हेलो दोस्तों हम सभी जानते है कि एक जगह कोई भी इंसान हमेशा नहीं रह सकता है क्यूंकि परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है। सभी को एक स्थान छोड़कर दूसरे स्थान पर जाना होता है चाहे निर्जीव चीजें ही क्यों न हो। इसी तरह आप यदि स्कूल में है तो एक दिन आप स्कूल छोड़कर अलग-अलग कॉलेज या जॉब्स में जायेंगे और सारे दोस्त और टीचर से बिछड़ जायेंगे। इसी तरह एक दिन कॉलेज भी छोड़ना होता है और नौकरी में भी ट्रांसफर, प्रमोशन और रिटायरमेंट होते रहते है। ऐसे ही नए दोस्त मिलते रहते है पुराने बिछड़ते रहते है और जब विदाई का समय आता है तो सभी भावुक हो जाते है और माहौल बड़ा नाजुक हो जाता है। इसीलिए एक फेयरवेल पार्टी या विदाई पार्टी रखी जाती है। आज का आर्टिकल हमने फेयरवेल शायरी इन हिंदी के ऊपर रखा है आप इसमें विदाई समारोह की शायरी पढ़ेंगे।
Farewel shayari in hindi for job, school, college
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा
जो लम्हें हैं चलो हंस के बिता लें
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा
---
विदाई की घडी आयी है सबके आँखों में आँसू लाई है
आपके पूरे हो हर खाब दुआ ये सबके जुबान पर आई है
आपके पूरे हो हर खाब दुआ ये सबके जुबान पर आई है
---
कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते है
टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते है
मिलते तो है घड़ी भर के लिए
मगर सदा के लिए दिल में उतर जाते है
टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते है
मिलते तो है घड़ी भर के लिए
मगर सदा के लिए दिल में उतर जाते है
---
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ
---
दोस्तों के साथ बिताया हुआ है समय
बड़ा ही खुशनसीब होता है
तो कहते हैं कि दोस्त साथ हो तो
रोने में भी शान है
तो कहते हैं कि दोस्त साथ हो तो
रोने में भी शान है
दोस्त ना हो तो
महफिल भी शमशान है
सारा खेल दोस्ती है
वरना जनाजा और बारात एक समान है
---
जब वादा क्या है तो निभाएंगे
सूरज किरन बन कर छत पर आयेंगे
हम हैं जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फुलो सजायेंगे
सूरज किरन बन कर छत पर आयेंगे
हम हैं जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फुलो सजायेंगे
---
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा – अलविदा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा – अलविदा
---
आज आप हमसे तो जुदा हो जाओगे
दुआ करते है जहा भी जाओगे खुशियाँ पाओगे
दुआ करते है जहा भी जाओगे खुशियाँ पाओगे
Farewell shayari
हमें छोड़कर जहाँ भी जायेंगे
यकीन है खुशियाँ ही खुशियाँ पायेंगे
जी भरकर दिल की बात न हो पाई
एक मस्त अनोखी मुलाकात न हो पाई
यकीन है खुशियाँ ही खुशियाँ पायेंगे
जी भरकर दिल की बात न हो पाई
एक मस्त अनोखी मुलाकात न हो पाई
---
किसने कहा जुदाई होगी
ये बात किसी और ने फैलाई होगी
हम तो आपके दिल में रहेंगे आख़िर
हमारी दोस्ती में इतनी तो सच्चाई होगी
ये बात किसी और ने फैलाई होगी
हम तो आपके दिल में रहेंगे आख़िर
हमारी दोस्ती में इतनी तो सच्चाई होगी
---
चलते है फिर मिलेंगे ये कह कर
आप तो विदा हो गए, पर हम अकेले हो गए
आप तो विदा हो गए, पर हम अकेले हो गए
---
तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी
तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी
तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी
---
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए
चलो अपनी अपनी आंखें बंद कर ले क्या पता
ख़्वाबों में गुजरा हुआ कल मिल जाए
---
विदाई की घड़ी है, हर आंख नम पड़ी है
हर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना है
तहे दिल से हमारी
हर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना है
तहे दिल से हमारी
---
कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते है
पहले दिल से फिर जिंदगी से जुड़ जाते है
कहते हैं उस दौर को दोस्ती जिसमे
अनजाने ना जाने कब अपने बन जाते है
पहले दिल से फिर जिंदगी से जुड़ जाते है
कहते हैं उस दौर को दोस्ती जिसमे
अनजाने ना जाने कब अपने बन जाते है
---
जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया
जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया
और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो
खुद को मिटा कर हमें बना दिया
जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया
और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो
खुद को मिटा कर हमें बना दिया
Farewell shayari in hindi
आप जा रहे है इधर उदासी छाएगी
आप की याद खूब आएगी जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें
आप की याद खूब आएगी जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें
---
विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल
पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब
पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब
---
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा है
तेरे साथ गुजरा हर लम्हा याद आने लगा है
जब भी भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त
तू दिल के और भी करीब नज़र आने लगा है
तेरे साथ गुजरा हर लम्हा याद आने लगा है
जब भी भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त
तू दिल के और भी करीब नज़र आने लगा है
---
बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ था
बे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब था
विदा तो कर दूंगा आज आपको
लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा
बे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब था
विदा तो कर दूंगा आज आपको
लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा
---
दोस्ती तो आपसे एक बहाना था
आप के दिल मे एक छोटी सी जगह बनाना था
यह बात हम्हे आपसे पहले ही बताना था
आपकी ज़िन्दगी सौ गुलाब से सजाना था
---
---
ना जाने कुछ लोग कब अपने बन जाते है
यूं ही चलते फिरते दिल में बस जाते है
एक पल में ना जाने क्यों छोड़ कर चले जाते है
यूं ही चलते फिरते दिल में बस जाते है
एक पल में ना जाने क्यों छोड़ कर चले जाते है
---
श्रेय इनका बड़ा-कुछ जो हम कर सकेबेफिकर हो के अध्यन
गहन कर सके यूँ कदम दर कदम-मार्गदर्शन मिलामुश्किलें ढेर थी
पर सहन कर सके
---
बस रुँधे कंठ हैं यूँ विकल कर दिया
दिल हुआ तरबतर मन तरल कर दिया
आपकी ये जुदाई कठिन हो गई
इस विदाई ने हमको सजल कर दिया
दिल हुआ तरबतर मन तरल कर दिया
आपकी ये जुदाई कठिन हो गई
इस विदाई ने हमको सजल कर दिया
Alvida shayari for farewell
यादे संजोकर आँखें भीगोकर जा रहे हो यहाँ से विदा होकर
करते है प्रार्थना यहीं जहाँ भी जाओ सफलता ही पाओ
करते है प्रार्थना यहीं जहाँ भी जाओ सफलता ही पाओ
---
अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा
मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा
मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा
---
विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना
पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना की
पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना की
हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना
---
सुबह गमगीन होकर खबर लाई है
दिन भी बेचैन है धूप घबराई है
आपको हम बिदाई दे दे मगर
दिल धड़कने लगा आंख भर आई है
दिन भी बेचैन है धूप घबराई है
आपको हम बिदाई दे दे मगर
दिल धड़कने लगा आंख भर आई है
---
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ
शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये
शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये
कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत
---
भीगा भीगा सा क्यों है यह संमा
आज तो आसमान में बादल भी नहीं है
सुना है आज आपकी है विदाई
इसलिए सबकी आंखें भर आई
आज तो आसमान में बादल भी नहीं है
सुना है आज आपकी है विदाई
इसलिए सबकी आंखें भर आई
---
है विदाई की ये बेला लगा है आँसुओं का रेला
पर है खुशी साथ है आगे दुनिया बड़ी जहाँ मिलेगी
तुम्हे जीवन की नई सौगात
पर है खुशी साथ है आगे दुनिया बड़ी जहाँ मिलेगी
तुम्हे जीवन की नई सौगात
---
जिंदगी भर आपने अपना फर्ज निभाया
रोते हुये को हसना सिखाया
कमजोरों को लड़ना सिखाया
दर बदर भटकते लोगों के मार्ग पर दिया जलाया
पर आज आपके विदाई के दिन आपकी यादों ने हमे जरूर रुलाया
रोते हुये को हसना सिखाया
कमजोरों को लड़ना सिखाया
दर बदर भटकते लोगों के मार्ग पर दिया जलाया
पर आज आपके विदाई के दिन आपकी यादों ने हमे जरूर रुलाया
फेयरवेल शायरी इन हिंदी फॉर seniors
कॉलेज आने से पहले सोचा न था कि ऐसा होगा
घर से प्यारा एक और घर हो जायेगा
घर से दूर जाकर ये जाना कि घर तो कभी भूल नहीं पायंगे हम
पर कॉलेज की याद में सदा मुस्कराएंगे हम
घर से प्यारा एक और घर हो जायेगा
घर से दूर जाकर ये जाना कि घर तो कभी भूल नहीं पायंगे हम
पर कॉलेज की याद में सदा मुस्कराएंगे हम
---
मिट्टी से सोना बना दिया भाग्य में नहीं था वो भी दिला दिया
विदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी से
पर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया
विदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी से
पर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया
---
भले ही हम कितनी भी तरक्की कर लें
याद रहेंगे ये जिंदगी के पहले दोस्त और पहले साथी
याद रहेंगे ये जिंदगी के पहले दोस्त और पहले साथी
---
आपके साथ सब, प्रश्न हल हो गये
आप थे तो, हवा सारे छल हो गये
हम अकेले चले तो, बहुत खार थे
आपके साथ राहों में, गुल हो गये
आप थे तो, हवा सारे छल हो गये
हम अकेले चले तो, बहुत खार थे
आपके साथ राहों में, गुल हो गये
---
स्कूल में दोस्तों के साथ अपना ही मजा है
दोस्त का टिफ़िन उससे पहले खाने का
दोस्तों का लव लेटर पुरे क्लास में घुमा देने का
दोस्त के बाथरूम जाते ही वह आया नहीं सर
कह कर उसकी एब्सेंट लगवाने का
बस अपना ही मज़ा है
दोस्त का टिफ़िन उससे पहले खाने का
दोस्तों का लव लेटर पुरे क्लास में घुमा देने का
दोस्त के बाथरूम जाते ही वह आया नहीं सर
कह कर उसकी एब्सेंट लगवाने का
बस अपना ही मज़ा है
---
था आपका साथ तो बेहिचक चल पड़े हम
गिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आप
जिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े
गिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आप
जिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े
---
बहुत याद आएँगी ये बातें
किसी का मुसीबत में पड़ते ही
सब दोस्तों का एक साथ खड़े होना
और अड़ जाना और सबका मुसीबत से लड़ जाना
सब दोस्तों का एक साथ खड़े होना
और अड़ जाना और सबका मुसीबत से लड़ जाना
---
श्रेय इनका बड़ा कुछ जो हम कर सके
बेफिकर हो के अध्यन गहन कर सके
यूँ कदम दर कदम मार्गदर्शन मिला
मुश्किलें ढेर थीं पर सहन कर सके
श्रेय इनका बड़ा कुछ जो हम कर सके
बेफिकर हो के अध्यन गहन कर सके
यूँ कदम दर कदम मार्गदर्शन मिला
मुश्किलें ढेर थीं पर सहन कर सके
Farewell shayari for seniors in hindi
शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते है
खुद जहां हैं वहीँ पर रहते हैं पर
दूसरों को उनकी मंजिल पहुंचा देते है
खुद जहां हैं वहीँ पर रहते हैं पर
दूसरों को उनकी मंजिल पहुंचा देते है
---
विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज से
बस आंखों के सामने से जा रहे हो
दिल से कैसे निकल के जाओगे आप
बस आंखों के सामने से जा रहे हो
दिल से कैसे निकल के जाओगे आप
---
एक अच्छा अध्यापक जब जीवन के सबक सिखाता है
तब कोई भी उसे जीवन भर नहीं मिटा सकता
तब कोई भी उसे जीवन भर नहीं मिटा सकता
---
सिर्फ एक सफ़ाह पलट कर उसने बीती बातों की दुहाई दी है
फिर वहीं लौट के आ जाना यार ने कैसी रिहाई दी है
फिर वहीं लौट के आ जाना यार ने कैसी रिहाई दी है
---
जिंदगी जीने का सलीका आया है
चार कदम चले साथ तेरे तो जीने का हौसला आया
चार कदम चले साथ तेरे तो जीने का हौसला आया
---
आपका हर पल इंतजार करेंगे हम
आप कर दे इशारा तो, जन्नत भी छोड़ आएंगे हम
आपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर है
पर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें
आप कर दे इशारा तो, जन्नत भी छोड़ आएंगे हम
आपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर है
पर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें
---
जब जरुरत थी परिवार की, मिल गया
जब जरुरत पड़ी प्यार की , मिल गया
यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहां
जब जरुरत पड़ी यार की, मिल गया
जब जरुरत पड़ी प्यार की , मिल गया
यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहां
जब जरुरत पड़ी यार की, मिल गया
---
वफा की जंजीर से डर लग जाता है
कुछ अपनी तकदीर से डर लगत है
जो मुझे तुमसे जुदा करती है
हाथ की उस लकीर से दर लगता है
कुछ अपनी तकदीर से डर लगत है
जो मुझे तुमसे जुदा करती है
हाथ की उस लकीर से दर लगता है
Farewell shayari in hindi for students
लोग आते हैं- जाते हैं, हर जगह नई यादें बनाते है
आज आप भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जायेंगे
शुभकामनाएं हैं हमारी, न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी
आज आप भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जायेंगे
शुभकामनाएं हैं हमारी, न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी
---
आपके वास्ते कुछ भी कर जायेंगें
आप कर दें इशारा तो मर जायेंगें
आपकी हर खुशी हमको मंज़ूर है
पर विदा आपको हम ना कर पायेंगें
आप कर दें इशारा तो मर जायेंगें
आपकी हर खुशी हमको मंज़ूर है
पर विदा आपको हम ना कर पायेंगें
---
आपके जाने पर हर तरफ सन्नाटा छायेगा
आपको याद करके दिल भी उदास होगा
आपको हो न हो आपको याद करके
हमारा दिल जरूर उदास होगा
आपको याद करके दिल भी उदास होगा
आपको हो न हो आपको याद करके
हमारा दिल जरूर उदास होगा
---
विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगिन
लेकिन दुआ है रब से, आप यूं ही हंसते रहो
महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो
लेकिन दुआ है रब से, आप यूं ही हंसते रहो
महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो
---
आपकी विदाई की इस बेला मे
कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मै
फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ
आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात
कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मै
फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ
आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात
---
आप जैसा बड़प्पन-नहीं है कही
आप जैसा सरल मन-नहीं है कहीं
आपको हम विदा-आज कर दें मगर
सीनियर ऐसा सज़्ज़न-नहीं है कहीं
आप जैसा सरल मन-नहीं है कहीं
आपको हम विदा-आज कर दें मगर
सीनियर ऐसा सज़्ज़न-नहीं है कहीं
---
यादों के फ्रेम में आपकी तस्वीर सजायेंगे
आप तो जा रहे हैं पर हमें बहुत याद आएंगे
आप तो जा रहे हैं पर हमें बहुत याद आएंगे
---
काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते
कतरा कतरा वक्त गुजर जाएगा
रूह का दामं भी साथ छोड़ जाएगा
पल दो पल साथ गुजार लो आज यारों
कल का क्या भरोसा जाने कौन कहां चला जाएगा
कतरा कतरा वक्त गुजर जाएगा
रूह का दामं भी साथ छोड़ जाएगा
पल दो पल साथ गुजार लो आज यारों
कल का क्या भरोसा जाने कौन कहां चला जाएगा
विदाई मैसेज इन हिंदी
बहुत सीखा आपसे और नए-नए काम मिले
आपने हमेशा यही चाहा कि हमें नई पहचान मिले
सच कहूं, तो कुछ नहीं था मैं आपसे मिलने से पहले
निकले थे सफर पर एक ही और तज़ुर्बे तमाम मिले
आपने हमेशा यही चाहा कि हमें नई पहचान मिले
सच कहूं, तो कुछ नहीं था मैं आपसे मिलने से पहले
निकले थे सफर पर एक ही और तज़ुर्बे तमाम मिले
---
वक्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ
कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीँ खोते
जिन्हें याद करके मुस्कुरा दें ये आँखें
वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते
कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीँ खोते
जिन्हें याद करके मुस्कुरा दें ये आँखें
वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते
---
साथ गुजरे जो पल भुला न देना
साथ गुजरे जो पल भुला न देना
रुकना मत तुम तब तक
जब तक कुछ बनकर ज़माने को दिखा देना
साथ गुजरे जो पल भुला न देना
रुकना मत तुम तब तक
जब तक कुछ बनकर ज़माने को दिखा देना
---
आज मिलेंगे, कल मिलेंगे
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे
---
एक गुज़ारिश एक इल्तिजा
रुक जाओ ना------
रुक जाओ ना------
---
कोर पलकों की भीगी-आपके लिये
हो मोहब्बत सभी की-आपके लिये
आपकी शोहरतें-इत्र बनकर उड़े
हर ख़ुशी हो ज़मीं की-आपके लिये
हो मोहब्बत सभी की-आपके लिये
आपकी शोहरतें-इत्र बनकर उड़े
हर ख़ुशी हो ज़मीं की-आपके लिये
---
खूबियां हम में इतनी तो नहीं
कि तुम्हें कभी याद आएंगे
पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर
कि आप हमें कभी भूल नहीं पायेंगे
कि तुम्हें कभी याद आएंगे
पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर
कि आप हमें कभी भूल नहीं पायेंगे
---
भोर गमगीन होकर-खबर लाई है
दिन भी बेचैन है-धूप घबराई है
आपको हम-विदाई दे दे
मगर दिल सुबकने लगा-आंख भर आई है
दिन भी बेचैन है-धूप घबराई है
आपको हम-विदाई दे दे
मगर दिल सुबकने लगा-आंख भर आई है
फेयरवेल शायरी इन हिंदी फॉर friend
यदि आप इतने हिम्मत वाले है कि अलविदा कह सकें
तो आपका जीवन आपको एक नया हाय अवश्य कहेगी
तो आपका जीवन आपको एक नया हाय अवश्य कहेगी
---
हर फ़ूल बाग़ में लगाए नहीं जाते
हर लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जाते
कुछ तो पास होकर भी याद नहीं आते
और कुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते
हर लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जाते
कुछ तो पास होकर भी याद नहीं आते
और कुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते
---
आये खुशियों की बहार लेकर
जा रहे है आप हमें उदासी देकर
जा रहे है आप हमें उदासी देकर
---
दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझता
दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है
दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है
---
माना की ये दौर बदलते जायेंगे
आप जायेंगे तो कोई और आयेंगे
मगर आपकी कमी इस दिल में हमेशा रहेगी
सच कहते है हम आपको एक पल न भूल पायेंगे
आप जायेंगे तो कोई और आयेंगे
मगर आपकी कमी इस दिल में हमेशा रहेगी
सच कहते है हम आपको एक पल न भूल पायेंगे
---
चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ
हम आपकी याद कभी नहीं खोते
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते
हम आपकी याद कभी नहीं खोते
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते
---
इस विदाई समारोह पर कुछ नहीं कहेंगे
आप और हम फिर दुबारा मिलेंगे
आप और हम फिर दुबारा मिलेंगे
---
फिक्र करूं या जिक्र करूं
आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं
आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं
विदाई स्टेटस इन हिंदी
लोग आते है जाते है हर जगह नई यादें बनाते है
आज तुम भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे
आज तुम भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे
---
मेहनत की राह पर चलना सिखाते है
जूनून की आग में जलना सिखाते है
जिनको कितना सताले कभी नहीं रूठते
वो ही हम बच्चों को सफ़ल इंसान बनाते हैं
---
जूनून की आग में जलना सिखाते है
जिनको कितना सताले कभी नहीं रूठते
वो ही हम बच्चों को सफ़ल इंसान बनाते हैं
---
Program में Error जब आएगा तो कौन बतायेगा
आउटिंग के लिए हमें बाहर ले जाकर कौन हँसायेगा
आउटिंग के लिए हमें बाहर ले जाकर कौन हँसायेगा
---
विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगे
पर आशा है कि जहां भी जाओगे खुशियां ही पाओगे
पर आशा है कि जहां भी जाओगे खुशियां ही पाओगे
---
माना सख्त होते हैं और बहुत सताते है
पर जो वक्त सिखाता है वहीं बॉस सिखाते है
पर जो वक्त सिखाता है वहीं बॉस सिखाते है
---
कभी-कभी जिंदगी के कुछ पल कितने खास बन जाते है
कि वो हमसे हमेशा के लिए जुड़ जाते है
ना चाहते हुए भी वह हमसे दूर चले जाते है
सिर्फ कुछ यादें इस जहन में कुछ इस कदर समा जाती है
कि जिंदगी के हर मोड़ पर वो लम्हे याद आते है
कि वो हमसे हमेशा के लिए जुड़ जाते है
ना चाहते हुए भी वह हमसे दूर चले जाते है
सिर्फ कुछ यादें इस जहन में कुछ इस कदर समा जाती है
कि जिंदगी के हर मोड़ पर वो लम्हे याद आते है
---
आप इस जहां में जहाँ भी जाएँ
गुरुजनों और परिवान का मान बढ़ाएँ
गुरुजनों और परिवान का मान बढ़ाएँ
Farewell shayari in hindi for teachers
आप का साथ धूप में छांव है
आप का साथ समंदर में नाव है
आप का साथ अंधकार में प्रकाश है
कर रहे है आज आप को विदा
पर दिल में आपका ही नाम है
आप का साथ समंदर में नाव है
आप का साथ अंधकार में प्रकाश है
कर रहे है आज आप को विदा
पर दिल में आपका ही नाम है
---
आप हमें छोड़कर जा रहे है इतना जरूर याद रखियेगा
हमारी शुभकामनाएं आप हमेशा अपने साथ रखियेगा
हमारी शुभकामनाएं आप हमेशा अपने साथ रखियेगा
---
विदा कर रहे है और देते है ये शुभकामना
जीवन में ढेर सारे पैसे कमाना
फिर मुझसे जरूर मिलने आना
और बढियाँ सी पार्टी दे जाना
जीवन में ढेर सारे पैसे कमाना
फिर मुझसे जरूर मिलने आना
और बढियाँ सी पार्टी दे जाना
---
आप सभी सीनियर हमारे बड़े भाई की तरह है
सतायें भी है-रुलाये भी है
पर दुनिया से लड़ने की हिम्मत बढाये भी है
सतायें भी है-रुलाये भी है
पर दुनिया से लड़ने की हिम्मत बढाये भी है
---
तुझे चाहा तो बहुत पर इजहार ना कर सके
कट गई उम्र किसी से प्यार ना कर सके
तूने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी
ओंर हम थे कि तुझे इन्कार ना कर सके
कट गई उम्र किसी से प्यार ना कर सके
तूने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी
ओंर हम थे कि तुझे इन्कार ना कर सके
---
स्कूल के दोस्तों को हमेशा याद रखना
कोई मुश्किल आये तो इक बार जरूर बात करना
कोई मुश्किल आये तो इक बार जरूर बात करना
---
कभी नालायक हुआ करते थे-आज लायक बन गए
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए
---
कॉलेज छूट जाने के बाद कॉलेज के दिन और दोस्त
बहुत याद आते हैंकभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू भी आ जाते हैं
बहुत याद आते हैंकभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू भी आ जाते हैं
Farewell shayari hindi
ये एक पेड़ है आ इस से मिल के रो लें हम
यहाँ से तेरे मिरे रास्ते बदलते हैं
यहाँ से तेरे मिरे रास्ते बदलते हैं
---
गुजर जाते है खूबसूरत लम्हें-यूँ ही मुसाफिरों की तरह
यादे वहीं खड़ी रह जाती है-रुके रूस्तों की तरह
यादे वहीं खड़ी रह जाती है-रुके रूस्तों की तरह
---
सोच तो आपकी होगी-पर आवाज देंगे हम
सपना तो अपने देखा-पर उसे पूरा करेंगे हम
विदाई पर हमारीओर से-उपहार इतना है
इरादे आपके ही होंगे-पर उसे हकीकत में बदलेंगे हम
सपना तो अपने देखा-पर उसे पूरा करेंगे हम
विदाई पर हमारीओर से-उपहार इतना है
इरादे आपके ही होंगे-पर उसे हकीकत में बदलेंगे हम
---
बिछड़ना तो सबके नसीब में होता है
तो क्यों हम इसका इतना गम करें
पर जब हम एक-दुसरे को याद करें
तो खुदा से मिलने की फ़रियाद करें
तो क्यों हम इसका इतना गम करें
पर जब हम एक-दुसरे को याद करें
तो खुदा से मिलने की फ़रियाद करें
---
साथ-साथ जाते थे स्कूल लेकिन आज हम जुदा हो जायेंगे
रखना ख्याल अपना दोस्तों क्योंकि आज हम विदा हो जायेंगे
रखना ख्याल अपना दोस्तों क्योंकि आज हम विदा हो जायेंगे
---
मेहनत की राह पर चलना सिखाते है
जूनून की आग में जलना सिखाते है
जिनको कितना सताले कभी नहीं रूठते
वो ही हम बच्चों को सफ़ल इंसान बनाते हैं
जूनून की आग में जलना सिखाते है
जिनको कितना सताले कभी नहीं रूठते
वो ही हम बच्चों को सफ़ल इंसान बनाते हैं
---
आपके जाने से हर तरफ सन्नाटा छाएगा
आपको याद करके ये दिल भी उदास होगा
आपको हो न हो पर आपकी कमी का एहसास हमे जरूर होगा
आपको याद करके ये दिल भी उदास होगा
आपको हो न हो पर आपकी कमी का एहसास हमे जरूर होगा
Farewell shayari hindi
पढ़ाई भी की लड़ाई भी की और बहुत कुछ किया हमें सताने के लिए
पर अब थोड़ा ज्यादा मेहनत करना सफलता पाने के लिए
पर अब थोड़ा ज्यादा मेहनत करना सफलता पाने के लिए
---
इंसान के किस्मत में बिछड़ना लिखा है
बिछड़ने के बाद हर किसी को मिलना लिखा है
बिछड़ने के बाद हर किसी को मिलना लिखा है
---
शुभकामनाएं और आशीर्वाद यहीं है हमारी
दुनिया की हर ख़ुशी से भरी रहे झोली तुम्हारी
दुनिया की हर ख़ुशी से भरी रहे झोली तुम्हारी
---
आप हमसे दूर नहीं जा रहे है
आप हमारे दिल के पास आ रहे है
आप जहाँ में जहाँ भी रहे
मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे
आप हमारे दिल के पास आ रहे है
आप जहाँ में जहाँ भी रहे
मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे
---
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन
कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन
कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन
---
तेरी निगाहे पाक की लहरों में बह गए
कहना था अलविदा तेरे होकर रह गए
कहना था अलविदा तेरे होकर रह गए
---
कॉलेज एक परिवार होता है
जहाँ हर दिन रविवार होता है
हर दिल में प्यार होता है
पर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता है
जहाँ हर दिन रविवार होता है
हर दिल में प्यार होता है
पर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता है
---
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए साथ
जितना भी बिताया वो पल मिल जाए
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए साथ
जितना भी बिताया वो पल मिल जाए चलो
अपनी अपनी आंखें बंद कर ले क्या पता
ख़्वाबों में गुजरा हुआ कल मिल जाए
जितना भी बिताया वो पल मिल जाए
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए साथ
जितना भी बिताया वो पल मिल जाए चलो
अपनी अपनी आंखें बंद कर ले क्या पता
ख़्वाबों में गुजरा हुआ कल मिल जाए
Farewell status in hindi
आप तो जा रहे है पर ऑफिस में उदासी छाएगी
आप की याद बहुत आएगी आप जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें
आप की याद बहुत आएगी आप जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें
---
वक़्त-ए-रुख़्सत तिरी आँखों का वो झुक सा जाना
इक मुसाफ़िर के लिए ज़ाद-ए-सफ़र है ऐ दोस्त
इक मुसाफ़िर के लिए ज़ाद-ए-सफ़र है ऐ दोस्त
---
कहां से शुरू करें कुछ समझ नहीं आता है
आपकी विदाई के जिक्र से दिल भर आता है
आपकी जिंदादिली के किस्से इतने मशहूर हैं
कि सम्मान से हम सबका सर झुक जाता है
आपकी जिंदादिली के किस्से इतने मशहूर हैं
कि सम्मान से हम सबका सर झुक जाता है
---
सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है
यादों मुझे भी गम की परछाई मिलती है
जितनी भी दुआ है करते हैं किसी को पाने की
उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है
यादों मुझे भी गम की परछाई मिलती है
जितनी भी दुआ है करते हैं किसी को पाने की
उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है
---
ना जाने क्यूँ एक ऐसा अहसास है
दूर होकर भी आप हमारे साथ है
आपको शायद ना हो लेकिन तुम्हारी कसम
हमे आपका हर पल अहसास है
दूर होकर भी आप हमारे साथ है
आपको शायद ना हो लेकिन तुम्हारी कसम
हमे आपका हर पल अहसास है
---
देख जरा नाराज है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट आओ किसी बहाने से
तू लाख खफा सही पर एक बार तो देख
कोई टूट सा गया है तेरे दूर जाने से
हो सके तो लौट आओ किसी बहाने से
तू लाख खफा सही पर एक बार तो देख
कोई टूट सा गया है तेरे दूर जाने से
---
मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है
इसको ख़ुशी से निभाते रहो
कब किस्से दिल मिल जाये इसलिए
राहों में दोस्त बनाते रहो
इसको ख़ुशी से निभाते रहो
कब किस्से दिल मिल जाये इसलिए
राहों में दोस्त बनाते रहो
---
गुजरा वक्त दिल की बात सुनाएगा
कभी साथ थे हर पल याद आयेगा
गौर से पलटना ज़िन्दगी के पन्नों को
कभी न कभी तो हमारा नाम भी नज़र आएगा
कभी साथ थे हर पल याद आयेगा
गौर से पलटना ज़िन्दगी के पन्नों को
कभी न कभी तो हमारा नाम भी नज़र आएगा
Goodbye shayari | Bye shayari
मैं जानता हूँ मिरे बाद ख़ूब रोएगा
रवाना कर तो रहा है वो हँसते हँसते मुझे
रवाना कर तो रहा है वो हँसते हँसते मुझे
---
विदाई की घड़ी है आई, सबके आँखों में आँसू है लाई
आपकी पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर है आई
आपकी पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर है आई
---
गम ही मिले इतने जीवन में
की खुशियों को बुलाना भूल गये
हुआ तेरी जुदाई में ऐसा आलम
कि हम अपना ही ठिकाना भूल गये
की खुशियों को बुलाना भूल गये
हुआ तेरी जुदाई में ऐसा आलम
कि हम अपना ही ठिकाना भूल गये
---
यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई सी हो रही है
आज आपकी विदाई हम करते हैं
रब से पराथना पूरी हो जीवन की हर कामना
आज आपकी विदाई हम करते हैं
रब से पराथना पूरी हो जीवन की हर कामना
---
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है
दिन भी है बेचैन, साँसे थम आई है
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है
दिन भी है बेचैन, साँसे थम आई है
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है
---
आखिरी अलविदा कहते हैं हो सके तो स्वीकार कर लेना
जब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना
जब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना
---
जब विदाई की घड़ी आती है
दिल की मुश्किलें बढ़ जाती है
आप हमारे दिल के पास रहेंगे
हम आपको हमेशा याद रहेंगे
दिल की मुश्किलें बढ़ जाती है
आप हमारे दिल के पास रहेंगे
हम आपको हमेशा याद रहेंगे