
---
होंगे दूर अँधेरे घर में आएगी खुशहाली
देखो प्रसन्न होकर कृष्ण कन्हैया आपके घर पधारे
बेटे के जन्म पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं
देखो प्रसन्न होकर कृष्ण कन्हैया आपके घर पधारे
बेटे के जन्म पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं
---
नन्हे मेहमान के आने की खुशी में मिठाई मंगवाइए,
सब कुछ भूलकर दुनियादारी कुछ देर बच्चे बन जाइए
सब कुछ भूलकर दुनियादारी कुछ देर बच्चे बन जाइए
---
मिठाइयाँ बाटियें और मनाइए त्यौहार
घर आये बेटे को दीजिये ढेर सारा दुलार
मिठाइयाँ बाटियें और मनाइए त्यौहार
घर आये बेटे को दीजिये ढेर सारा दुलार
---
खुदा ने आप पर रहमतों की बारिश की है,
पुत्र के रूप में आपको वारिस की भेंट दी है
पुत्र के रूप में आपको वारिस की भेंट दी है
Beta hone ki khushi status
कह दो काजल से अब हो जाओ तैयार
क्यूंकि दुनिया को रोशन करने आ गए कृष्णा अवतार
नजर न लगे ज़माने की
काजल से माँ यशोदा करें श्रृंगार
बेटा के जन्म पर आपको ढेरों शुभकामनाएं
क्यूंकि दुनिया को रोशन करने आ गए कृष्णा अवतार
नजर न लगे ज़माने की
काजल से माँ यशोदा करें श्रृंगार
बेटा के जन्म पर आपको ढेरों शुभकामनाएं
---
बच्चा आपका दुनिया में खूब नाम करे,
घर आपका खुशियों से भर दे।
घर आपका खुशियों से भर दे।
---
भरने आये खुशियों से झोली
छोटे से एक राजकुमार
देते आशीष और शुभकामना
हो सबके प्यारे राजकुमार
पुत्र के जन्म पर बधाई
bete ke janm par badhai sandesh
भरने आये खुशियों से झोली
छोटे से एक राजकुमार
देते आशीष और शुभकामना
हो सबके प्यारे राजकुमार
पुत्र के जन्म पर बधाई
bete ke janm par badhai sandesh
---
जब बच्चे के रोने की आवाज दी सुनाई, हर कोई आपस में कहने लगा बधाई हो बधाई
---
नन्हे-नन्हे कदम पड़ें हैं
खुशियाँ मनाओं हजार
दुःख दूर करने देखो कृष्णा ने लिया अवतार
आप को माता-पिता बनने की बधाई
Beta hone par badhai sandesh
नन्हे-नन्हे कदम पड़ें हैं
खुशियाँ मनाओं हजार
दुःख दूर करने देखो कृष्णा ने लिया अवतार
आप को माता-पिता बनने की बधाई
Beta hone par badhai sandesh
बच्चे की प्यार भरी मुस्कान आपके जीवन में खूब सारी खुशियां भर दे। ढेर सारी बधाई
---
आपका बेटा जग में ऊँचा आपका नाम करे
आपके घर को ढेरों प्यारी शरारतों से भरे
आपका बेटा जग में ऊँचा आपका नाम करे
आपके घर को ढेरों प्यारी शरारतों से भरे
---
नवजात बच्चे के जन्म के साथ आपकी जिंदगी की नई यात्रा के लिए ढेरों बधाई
---
यह खुशखबरी सुनकर बहुत खुशी हुई
नए जन्मे बच्चे को आशीर्वाद और
आपको ढेर सारी शुभकामनाएं
---
यह खुशखबरी सुनकर बहुत खुशी हुई
नए जन्मे बच्चे को आशीर्वाद और
आपको ढेर सारी शुभकामनाएं
---
घर में आपके एक अनमोल बच्चा हुआ है, इस खुशी के लिए आपको ढेरों बधाई
Beta hone par badhai message
मेरी यही कामना है कि ईश्वर आप के बच्चे को लंबी आयु
समृद्धि, और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे
नवजात शिशु के आगमन पर मेरी ओर से
बहुत-बहुत बधाइयां
---
आपने परिवार बनाने का प्यारा सपना जो देखा था, वो आज पूरा हो गया। एक प्यारे बच्चे की आपको ढेरों बधाई
---
चाँद आया घर तुम्हारे
आसमां से चमके तारे
दे रहे हैं शुभकामनायें
माता पिता आप प्यारे प्यारे
बेटे के जन्म की बधाई
चाँद आया घर तुम्हारे
आसमां से चमके तारे
दे रहे हैं शुभकामनायें
माता पिता आप प्यारे प्यारे
बेटे के जन्म की बधाई
---
बच्चे का जन्म, भगवान के आशीर्वाद की निशानी है। शिशु के आने की ढेर सारी शुभकामनाएं
---
गोल-मटोल, गुलाबी लड़का
रोना इस दुनिया से मिला
बधाई हो
बेटा आपका जीवन जगमगा उठे
गोल-मटोल, गुलाबी लड़का
रोना इस दुनिया से मिला
बधाई हो
बेटा आपका जीवन जगमगा उठे
Beta hone par badhai
भगवान से हमारी प्रार्थना पूरी हुई, जब घर में आपके एक छोटे से मेहमान का आगमन हुआ। बच्चे के जन्म की आपको ढेरों बधाई
---
आया घर एक नन्हा सा शहजादा
जीवन को बनाने सुन्दर
पहले थे आप हस्बैंड वाइफ
अब बने मदर फादर
आपको शहजादे के जन्म पर शुभकामना
---
आया घर एक नन्हा सा शहजादा
जीवन को बनाने सुन्दर
पहले थे आप हस्बैंड वाइफ
अब बने मदर फादर
आपको शहजादे के जन्म पर शुभकामना
---
नए मेहमान के घर आने की खुशी में खूब सारी बधाइयां, आपका बेबी आपकी जिंदगी में चार चांद लगा दे
---
मुझे यह खुशखबरी सुनकर बहुत ख़ुशी हुई की आप एक नन्ही सी परी के पापा बन गए, आपको पुत्री प्राप्ति की बधाई और ढेरों शुभकामनाएं
---
हंसता हुआ, खेलता हुआ नव रत्न आया है
दुआ है रब से खुशियों से भर जाए आपकी झोली
दुआ है रब से खुशियों से भर जाए आपकी झोली
Beta paida hone ki mubarak baad in urdu
हम उम्मीद करते हैं कि नन्हा शिशु अपने और अपनों को सूरज की तरह खुशियों की किरण दे।
बच्चे के जन्म की ढेर सारी शुभकामनाएं
बच्चे के जन्म की ढेर सारी शुभकामनाएं
---
नई नवेली माँ को तहे दिल से बहुत-बहुत बधाई। आपके जीवन में हमेशा खुशिया बनी रहे, यही मेरी ईश्वर से कामना है
---
नन्ही अदाओं वाला
आया घर एक सुन्दर राजकुमार
फ़िरोह कर आपका स्नेह
देगी जीवन को नई राह
बेटे के जन्म पर शुभकामनाएं
---
आया घर एक सुन्दर राजकुमार
फ़िरोह कर आपका स्नेह
देगी जीवन को नई राह
बेटे के जन्म पर शुभकामनाएं
---
नए बच्चे के जन्म की खुशखबरी सुनकर बहुत हर्ष हुआ, नए बच्चे को खूब सारा आशीर्वाद और आपको बहुत-बहुत बधाई
---
नन्हें कदमों का आगमन, अब सारे घर में किलकारियों का शोर होगा, हर दिन होगा त्यौहार सा अब हर पल मस्ती का माहौल होगा
Beta hone ki dua in hindi
दोस्तों खुशियों का त्यौहार आया है
मेरे घर में एक प्यारा सा राजकुमार आया है
New Born Prince Wishes In Hindi
---
मेरे घर में एक प्यारा सा राजकुमार आया है
New Born Prince Wishes In Hindi
---
संतान की प्राप्ति से शुरू होता है एक नया पाठ,
खुशियों से भरा होता है माता-पिता बनने का एहसास।
बेटे के जन्म की ढेर सारी शुभकामनाएं
खुशियों से भरा होता है माता-पिता बनने का एहसास।
बेटे के जन्म की ढेर सारी शुभकामनाएं
---
घर में आया छोटा मेहमान मम्मी पापा को खूब सताएं, शिशु यशस्वी हो और दीर्घायु हो यही है मेरी शुभकामनाएं
---
बना मौसम उल्लास का
सपना सच हुआ मुराद का
प्रीत ने करके अभिनन्दन
दिया आपके घर नंदन
सपना सच हुआ मुराद का
प्रीत ने करके अभिनन्दन
दिया आपके घर नंदन
---
छोटे से राजकुमार को भगवान लंबी उम्र दें,
खुशियों से आंगन आपका भर दें।
ढेरों शुभकामनाएं
खुशियों से आंगन आपका भर दें।
ढेरों शुभकामनाएं
Beta hone ki badhai
आपका बेटा दुनिया में बड़े-बड़े काम करेगा। इस दुनिया में रोशन आप दोनों का नाम करेगा। पुत्र रत्न प्राप्ति पर आपको बहुत-बहुत बधाइयां
---
Ek naya surya udya hua hai
aapke ghar me ek nai roshni aai hai
ab saare dukh door honge
aapko bete ke janm par badhai
aapke ghar me ek nai roshni aai hai
ab saare dukh door honge
aapko bete ke janm par badhai
---
जब इस नन्हे बच्चे को गोद में उठाते हैं,
तब मन के सारे खराब भाव मिट जाते हैं,
गुस्से और नफरत की दीवार को गिराकर,
सब लोग अच्छे इंसान बन जाते हैं।
बच्चे के जन्म की बधाई
तब मन के सारे खराब भाव मिट जाते हैं,
गुस्से और नफरत की दीवार को गिराकर,
सब लोग अच्छे इंसान बन जाते हैं।
बच्चे के जन्म की बधाई
---
लहराई खुशियों की वैजयंती
जो आया कन्हैया छमकाने पायल
है कितने प्रसन्न दम्पति
दिल हो रहा अब उसका कायल
जो आया कन्हैया छमकाने पायल
है कितने प्रसन्न दम्पति
दिल हो रहा अब उसका कायल
---
बेटे को खूब प्यार अपना देना,
सबको सम्मान दे ऐसा संस्कार देना
सबको सम्मान दे ऐसा संस्कार देना
Beta hone par badhai msg
बड़ी प्यारी है होंठों की मुस्कान, बड़ी खूबसूरत है गालों की लाली, दुआ करती हूं भगवान से कि, बच्चे का जन्म घर में लाये खुशहाली
एक लड़के की तरह एक परी की कहानी में
भगवान के नए रंग के गुलदस्ते में
खुशी के लिए, वह पैदा हुआ था
जीवन और भाग्य में अच्छा भाग्य
बेटे के जन्म के साथ
भगवान के नए रंग के गुलदस्ते में
खुशी के लिए, वह पैदा हुआ था
जीवन और भाग्य में अच्छा भाग्य
बेटे के जन्म के साथ
---
घर का चमकता सितारा होगा,
सबका ये लाडला-दुलारा होगा,
रिश्तों का ये मजबूत धागा होगा,
अपनों के दिलों का राजा होगा
सबका ये लाडला-दुलारा होगा,
रिश्तों का ये मजबूत धागा होगा,
अपनों के दिलों का राजा होगा
---
वाह! आपने क्या खुशखबरी दी है? यह खुशखबरी सुनकर बहुत खुशी हुई, नए जन्मे बच्चे को आशीर्वाद और आपको ढेर सारी शुभकामनाएं
---
आया नया अतिथि
पाने आपका प्यार
सेलिब्रेट करना जन्म तिथि
उसका होगा अधिकार
पाने आपका प्यार
सेलिब्रेट करना जन्म तिथि
उसका होगा अधिकार
Beta hone ki badhai sms in hindi
छोटे राजकुमार आएं हैं,
साथ में अपने ढेरों खुशियां लाए हैं।
साथ में अपने ढेरों खुशियां लाए हैं।
---
मेरी यही कामना है कि ईश्वर आपके बच्चे को लंबी आयु, समृद्धि, और
अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें। प्यारे बेटे के जन्म पर हार्दिक बधाई
---
वह अपने साथ ढेर सारी उम्मीदें और
खुशियों का पैगाम लाया है
बधाई हो आप दोनों को
आपके घर आज नया मेहमान आया है
खुशियों का पैगाम लाया है
बधाई हो आप दोनों को
आपके घर आज नया मेहमान आया है
---
धरती पर जब बच्चा आता है,
हर चेहरा खुशियों से खिल जाता है
हर चेहरा खुशियों से खिल जाता है
---
प्रफुटित हुई जलधारा
ममता दुलार पाकर के
चमक रहा एक सितारा
अँगने आपके आकर के
Beta hone ki badhai in hindi
ममता दुलार पाकर के
चमक रहा एक सितारा
अँगने आपके आकर के
Beta hone ki badhai in hindi
धुंधली पड़ जाती है दुनिया की खुशियां सारी,
बच्चे की हर हरकत होती है इतनी प्यारी।
बच्चे के जन्म की ढेरों शुभकामनाएं
बच्चे की हर हरकत होती है इतनी प्यारी।
बच्चे के जन्म की ढेरों शुभकामनाएं
---
इशारों से कहेगा वो दिल की बात
बचपने से कराएगा आपकी मुलाकात
कभी पूरे दिन सोता रहेगा
तो कभी रो-रोकर जगाएगा पूरी रात
इशारों से कहेगा वो दिल की बात
बचपने से कराएगा आपकी मुलाकात
कभी पूरे दिन सोता रहेगा
तो कभी रो-रोकर जगाएगा पूरी रात
---
बच्चे के हंसने और रोने के पीछे कोई स्वार्थ नहीं होता,
नन्ही सी इस जान में बुराई का कोई निशां नहीं होता।
बच्चे के जन्म पर आपको ढेरों शुभकामनाएं
नन्ही सी इस जान में बुराई का कोई निशां नहीं होता।
बच्चे के जन्म पर आपको ढेरों शुभकामनाएं
---
आपकी गोदी में खिला अरमान
आया प्यार सा इक मेहमान
देकर आपको माता पिता का सम्मान
दी समाज में इक नई पहचान
आपकी गोदी में खिला अरमान
आया प्यार सा इक मेहमान
देकर आपको माता पिता का सम्मान
दी समाज में इक नई पहचान
---
मुस्कुराता रहे आपका लाडला हमेशा,
उसका भाग्य हो कुबेर के जैसा।
बेटे के जन्म की बधाई
उसका भाग्य हो कुबेर के जैसा।
बेटे के जन्म की बधाई
Beta hua hai shayari
बच्चे के जन्म के यह खास लम्हें मुबारक, आंखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, वह तमाम खुशियों की सौगात मुबारक। बधाई हो आपको नन्हे मेहमान के आगमन पर
---
आपके प्रिय जखीरे से
निकला एक उज्जवल अलंकार
फैलाते चंहुओर हर्ष लहर
जीवन कर रहा नव हर्ष श्रृंगार
निकला एक उज्जवल अलंकार
फैलाते चंहुओर हर्ष लहर
जीवन कर रहा नव हर्ष श्रृंगार
---
तूने हमें हमारा बचपन दिखाया है,
हंसना भूल गया था एक अरसे से,
हमारी जीवन में आकर हमें फिर से हंसाया
हंसना भूल गया था एक अरसे से,
हमारी जीवन में आकर हमें फिर से हंसाया
---
गणेश जी जैसी बुद्धि और हनुमान जी जैसी शक्ति ऐसा, सर्वगुण संपन्न बच्चे के जन्म पर हार्दिक बधाई
---
नन्हे कोमल अंगों वाला
खिल आया गोद में इंदीवर
पूर्ण हुआ मन का मनोरथ
जीवन हुआ आपका सुन्दर
खिल आया गोद में इंदीवर
पूर्ण हुआ मन का मनोरथ
जीवन हुआ आपका सुन्दर
Beta hone ki khushi me shayari
तेरी खिलखिलाहट देखकर भगवान भी पिघल जाएं,
तेरा मासूम चेहरा बिना देखे यहां हमें कैसे चैन आए
तेरा मासूम चेहरा बिना देखे यहां हमें कैसे चैन आए
---
परिवार में नन्हा सदस्य आने पर बहुत-बहुत अभिनंदन और मेरी ओर से बालक को ढेर सारा आशीर्वाद
---
छोटे राजकुमार को ईश्वर लम्बी उम्र दे
और आपका घर खुशियों से भर दे
छोटे राजकुमार को ईश्वर लम्बी उम्र दे
और आपका घर खुशियों से भर दे
---
वो आपकी जिंदगी को रोशन करने आया है,
अंधेरे को मिटा दे ऐसी मुस्कान साथ लाया है,
उसकी हंसी ने रोते दिलों को भी हंसाया है,
दुख को खुशी में बदलने के लिए ही आया है
अंधेरे को मिटा दे ऐसी मुस्कान साथ लाया है,
उसकी हंसी ने रोते दिलों को भी हंसाया है,
दुख को खुशी में बदलने के लिए ही आया है
---
हम आपके परिवार में नए शिशु सदस्य का स्वागत करते हैं, और उसके स्वास्थ्य की मनोकामना करते हैं
Beta mubarak wishes in hindi
आपका यह नन्हा नंदन
वर्चस्व आपका फैलाये
करे आपकी हर इच्छा पूरी
नाम आपका बढ़ाये
वर्चस्व आपका फैलाये
करे आपकी हर इच्छा पूरी
नाम आपका बढ़ाये
---
तू मेरे कंधों पर सोता हुआ बड़ा अच्छा लगता है,
इतनी भोली सी सूरत है तेरी, मेरा नन्हा-सा राजकुमार लगता है
इतनी भोली सी सूरत है तेरी, मेरा नन्हा-सा राजकुमार लगता है
---
बधाई हो लड़का हुआ है
सब ने दी तब ढेरों बधाई
घर में रौनक ही छा गई
सब ने दी तब ढेरों बधाई
घर में रौनक ही छा गई
---
तेरे आने से आई है जिंदगी में बहार,
खुशियां मिली तेरे परिवार को बेशुमार
खुशियां मिली तेरे परिवार को बेशुमार
---
आपके बच्चे की प्यारी मुस्कान और हंसी आपके जीवन में खुशियाँ भर दे, बधाई हो
Dost ko beta hone par badhai
आया आपके घर सितारा
इक नन्हा राज दुलारा
आपकी आँखों तारा
मुखड़ा जिसका प्यारा प्यारा
---
इक नन्हा राज दुलारा
आपकी आँखों तारा
मुखड़ा जिसका प्यारा प्यारा
---
बच्चे के आने से आई आपकी जिंदगी में बहार है,
खुश होने पर उसके मौसम भी होता गुलजार है,
उसके एक झलक के लिए ये जीवन निसार है
खुश होने पर उसके मौसम भी होता गुलजार है,
उसके एक झलक के लिए ये जीवन निसार है
---
मुखड़े पर यूं ही सदा मुस्कान रहे, हमारी भी उम्र लग जाए तुझे, मेरे लाल सदा खुशहाल रहे। घर में नए मेहमान के आगमन की बधाई हो
---
पुत्र प्राप्ति के अवसर पर आपको ढेर सारी
शुभेच्छा और बालक को मेरा ढेर सारा स्नेह
---
शुभेच्छा और बालक को मेरा ढेर सारा स्नेह
---
वो आपके जिगर का टुकड़ा है,
उसका चांद जैसा मुखड़ा है,
वो दूरियां मिटा देगा सभी की,
उसके आने से टूटा रिश्ता भी जुड़ा है
उसका चांद जैसा मुखड़ा है,
वो दूरियां मिटा देगा सभी की,
उसके आने से टूटा रिश्ता भी जुड़ा है
Beta paida hone ki dua
अपनी किलकारियों से वह करेगा अब आपसे बात; चाहे दिन हो या रात आपको अच्छा लगेगा उसका साथ
---
देने आया एक मन मोहन
जीवन को इक नया तराना
करके आपको वश में
बना देगा उसका दीवाना
नव संतान की बधाई
---
जीवन को इक नया तराना
करके आपको वश में
बना देगा उसका दीवाना
नव संतान की बधाई
---
ये है मेरी प्यारी सी जान,
जन्नत सी है इसकी मुस्कान
जन्नत सी है इसकी मुस्कान
---
ढेर सारे आशीर्वाद के साथ बच्चे के
अवतरण पर हमारी ओर से शुभकामनाएं
अवतरण पर हमारी ओर से शुभकामनाएं
---
ख्वाहिशों के इस समंदर में सभी मोती आपको नसीब हों,
आपके सभी चाहने वाले हमेशा आपके करीब हों,
आप लोगों की हर ख्वाहिश खुदा को कबूल हो,
बेबी के जन्म पर आपको ढेर सारी बधाई हो
आपके सभी चाहने वाले हमेशा आपके करीब हों,
आप लोगों की हर ख्वाहिश खुदा को कबूल हो,
बेबी के जन्म पर आपको ढेर सारी बधाई हो
Beta paida hone par status
हमारे अंधेरे जीवन को रोशन करने इस घर का चिराग आया है
---
जन्मा है आपके घर
खुशियों का चिराग
प्रीत प्यार उत्सव का
छाया रंग रंगीला फाग
पुत्र जन्म की बहुत बहुत शुभकामनाएँ
प्रीत प्यार उत्सव का
छाया रंग रंगीला फाग
पुत्र जन्म की बहुत बहुत शुभकामनाएँ
---
उसपर सबको प्यार आता है,
वो हर किसी को भाता है,
उसे देखे बिना मुझसे,
एक दिन भी नहीं रहा जाता है
वो हर किसी को भाता है,
उसे देखे बिना मुझसे,
एक दिन भी नहीं रहा जाता है
---
जब नवजात शिशु को गोद में उठाते है
तब मन के क्रोध और नफरत मिट जाते है
नवजात शिशु की बधाई
जब नवजात शिशु को गोद में उठाते है
तब मन के क्रोध और नफरत मिट जाते है
नवजात शिशु की बधाई
---
वो आपके जीवन को खुशी से भर देगा,
सभी लोगों का खूब सम्मान करेगा,
हर मुसीबत का वो सामना करेगा,
जरूरत पड़ने पर अपनों के लिए लड़ेगा।
घर के चिराग की बधाई
सभी लोगों का खूब सम्मान करेगा,
हर मुसीबत का वो सामना करेगा,
जरूरत पड़ने पर अपनों के लिए लड़ेगा।
घर के चिराग की बधाई
Beta paida hone ki mubarak baad
घर में नन्हा मेहमान आया है। परिवार की गरिमा बढ़ाने परिवार की आन बान और शान आया है।
---
आपका यह प्रेम नव अंकुर
जीवन सींचे प्यार संग
खिल खिलाये पूरा परिवार
छाये उत्सव लाये उमंग
पुत्र रत्न प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई
---
जीवन सींचे प्यार संग
खिल खिलाये पूरा परिवार
छाये उत्सव लाये उमंग
पुत्र रत्न प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई
---
बेटा आपका दुनिया में नाम रोशन करे,
हर दुख-तकलीफ से आपको दूर रखे,
दें इतना सारा प्यार और अपना पन,
कि झोली में सिर्फ खुशियां ही खुशियां दिखें।
बच्चे के पैदा होने की शुभकामनाएं
हर दुख-तकलीफ से आपको दूर रखे,
दें इतना सारा प्यार और अपना पन,
कि झोली में सिर्फ खुशियां ही खुशियां दिखें।
बच्चे के पैदा होने की शुभकामनाएं
---
झुम उठा सबका मन, मंगल गान का शुभारंभ हुआ,,,आ गई वो शुभ घड़ी,,नन्हें सदस्य का जन्म हुआ
---
बेटे के जन्म की बहुत-बहुत बधाइयां
और परमपिता परमात्मा से यही दुआ है
कि ऐसे ही खुशियां आपके घर आती रहे
और परमपिता परमात्मा से यही दुआ है
कि ऐसे ही खुशियां आपके घर आती रहे
Beta hone ki khushi me badhai shayari
आपके बुढ़ापे में साथ देने आया है,
पिता का एहसास देने आया है,
बुढ़ापे में अकेले न पड़ जाओ,
इसलिए साथ निभाने आया है
पिता का एहसास देने आया है,
बुढ़ापे में अकेले न पड़ जाओ,
इसलिए साथ निभाने आया है
---
छोटा सा बेटा चाँद जैसा होता है और उनके आने से हमारे जीवन में चांदनी बिखर जाती है। आपके जीवन में हमेशा खुशिया बनी रहे, ऐसे मेरी कामना है।
---
घर परिवार छाई खुशियाँ
परिजनों के चेहरे पर रौनक
नौ माह की तपस्या का फल पाके
आनंदित हो रहे जननी जनक
नव संतान की शुभकामनाये
---
परिजनों के चेहरे पर रौनक
नौ माह की तपस्या का फल पाके
आनंदित हो रहे जननी जनक
नव संतान की शुभकामनाये
---
घर में बहुत दिनों के बाद खुशी का त्योहार आया है,
एक नन्हा सा घर में राजकुमार आया है
एक नन्हा सा घर में राजकुमार आया है
---
अपनी अच्छाइयों से तुमने सदा हमारा मान बढ़ाया
हमारी दुआएं हर पल तुम्हारे साथ हैं
जीवन के सफर में तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो
इस खास दिन बस यही दुआ है मेरी
अपनी अच्छाइयों से तुमने सदा हमारा मान बढ़ाया
हमारी दुआएं हर पल तुम्हारे साथ हैं
जीवन के सफर में तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो
इस खास दिन बस यही दुआ है मेरी
Beta mubarak ho shayari
देखो तो नन्हा सा कृष्णा आया है,
घर में खुशियों की बहार लाया है
घर में खुशियों की बहार लाया है
---
हो मशहूर आपकी नव संतान
मिले खूब सुख चैन आराम
अच्छा स्वास्थ्य प्रभावी पहचान
पाए दौलत शोहरत हर मुकाम
संतान प्राप्ति की बहुत बहुत शुभकामनाएँ
मिले खूब सुख चैन आराम
अच्छा स्वास्थ्य प्रभावी पहचान
पाए दौलत शोहरत हर मुकाम
संतान प्राप्ति की बहुत बहुत शुभकामनाएँ
---
घर आपके चिराग आया है,
संग अपने रब की दुआ लाया है,
जो चाहे हासिल हो वो मुकाम उसे,
ऐसा अरदास में हमने रब से मांगा है।
बेटे की बधाई
संग अपने रब की दुआ लाया है,
जो चाहे हासिल हो वो मुकाम उसे,
ऐसा अरदास में हमने रब से मांगा है।
बेटे की बधाई
---
एक नन्हा बच्चा प्रभु का आशीर्वाद होता है और ये आपको हमेशा आनन्दित करता रहे। इस ख़ुशी के अवसर पर मेरी तरफ से बहुत शुभकामनाये।
---
नन्हे मेहमान जब घर में आते है
ढेरों सारी खुशियाँ लाते है
थोड़ा मुस्कुराते है थोड़ा सताते है
माँ-बाप की जिम्मेदारियों को बढ़ाते है
ढेरों सारी खुशियाँ लाते है
थोड़ा मुस्कुराते है थोड़ा सताते है
माँ-बाप की जिम्मेदारियों को बढ़ाते है
Beta paida hone ki badhai
अपने सारे काम को भूलकर,
बच्चा आपको अब बनना होगा,
कभी शरारतों से तो कभी मस्ती से,
बच्चे के साथ हरदम रहना होगा
बच्चा आपको अब बनना होगा,
कभी शरारतों से तो कभी मस्ती से,
बच्चे के साथ हरदम रहना होगा
---
आपकी खुशियाँ हुई दुगनी
घर बना है गुलिस्तान
आया आपके घर
इक नन्हा सा मेहमान
संतान प्राप्ति की बहुत बहुत शुभकामनायें
बेटा होने पर बधाई मेसेज इन हिंदी
आपकी खुशियाँ हुई दुगनी
घर बना है गुलिस्तान
आया आपके घर
इक नन्हा सा मेहमान
संतान प्राप्ति की बहुत बहुत शुभकामनायें
बेटा होने पर बधाई मेसेज इन हिंदी
---
संसार में ऊंचा हो बेटे का नाम,
खूब सारी शरारतों के साथ,
अनंत खुशियां लेकर आए नन्हा महमान
खूब सारी शरारतों के साथ,
अनंत खुशियां लेकर आए नन्हा महमान
---
मां का स्पर्श ही, उसका पहला ज्ञान
ना कोई पुस्तक, ना वेद, ना कुरान
निश्छल है, शीतल है, उषा किरण सा
बिल्कुल ही खाली है, कोरे कागज सा
ना कोई पुस्तक, ना वेद, ना कुरान
निश्छल है, शीतल है, उषा किरण सा
बिल्कुल ही खाली है, कोरे कागज सा
---
इसकी शैतानियों पर पूरा घर जाएगा छोड़कर अपने काम,
अपनी गोद में रखना इसको हरदम सुबह और शाम
अपनी गोद में रखना इसको हरदम सुबह और शाम
Beta hone par badhai sms in hindi
आपका यह प्रेम फूल
महकाये आपका जीवन
करे आपके सपनों को पूरा
जिंदगी जिये मन भावन
संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई
---
बहुत खुबसूरत है उसके चेहरे की मुस्कान,
फिर से जन्म लेकर आया है नटखट श्याम,
उसके आने से पूरे हो गए है सारे अधूरे काम,
इस पर तो जचेगा सिर्फ भगवन राम का नाम
बहुत खुबसूरत है उसके चेहरे की मुस्कान,
फिर से जन्म लेकर आया है नटखट श्याम,
उसके आने से पूरे हो गए है सारे अधूरे काम,
इस पर तो जचेगा सिर्फ भगवन राम का नाम
---
जैसे एक नन्हे बेटे के आने से आपका जीवन आनन्दित हो गया है, वैसे ही आपका हर रोज खुशियों से भरा हो। यही ईश्वर से मेरी कामना है।
---
जब नवजात शिशु के रोने की आवाज दी सुनाई
हर कोई एक-दुसरे को कहने लगा बधाई हो बधाई
हर कोई एक-दुसरे को कहने लगा बधाई हो बधाई
---
परिवार की पहचान बनेगा,
अपनों का नाम रोशन करेगा,
जन्म से ही विजेता है,
हर काम में विजय हासिल करेगा
अपनों का नाम रोशन करेगा,
जन्म से ही विजेता है,
हर काम में विजय हासिल करेगा
Beta hone ki wishes
आपके परिवार और नवजात बेटे के लिए शुभकामनाएँ! आपका बच्चा स्वस्थ, खुशहाल और जीवन से भरपूर हो।
---
निखारे आपका जीवन
आपकी यह नव संतान
खूब यश समृद्धि बढ़ाये
पहचान दिलाये महान
संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई
आपकी यह नव संतान
खूब यश समृद्धि बढ़ाये
पहचान दिलाये महान
संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई
---
खुशियों और उत्साह का नजराना आज,
घर में आया है एक छोटा सा युवराज
घर में आया है एक छोटा सा युवराज
---
पिता बनने के सौभाग्य दिवस की
आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं
पिता बनने के सौभाग्य दिवस की
आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं
---
छोटा-से मेहमान के आने से घर में हो रही सुख की बरसात,
इसके आने से चहल-पहल और किलकारियों की मिली है सौगात
इसके आने से चहल-पहल और किलकारियों की मिली है सौगात
Beta hone ki dua, Beta ki mubarak baad
एक स्त्री के जीवन उसके पुत्र का बहुत महत्व होता है। पुत्र के जन्म पर आपको ढेरो बधाई
---
अँगने में आज आपक
चहक उठी मुस्कान
बहुत बहुत बधाई
जो मिला पेरेंट्स का सम्मान
माता पिता बनने पर शुभकामनायें
चहक उठी मुस्कान
बहुत बहुत बधाई
जो मिला पेरेंट्स का सम्मान
माता पिता बनने पर शुभकामनायें
---
सबकी गोद में खेलने आया है एक नन्हा मेहमान,
अपने ही नहीं सबके घर खुशियां लाया है ये नन्ही जान
अपने ही नहीं सबके घर खुशियां लाया है ये नन्ही जान
---
फीकी पड़ जाती है पूरे दुनिया की खुशियाँ सारी
छोटे बच्चे की हर अदा होती है इतनी प्यारी
छोटे बच्चे की हर अदा होती है इतनी प्यारी
---
इंद्र जैसा ओज हो,
बुद्धि ब्रह्मा जैसी हो,
खुशियों की मदहोशी शिवजी जैसी हो,
जीवन में लिखी सिर्फ वृद्धि ही वृद्धि हो
बुद्धि ब्रह्मा जैसी हो,
खुशियों की मदहोशी शिवजी जैसी हो,
जीवन में लिखी सिर्फ वृद्धि ही वृद्धि हो
Beta hua hai status Beta mubarak wishes
छोटा सा बेटा, बहुत अनमोल तोफहा जो आपको ईश्वर ने दिया है। भगवान करे ये आपकी जिंदगी में खुशिया भर दे।
---
दम्पति की प्रेम मूरत
हो गई आज साकार
ईश्वर ने आनंदित होकर
दिया आपको स्नेह उपहार
संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई
दम्पति की प्रेम मूरत
हो गई आज साकार
ईश्वर ने आनंदित होकर
दिया आपको स्नेह उपहार
संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई
---
प्यारी सी है होंठों की मुस्कान,
बहुत ही खूबसूरत है ये नन्ही जान,
एक दिन सबकी बनेगी ये शान,
होगा आप सबको इसपर अभिमान।
बच्चे की बधाई
बहुत ही खूबसूरत है ये नन्ही जान,
एक दिन सबकी बनेगी ये शान,
होगा आप सबको इसपर अभिमान।
बच्चे की बधाई
---
जब कोई बच्चा इस धरती पर आता है
हर चेहरा खुशियों से खिल जाता है
हर चेहरा खुशियों से खिल जाता है
---
घर आया एक नन्हा मेहमान,
आया मुझे अपना बचपन याद,
बढ़ाएगा ये घर का मान-सम्मान,
खुशियों का मिले इसे हरदम आशीर्वाद
आया मुझे अपना बचपन याद,
बढ़ाएगा ये घर का मान-सम्मान,
खुशियों का मिले इसे हरदम आशीर्वाद
Beta hone ki shubhkamnaye
पिता बनने की बधाई! आपके परिवार और नए बच्चे के लिए शुभकामनाएँ
---
आपका यह नन्हा मेहमान
ऐश्वर्य समृद्धि बढ़ाये अपार
मिले खूब वात्सलय आपका
सर्वगुण संपन्न करे हर वार
बच्चे के जन्म की बहुत बहुत शुभकामनाये
---
ऐश्वर्य समृद्धि बढ़ाये अपार
मिले खूब वात्सलय आपका
सर्वगुण संपन्न करे हर वार
बच्चे के जन्म की बहुत बहुत शुभकामनाये
---
शुभ दिन है आज.
घर आया है नवराज,
भगवान से दुआ करते हैं,
खुशियों से भरा रहे,
आपका हर कल और आज
घर आया है नवराज,
भगवान से दुआ करते हैं,
खुशियों से भरा रहे,
आपका हर कल और आज
---
आपके प्यारे बेटे के जन्म पर हार्दिक बधाई। आपका बच्चा स्वस्थ, मजबूत
और खुशहाल हो।
---
शमा में अगर नूर न होता
तनहा दिल इतना मजबूर न होता हम आपको खुद
जन्मदिन मुबारक देने आते यदि आपका आशियाना इतनी दूर न होता
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
तनहा दिल इतना मजबूर न होता हम आपको खुद
जन्मदिन मुबारक देने आते यदि आपका आशियाना इतनी दूर न होता
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
Beta paida hone par badhai
घर में छोटा सा नन्हा मेहमान आया है,
घर में खुशियों की ढेर सारी सौगात लाया है
घर में खुशियों की ढेर सारी सौगात लाया है
---
प्यार को मिली पहचान
मिला माँ बाप का मान
प्रभु का यह पुरस्कार
बने एक मशहूर इंसान
माता-पिता बनने पर बहुत बहुत बधाई
मिला माँ बाप का मान
प्रभु का यह पुरस्कार
बने एक मशहूर इंसान
माता-पिता बनने पर बहुत बहुत बधाई
---
बच्चे के जन्म से घर में खुशी आई है,
हर तरफ मुस्कान-ही-मुस्कान छाई है,
उसके नन्हे कदमों के घर में पड़ते ही,
सबने होली-दिवाली एक साथ मनाई है
हर तरफ मुस्कान-ही-मुस्कान छाई है,
उसके नन्हे कदमों के घर में पड़ते ही,
सबने होली-दिवाली एक साथ मनाई है
---
आशा करते हैं कि आपका नवजात शिशु हमेशा
आसपास के लोगों के लिए सूर्य की
तरह खुशी की किरणें दे
आशा करते हैं कि आपका नवजात शिशु हमेशा
आसपास के लोगों के लिए सूर्य की
तरह खुशी की किरणें दे
---
बच्चे को देख चेहरे पर आती है खुशियों की लहर,
सब चाहते हैं आपके बच्चे को निहारना हर पहर
सब चाहते हैं आपके बच्चे को निहारना हर पहर
Betay ki mubarak baad
Beta janam ki badhaiआया आपके घर
एक नन्हा सा मेहमान,
आपको मिला माता पिता बनने का सम्मान,
बच्चे के जन्म पर हार्दिक शुभकामनाएं,
आपको मिला माता पिता बनने का सम्मान,
बच्चे के जन्म पर हार्दिक शुभकामनाएं,
---
आपके घर मैंने अपना आशीर्वाद भेजा है,
नवजात शिशु के लिए ढेर सारा प्यार भेजा है
नवजात शिशु के लिए ढेर सारा प्यार भेजा है
---
यह नन्हा सा मेहमान, महकाये आपका जीवन,
आपके हर सपने को करे पूरा,
खुशियों से सदा भरा रहे आपका घर आँगन,
बच्चे के जन्म पर आपको बहुत बहुत बधाई,
आपके हर सपने को करे पूरा,
खुशियों से सदा भरा रहे आपका घर आँगन,
बच्चे के जन्म पर आपको बहुत बहुत बधाई,
---
गहरा हो जाता है पति-पत्नी का रिश्ता तब,
नन्हा फरिश्ता इस धरती पर आता है जब।
बच्चे की बधाई
नन्हा फरिश्ता इस धरती पर आता है जब।
बच्चे की बधाई
---
घर आँगन में आज आपके चहक उठी मुस्कान,
बहुत बहुत बधाई,
जो मिला आपको माता पिता बनने का सम्मान,
घर आँगन में आज आपके चहक उठी मुस्कान,
बहुत बहुत बधाई,
जो मिला आपको माता पिता बनने का सम्मान,
---
यह खुशी आपको जिम्मेदार और विनम्र बनाएगी,
आपके और परिवार के जीवन को सुख से भर जाएगी
आपके और परिवार के जीवन को सुख से भर जाएगी
---
तुम्हारा यह नन्हा मेहमान,
जीवन में खुशियाँ लाये अपार,
मिले इसे खूब सारा प्रेम तुम्हारा,
खुशियों से भरा रहे घर संसार तुम्हारा,
तुम्हारा यह नन्हा मेहमान,
जीवन में खुशियाँ लाये अपार,
मिले इसे खूब सारा प्रेम तुम्हारा,
खुशियों से भरा रहे घर संसार तुम्हारा,
---
नवजात नन्हे अपनी ही है भाषा,
इसे आता है बस हंसना और रोना,
पसंद है ममता की गोद और छोटा सा बिछौना।
नवजात शिशु की ढेर सारी बधाई
इसे आता है बस हंसना और रोना,
पसंद है ममता की गोद और छोटा सा बिछौना।
नवजात शिशु की ढेर सारी बधाई
Beta ko janmdin ki badhai
आज आप दोनों की प्रेम मूरत हो गई देखो साकार,
ईश्वर ने खुश होकर दिया आपको दिया प्रेम पुरस्कार,,
पुत्र प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं,
ईश्वर ने खुश होकर दिया आपको दिया प्रेम पुरस्कार,,
पुत्र प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं,
---
निखारे आपका जीवन, यह आपकी नयी संतान,
यश बढ़ाये और दिलाये,आपको महान पहचान,
आपको संतान प्राप्ति, की बहुत बहुत बधाई,
---
यश बढ़ाये और दिलाये,आपको महान पहचान,
आपको संतान प्राप्ति, की बहुत बहुत बधाई,
---
स्पर्श ही मां का पहला ज्ञान,
न वेद. न कोई कुरान,
शीतल है, निश्छल है,
कोरे कागज सा उसका मन है
न वेद. न कोई कुरान,
शीतल है, निश्छल है,
कोरे कागज सा उसका मन है
---
आपका यह छोटा, सा मेहमान,
ऐश्वर्य और समृद्धि, लाये अपार,
मिले खूब सारा, वात्सलय आपका,
और आपका हर, स्वप्न करे साकार,
बच्चे के जन्म पर, बहुत बहुत बधाई,
---
आपका यह छोटा, सा मेहमान,
ऐश्वर्य और समृद्धि, लाये अपार,
मिले खूब सारा, वात्सलय आपका,
और आपका हर, स्वप्न करे साकार,
बच्चे के जन्म पर, बहुत बहुत बधाई,
---
खिलाओ, खेलो और रोज घुमाओ,
नन्हे को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाओ
नन्हे को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाओ
---
आपके रिश्ते को मिली, एक नयी पहचान,
आपको मिला माँ बाप, बनने का सम्मान,
ईश्वर का यह आपको, खूबसूरत पुरस्कार,
दुआ है आपका बच्चा, बने एक महान इंसान,
माता-पिता बनने, पर बहुत बहुत बधाई,
---
आपको मिला माँ बाप, बनने का सम्मान,
ईश्वर का यह आपको, खूबसूरत पुरस्कार,
दुआ है आपका बच्चा, बने एक महान इंसान,
माता-पिता बनने, पर बहुत बहुत बधाई,
---
हंसेगा और खिलखिलाएगा,
अपने साथ आपको नचाएगा,
ये छोटा सा मेहमान आपको,
मम्मी पापा कहकर बुलाएगा
अपने साथ आपको नचाएगा,
ये छोटा सा मेहमान आपको,
मम्मी पापा कहकर बुलाएगा
---
जीवन में आपके खुशियों, का पैगाम लाया है,
घर में आपके खुदा का, एक नन्हा फरिश्ता आया है,
जीवन में आपके खुशियों, का पैगाम लाया है,
घर में आपके खुदा का, एक नन्हा फरिश्ता आया है,
---
घर परिवार में छोटा सा मेहमान आया है,
गरिमा को बढ़ाने के लिए परिवार की शान आया है
दोस्तों बेटे के जन्म पर शायरी वाला ये लेख आपको कैसा लगा हमे जरूर बताएं इसके लिए आप हमें लेख के नीचे कमेंट कर सकते हैं और यदि आपके पास भी कोई अच्छे जन्म की बधाई वाले मैसेज हैं तो वो भी कमेंट के द्वारा भेज सकते हैं। दोस्तों आप सभी का इतना सपोर्ट और प्यार पाकर हमें हमेशा प्रेरणा मिलती है हमेशा कुछ नया लिखने की इसके लिए आप सभी का बहुत धन्यवाद।
गरिमा को बढ़ाने के लिए परिवार की शान आया है
दोस्तों बेटे के जन्म पर शायरी वाला ये लेख आपको कैसा लगा हमे जरूर बताएं इसके लिए आप हमें लेख के नीचे कमेंट कर सकते हैं और यदि आपके पास भी कोई अच्छे जन्म की बधाई वाले मैसेज हैं तो वो भी कमेंट के द्वारा भेज सकते हैं। दोस्तों आप सभी का इतना सपोर्ट और प्यार पाकर हमें हमेशा प्रेरणा मिलती है हमेशा कुछ नया लिखने की इसके लिए आप सभी का बहुत धन्यवाद।