LOVE SHAYARI HINDI FOR LOVERS, GF, BF | लव शायरी इन हिंदी

इस संसार में यदि जीवन जीने की कला है तो वो है "प्यार" चाहे कैसा भी प्यार हो, किसी से प्यार हो जैसे - माँ-बाप, भाई-बहिन, दोस्त और प्रेमियों का प्यार, पशु पक्षियों और प्रकृति से प्यार। इस प्रेम के बिना संसार की कल्पना एक मिथ्या है। आज कल के इस टाइम में जो प्यार चल रहा है उसमें प्यार के ज्ञान के आभाव में प्रेमी-प्रेमिका हो चाहे कोई भी रिश्ता हो सभी परेशान है कहीं टाइम पास चल रहा है तो कहीं धोखा, प्यार की असली परिभाषा तो कहीं खो गई है। फिर भी संसार में आज भी ऐसे सच्चे लोग है जिन्होंने प्यार के आसमान को अपने सच्चाई के खम्बों पर संभाल कर रखा है। दोस्तों आज के हमारे आर्टिकल में आपको लव शायरी इन हिंदी में पढ़ने को मिलेगी,love shayari 2023 in hindi आप इन हिंदी में लव शायरियों को पढ़ें और आनंद लें।

Love shayari image 
LOVE SHAYARI HINDI FOR LOVERS, GF, BF

Love shayari in hindi



एक बार करीब आकर तो देखो
तुम्हारी रूह में कुछ ऐसा समा जाएंगे
चलेगी धड़कन तुम्हारी जब जब
तब तब हम याद आएंगे


---


रखा करो नजदीकियां
जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं
फिर मत कहना चले भी गए
और बताया भी नहीं


---


Pyaar Ka Badla Kabhi Chuka Na Sakenge
Chaah K Bhi Aapko Bhula Na Sakenge
Aap Hi Ho Mere Labo Ki Hasi
Aap Se Bicchade To Kabhi Muskuraa Na Sakenge
Love wala shayari

Love shayari



कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है
कोई कहता है प्यार सजा बन जाता है
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से
तो प्यार जी जीने की वजह बन जाता है


---


जो कभी खत्म ना हो
ऐसी मोहब्ब्त हो तुम मेरी


---


उदास आपको देखने से पहले ये आँखें ना रहें
खफा हो आप हमसे तो हमारी साँसे ना रहें
अगर भूले से भी गम दिए हों हमने आपको
तो आपकी जिंदगी में हम क्या हमारी यादें भी ना रहें


---


Jab Dekhi Tumhari Muskurahat
Mere Dil Ko Mili Rahat
Sochten Hain, Kiya Yahi Hai Chahat
Haai, Yeh Kaisi Machi Hai Dil Mein Qayamat


---


मेरी मुहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम
तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मुहब्बत करते हैं हम


Love shayari in hindi text


मेरी आंखों से पूछ मोहब्ब्त में बेबसी का आलम
ये तेरे सिवा किसी और को देखती ही नहीं


---


कुछ रिश्तों को कभी भी नाम ना देना
इन्हें चलने दो ऐसे ही, इल्जाम ना देना
ऐसे ही रहने दो तुम, तिश्रीगी हर लफ्ज में
के अल्फाजों को मेरे अंजाम ना देना


---


Uski Chahat Ki Chandani Hogi
Khoob Surat Si Zindagi Hogi
Aik Ladki Bahoot Se Phool Liye
Dil Ki Dahlij Pr Khadi Hogi
Chahe Jitne Chirag Gull Kr Do
Es Nagar Main Toh Roshni Hogi


---


ख्वाहिश ए जिंदगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और जिंदगी कभी खत्म ना हो


---


कहां से लाऊं वो लब्ज़ जो
सिर्फ तुझे सुनाई दे
दुनिया देखे चांद को और मुझे
सिर्फ तू दिखाई दे


---


नशा था उनके प्यार का
जिसमें हम खो गए
उन्हें पता भी नहीं चला
कि कब हम उनके हो गए


---


Aap Se Milne Ki Chahat Hamesha Rahegi
Apko Bhoolkar Yeh Zindagi Na Rahegi
Apse Humari Dosti Tub Tak Rahegi
Jab Tak Ye Dunya Salamat Rahegi


---


इक झलक जो मुझे
आज तेरी मिल गयी
फिर से आज
जीने की वजह मिल गयी


---


ना रूठना तुम हमसे कभी
हमे तो मनाना भी नही आता
चाहत कितनी है तुम्हारे लिए दिल में
हमे तो यह बताना भी नही आता


---


तेरे रंग में ऐसे
रंगीन हो गए हैं हम
कि तेरे बिना जिंदगी के
रंग फीके लगने लगे


---


Aik Din Jab Meri Sans Band Ho Jayegi
Mat Sochna Ki Chahat Kam Ho Jayegi
Fark Sirf Itna Hoga
Aaj Hum Apko Yaad Karte Hain
Kal Meri Yaad Apko Rulaygi


---


वो जो लाखों में एक होता है ना
मेरे लिए वो अनमोल शख्स हो तुम


---


प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे
मगर जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले


---


इजहार ऐ मुहब्बत पे
अजब हाल है उनका
आखें तो रजामंद हैं
पर लब सोच रहे हैं


---


अगर तुम ना होते तो गजल कौन कहता
चेहरे को कमल कौन कहता
ये तो करिश्मा है मोहब्बत का
बरना पथर को ताजमहल कौन कहता
Love shayari for bf in hindi


---


थोड़ा मैं, थोड़ी तुम और थोड़ी सी मुहब्बत
बस इतना काफी है जीने के लिए


---


नजरों से दूर रहते हो और दिल पर कब्जा जमाए बैठे हो
मिलने तो कभी आते नही और ख्वाबों में समाए रहते हो


---


छुपाने लगा हूँ आजकल
कुछ राज अपने आप से
सुना है कुछ लोग मुझको
मुझसे ज्यादा जानने लगे हैं


---


लोग इश्क में जान देने की बात करते है
मगर देता कोई नही ,हम तो हथेली पर
जान लिए घूमते है कमबख्त कोई माँगता ही नही


---


नशा था उनके प्यार का जिसमें हम खो गए
उन्हें पता भी नहीं चला कि कब हम उनके हो गए


---


हर साँस में उनकी याद होती है
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है


---


किसी से प्यार करो
और तजुर्बा कर लो
ये रोग ऐसा है
जिसमें दवा नहीं लगती


---


सुन लो जो अगर तो एक बात कहूँ
तेरे दिल को मैं अपनी कायनात कहूँ
बसा कर तुझे अपनी जिस्मो जान में
मोहब्बत को मैं अपनी हयात कहू


---


तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है
कि दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहें


---


में तुम्हारे लिए क्या हूं मुझे पता नहीं
लेकिन मेरे लिए कमाल हो तुम
रातों की तन्हाईयो में भी जिसे सोच कर मुस्कुरा दू
वो खूबसूरत ख्याल हो तुम


---


वो पूछते हैं हमसे कि क्या हुआ है हमें
कैसे बताएं उन्हें कि उन्हीं से इश्क हुआ है


---


बड़ी गहराई से चाहा है तुझको
बड़ी दुवाओ से पाया है तुझको
तुझे भूलने की सोचु भी तो कैसे
किस्मत की लकीरो से चुराया है तुझको


---


अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई सुबह जुडी हो हसीन शाम के साथ


---


मुझसे ज्यादा तो मेरे लफ्ज तुम पर मरते है
जब भी निकलते हैं ज़िक्र तुम्हारा ही करते हैं


---


अपना ख्याल रखा करो
बेशक सांस तुम्हारी है
लेकिन जान तो हमारी है


---


तू मेरा सपना, मेरा अरमान है पर
शायद तू अपनी अहमियत से अनजान है
मुझसे कभी रूठ मत जाना आप
क्यूकी मेरी दुनिया आप के बिन सुनसान है


---


जो उम्र भर ना मिल सके
उसे उम्र भर चाहना इश्क है


---


जिस दिल में रहते हो वो दिल कभी
तोड़ मत देना बहुत यकीन है तुम
पर कभी अकेला छोड़ मत देना


---


काश हमारा भी कोई रश्के कमर होता
हम भी नजर मिलाते, हमें भी मजा आता
Shayri for love in hindi


---


भीगी मौसम की खुश्बू इन हवाओ मे हो
आपकी यादो का एहसास, इन फिज़ाओ मे हो
यूँ ही रहे सदा, आप के होंठो पर मुस्कान
इतना असर मेरी दुवाओ मे हो


---


Soch raha tha k jawab kya bheju
aap jaise dost ko toofa kya bheju
guldasta bhejna to bewakufi hogi
kyu k jo khud gulab hai use gulab kya bheju


---


मेरे लिए मोहब्बत के मायने बस इतने से हैं
की तुम खुश हो तो मैं भी खुश हूँ
Love sms in hindi


---


Mai tera ashiq hu parwana hu
Koi ishq puche to ishq ka pura jamana hu
Or tu kehti hai ki mai teri itni fikr na kiya kru
Are pagli khud ko kaise roku mai tera diwana hu
Love hindi quotes

---


किस तरह से हम आपको दुआ दे
जो आपके चहेरे पे मुस्कान खिला दे
सिर्फ एक ही दुआ है हमारी उस रब से
कि तारो की रौशनी से वो आपकी किस्मत चमका दे


---


मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नहीं


---


किन अल्फाजों में कहूं
कि मुझे तुम्हारी आदत हो गई है
ये खूबसूरत मोहब्बत तेरी
अब मेरी इबादत हो गई है


---


मुश्किल वक्त
दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर है
जो एक पल में
आपके चाहने वालों के चेहरे से
नकाब हटा देता है
प्यार शायरी 


---


खुदा की रहमत सारे संसार पर बरसे,
मेरे हिस्से की रहमत मेरे यार पर बरसे,
ए खुदा मुझे बना देना पानी,
अगर मेरा यार कभी प्यास से तरसे


---


तू मिले या ना मिले ये तो और बात है
मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो गलत बात है


---


तुम्हारे दिल में कैद है हमारी धड़कने
धड़कते रहना वरना मर जायेंगें हम


---


तुम्हें देखा तुम्हें चाहा तुम्हीं को दिल भी दे डाला
अब अरमान है इतना कि तुम मेरे सामने आओ
कुछ तुम कहो कुछ हम कहें इकरार हो जाए
मिट जाए सारी दूरियां और प्यार हो जाए


---


ज़िंदगी तेरी बाहों में गुजारने की चाहत है
तेरी यादें हाथों में थामने की चाहत है
तुम्हारे चेहरे के अलावा, ना कोई चेहरा है इन आँखों में
बस तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करने की चाहत है


---


तेरे दामन में आसरा मिला यही तो मेरा नसीब है
इस दिल ने तुझे चाहा तू ही तो मेरे दिल के करीब है


---


मैं तमाम दिन का थका हुआ
तू तमाम शब का जगा हुआ
ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर
तेरे साथ शाम गुज़ार लूँ


Romantic Love shayari in hindi



फिर एक जाम नजरों से पिला दे साकी
खाली तेरे दीदार का पैमाना हो गया है


---


मुझे नहीं किसी की ख्वाहिश
तुम्हारा एहसास ही सब कुछ है
तू ही है मेरे जीने की वजह
तू ही दिन रात और तू ही मेरा रब है


---


तेरे दिल से ज्यादा बड़ा मेरा कोई आशियाना नही
हर वक्त वही मिलूंगा दुसरा मेरा कोई ठिकाना नही


---


तुमसे ही लड़ते हैं और
तुम पर ही मरते हैं
तुम ही जिंदगी हो हमारी
क्योंकि तुम से ही हद से
ज्यादा प्यार करते हैं


---



याद आती है तो ज़रा खो जाते है
आंसू आँखों में उतर आये तो ज़रा रो लेते है
नींद तो नहीं आती आँखों में लेकिन
वो ख्वाबों में आएंगे यही सोच कर सो लेते है


---


मेरी धड़कन हो तुम, मेरी साँसे हो तुम
अगर जानना चाहते हो कि तुम क्या हो तो सुनलो
मेरी पहली ओर आखिरी मोहब्बत हो तुम


---


बहुत एतबार तुम पर है
वर्ना दिल जैसी चीज़ देता कौन है
Pyar shayari in hindi


---


सूख गए फूल पर बहार वही है
दूर रहते हैं पर प्यार वही है
जानते हैं हम मिल नही पा रहे हैं आप से
मगर इन आंखों में मोहब्बत का इंतजार वही है


Mohabbat ki shayari in hindi


पर सच कहूँ कभी कभी तो
कम्बख़्त बहुत याद आती हो तुम


---


आप जो आए तो इन होठों को मुस्कान मिली है
आप जो आए तो दिल को एक नई जान मिली है
मिली है हर खुशी बेपनाह और हमे एक नई पहचान मिली है


---


गुस्ताख़ी माफ करना साहब
तुम्हे भूल नहीं सकते और भुला दिया तो जी नहीं सकते


---


क्यूं इक पल भी तुम बिन रहा नही जाता
तुम्हारा एक दर्द भी मुझसे सहा नही जाता
क्यों इतना प्यार दिया तुमने
की तुम बिन मुझसे जिया नही जाता


---


राज वो सारा जानता था दिल के मेरे
फिर भी मुझे तन्हा छोड़ गया


---


अपनी मोहब्बत में, बना के प्यार का समा आपको चाहूँ में
आप ही तो हो हमारे सब कुछ
आपकी बाहों में आऊं ओर सिमट जाऊं में


---


सलीका पर्दे का जमाने ने अजीब रखा हैं
निगाहें कातिल हैं उन्हें ही खुला रखा हैं


---


तेरा मेरा रिश्ता इतना खास हो जाए
कि तू दूर रहकर भी मेरे पास हो जाए
मन से मन का तार जुड़े कुछ इस तरह
कि दर्द हमे हो और एहसास तुम्हे हो जाए


Love sad shayri in hindi



सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे
रोना भी होगा और आँसू भी छुपाने होंगे


---


मेरा आज और कल तुम हो
मेरी हाथों की मेहन्दी और लकीरे तुम हो
हर पल बस तुम्हारा ही रहता है ख्याल हमको
कुछ इतना दिल के करीब तुम हो


---


करनी है खुदा से दुआ तेरे सिवा कुछ ना मिले
तू मिले तो मिले जिंदगी वरना कुछ ना मिले


---


हद से ज्यादा करीब आने को जी करता है
तेरे होठों को मेरे होठों से छू जाने को जी करता है
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन तुम्हे अपना बनाने को जी करता है


---


रात का अँधेरा सुबह में बदल गया
तेरा ख्वाब ख्यालो में बदल गया
अब तो याद करले
तुझ बिन एक पल मेरा सदियो में बदल गया


Love shayri



हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं
बस, एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई


---



यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतजार करते हैं
ये वो गुनाह है जो हम हर बार करते हैं
जलाकर हसरत की राह पर चिराग
हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतजार करते हैं


---


मुझे नहीं खबर कि तुम्हारी
जिंदगी में वो कौनसा पल है
जो सिर्फ मेरे लिए हो
पर मेरी जिंदगी का हर इक पल
सिर्फ तुम्हारे लिए है


Best love shayari in hindi



तुझे क्या पता तेरे इन्तजार में हमने कैसे वक़्त गुजारा है
एक बार नहीं हजारों बार तेरी तस्वीर को निहारा है


---


उस रब से आपकी खुशियाँ मांगते है
इन दुआओ में आपकी हँसी मांगते है
फिर सोचते है आपसे क्या मांगे
चलो आपसे जीवन भर की मोहब्बत मांगते है


---



हुनर बताते अगर उसके ऐब को हम भी
तो दोस्तों में हमें भी शुमार कर लेता


---


मेरी हर सांस में तू है
मेरी हर खुशी में तू है
तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं
क्योंकि मेरे पूरी जिंदगी ही तू है


---



रुक गया है ये सफ़र न जाने क्यों तुम पर
वरना पहले भी हुई है मुलाक़ात कई लोगों से


मेरे दिल ने जब भी कोई दुआ मांगी है
उस हर दुआ मे बस तेरी ही वफ़ा मांगी है
जिस प्यार को देख कर, जलते हैं ये दुनियां वाले
तेरे से मुहब्बत करने की, बस वो एक अदा मांगी है


---


मेरी हर खुशी हर बात तेरी है
मेरी सांसों में बसी वो महक तेरी है
एक पल भी नही रह सकते बिन तेरे
धड़कनों से निकलती हर आवाज़ तेरी है


---


कभी हंसा देते हो, कभी रुला देते हो
कभी कभी नींद से जगा देते हो
मगर जब भी दिल से याद करते हो
कसम से ज़िंदगी का एक पल बढ़ा देते हो


---


काश इक दिन ऐसा भी आए
हम तेरी बाहों में समा जाएं
सिर्फ हम हों और तुम हो
और वक़्त ही ठहर जाए


---


प्रेम में जबरदस्ती नही
जबरदस्त होना चाहिए


लव की शायरी 


एक अधूरे ख़्वाब की, पूरी रात हो तुम
मेरे पास ना सही पर जिंदगी जीने का
एहसास हो तुम


Shayri in hindi for love


दिल की तमन्ना इतनी है
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो
मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ
बस तू मेरे करीब हो


---


मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया
नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया
और किसी चीज की तमन्ना क्यूं करूं
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया


---


वो आज गुमसुम सी जो बैठीं हैं
या तो हमारी बात दिल पर लगी है
या हमारी बातो से दिल लगा बैठी है


---


मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है
दर्द की राहत तुम्हीं से मिलती है
रूठना मत कभी हमसे क्योंकि
मुझे जीने की राहत तुम्हीं से मिलती है


---


Teरी आँखों में कुछ ऐसा नशा है
तुम दिल में , दिल आंखों में बसा है


---


कितना प्यार है तुमसे ये जान लो
जिंदगी हो मेरी बस बात मान लो
तुम्हे देने को मेरे पास कुछ भी नहीं
बस एक जान है जब चाहे मांग लो


True love shayari in hindi


ज़रा छू लु उनको कि मुझको यकीं आ जाए
लोग कहते है मुझे साये से मोहब्बत है


---


नीद से क्या शिकवा
जो आती नहीं रात भर
कसूर तो उस चेहरे का है
जो सोने नही देता


---


दूरियों का ग़म नहीं अगर फ़ासले दिल में न हो
नज़दीकियां बेकार हे अगर जगह दिल में ना हो


---


जिंदगी के हर मोड़ पे मेरा साथ देना
चाहे दूर रहो मगर हमेशा दिल के पास रहना


Sad love shayri in hindi


वफ़ा का नाम सुना था पुराने लोगो से
हमारे वक़्त में ये हादसे हुआ नहीं करते


---


दिल धड़कने की वजह तुम हो
सांसे चलने की वजह तुम हो
इस दिल को कभी धोखा मत देना
इस दिल की पहली और
आख़िरी मोहब्बत सिर्फ तुम हो


Love shayari for gf in hindi



बात चली तेरी आँखों से, जा पहुंची पैमाने तक
खींच रही है तेरी उल्फत, आज मुझे मैखाने तक


लव शायरी फॉर वाइफ 



परछाई बन कर जिंदगी भर
तेरे साथ चलने का इरादा है
तोड़ कर दुनिया की सारी रस्में और कसमें
तेरे साथ जीने का वादा है


---


आपकी इस दिल्लगी में हम अपना दिल खो बैठे
कल तक उस खुदा के थे आज आपके हो बैठे
इश्क सुना तो था अपना दीवाना बना लेता है
लेकिन आज खुद करके हम भी अपना होश खो बैठे


---


रब करे जिंदगी में ऐसा मुकाम आए
मेरी रूह और जान आपके काम आए
हर दुआ में बस यही मांगते हैं रब से कि
अगले जन्म में भी तेरे नाम के साथ मेरा नाम आए


लव  sms in हिंदी for GF 


थौडी़ दीवानगी मै लाऊगा,थौडी़ वफा तुम ले आना
साझे में कर लेंगे फिर से कारोबार मोहब्बत का


---


कह दो अपनी यादों से की
हमे यूं ना तड़फाया करे
हमेशा चली आती है अकेले ही
कभी तुम्हे भी तो साथ लाया करे


First love shayari in hindi


तेरी ज़ुल्फ़ क्या संवारी
मेरी किस्मत निखर गयी
उलझने तमाम मेरी
दो लट में संवर गयी


---


आप दूर हो लेकिन दिल में यह अहसास होता है
कोई खास है जो हर वक्त हमारे दिल के पास रहता है
वैसे तो करते हैं याद हम सबको
लेकिन आपकी याद का एहसास हमेशा खास होता है


---


नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे
बदल जाये तो बदले ये ज़माना
हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे


---


सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नही
दूर है वो मुझसे पर खफा नही
आज भी प्यार करता है वो मुझसे
थोड़ा जिद्दी है पर बेवफ़ा नही


---


ये दिल न जाने क्या कर बैठा
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा
इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता
और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा


---


दिन में एक बार उस इंसान से
जरूर बात करो
जो तुमसे बात करने के लिए
पूरा दिन इंतजार करता है


---


वादा करते हैं आपसे हमेशा दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी आपको नहीं सताएंगे
जरूरत कभी पड़े तो दिल से पुकार लेना
किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आएंगे


---


कैसे छोड़ दूं आखिर तुझसे मोहब्बत करना
तू किस्मत में ना सही दिल में तो है


---



इश्क की बेमिसाल मूरत हो आप
मेरी ज़िंदगी की एक ज़रूरत हो आप
फूल तो बहोत प्यारे होते ही हे
पर फूलो से भी बहोत खूबसूरत हो आप


---


जो आसानी से मिले वो है धोखा
जो मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त
जो दिल से मिले वो है प्यार
और जो नसीब से मिले वो हैं आप


---


तू चाँद मैं सितारा होता
आसमान में एक आशिया हमारा होता
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता


---


कभी कभी गुस्सा मुस्कुराहट से भी स्पेशल होता है
स्माइल तो सबके लिए होती है मगर
गुस्सा सिर्फ उनके लिए होता है जिसे
हम हद से ज्यादा प्यार करते हैं


---


पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है
वो अपना हो न हो
दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है


---


मोहब्बत तो हम एक तरफा
भी कर लेंगे लेकिन
झगड़ा करने के लिए तो तुम्हारी
जरूरत पड़ेगी


---


लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये


Love feeling shayari in hindi


कभी सोचा ना था कि किसी से
इतना प्यार हो जाएगा
कि उससे बात किए बिन
एक दिन भी रहना मुश्किल हो जाएगा


---


दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे
मोहब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे
Love story shayari in hindi


---


कभी ये मत सोचना कि
याद नही करते हम
रात की आखिरी और
सुबह की पहली सोच हो तुम


---


मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो


---


ख्वाहिश इतनी है बस कि
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो
वक्त अच्छा हो या बुरा
बस तू मेरे करीब हो


---


आसमान में कितने तारे, पर चांद जैसा कोई नहीं
इस धरती पर कितने चेहरे, पर आप जैसा कोई नही


---


तुम्हारी हंसी कभी कम ना हो
ये आँखे कभी नम ना हों
तुमको मिले जिन्दगी की हर खुशी
भले उस खुशी में शामिल हम ना हों


---


सिर्फ हाथ पकड़ना ही काफी नहीं 
उस हाथ को हमेशा थामे रखना ही 
जिम्मेदारी और प्रेम कहलाता हैं


---


वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे
दुनिया में हम खुशनसीब होंगे
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे


---


जिंदगी में कोई किसी का खास नहीं होता
लोग तब याद करते हैं जब टाइम पास नहीं होता


---


मायूस होना एक गुनाह होता है
मिलता वही है जो किस्मत में लिखा होता है
हर चीज मिले हमे, ये जरूरी तो नहीं
कुछ चीजों के इंतजार में भी मजा होता है


---


करते हो जब तुम बात सबसे मुझको छोड़कर 
चलती हैं दिल पर छुड़ियाँ रुक-रूककर


---


लिखूँ तो प्यार हो तुम
सोचूँ तो इश्क़ हो तुम
और चाहूँ तो मोहब्बत हो तुम
अब चाहे लिखूँ, सोचूँ या चाहूँ
मेरे हर कदम पर हमसफर हो तुम


---


बहुत दर्द देती हैं यह मोहब्बत
ये खुदा फिर भी नहीं छूटती हैं उसकी आदत


Pyar shayari hindi



कर सितम जितने भी मगर
इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी
अधूरी ख्वाहिश तो बहुत सी है मगर
आखिरी ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी


---


तेरे प्यार का कितना खुशनुमा एहसास हैं 
दूर हैं तू मुझसे फिर भी लगता हैं की यही कहीं पास हैं


---


यूं न लगाया करो ख्वाबों में मुझे, सीने से
दिन भर मिलने की चाहत सी लगी रहती है


---


इस ज़माने में हजारो महफिले सजी हैं और लाखो मेले लगे हैं
लेकिन जहाँ तू नहीं वहाँ हम बिलकुल अकेले होते हैं


---


न कभी बदले ये लम्हा
न बदले ये ख्वाहिश हमारी
हम दोनो ऐसे ही रहे एक दूसरे के
जैसे तुम चाहत और मैं ज़िंदगी तुम्हारी


---


तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है


---


इश्क़ बिना ज़िंदगी फिजूल है
लेकिन इश्क़ के भी अपने उसूल हैं
कहते हैं इश्क़ में है बहुत उल्फते
जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है


Romantic love shayari in hindi


हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे


---


कितना भी मिलो मन नही भरता
मंदिर में मिलने वाले प्रसाद की तरह लगते हो तुम


---


कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है


---


बहुत खूबसूरत है तेरे साथ ज़िंदगी का सफर
तुम वहां से याद करते हो तो हम यहां से मुस्कुराते हैं
Bahut khubsurat hai tere sath zindagi ka safar
Tum vaha se yaad karte ho to hum yahan se muskurate hai 
Husband wife love shayari padhe yaha


---


मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए
मेरा हाथ तन्हा है तेरा हाथ चाहिए
हसरत-ए-ज़िन्दगी को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरा ही बस साथ चाहिए


---


छू जाते हो कितनी दफा तुम ख़्वाब बनकर
कौन कहता है दूर रहकर मुलाकातें नही होती


---


जिनका मिलना मुकद्दर में लिखा नहीं होता
उनसे मोहब्बत कसम से बा-कमाल होती है


---


ज़िंदगी तेरी हसरतों से खफा कैसे हो
तुझे भूल जाने की खता कैसे हो
रूह बनकर समा गए हो हम में
तो रूह फिर जिस्म से जुदा कैसे हो


---


हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है
कभी सुबह कभी शाम याद आता है
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है


Hindi shayri for love


बेइंतहां इश्क़ ने बेपनाह रुलाया है
तब जाकर आँखों ने ये नूर पाया है


---


ये झूठ है की मोहब्बत किसी का दिल तोड़ती है
लोग खुद ही टूट जाते हैं मोहब्बत करते करते


---


मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है
दिल की कलम से लिखी ये दास्तां ही काफी है
तीर-ए-तलवार की तुझे क्या जरूरत
कत्ल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है


---


किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही होती
किसी के दूर रहने पर उसको पल पल याद करना भी मोहब्बत होती है


Best shayri for love



प्यार का पता नही ज़िंदगी हो तुम
जान का पता नही दिल की धड़कन हो तुम


---


ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है
कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती
किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते है


Shayri for love in hindi


नशा था तेरे प्यार का जिसमे
हम खो गए, हमें भी नही
पता चला कब हम तेरे हो गए


---


मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा
किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे जो मौत तक वफा करे


लव शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड 


आ जाओ किसी रोज तुम्हारी रूह में उतर जाऊं
साथ रहूं मै तुम्हारे ना किसी और को नजर आऊं
चाहकर भी मुझे छू ना सके कोई इस तरह
तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊं


---


Ishq Ho Raha Hai Tumse Kya Kiya Jai
Roke Apne Aapko Ya Hone Diya Jai
Love msg in hindi

---


मत पूछ की कितनी मोहब्ब्त है
तुमसे ये बेखबर
बारिश की बूंदे भी तुझे छू लें
तो हम बादलों से जलने लगते हैं


---


हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर
सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है


---


न जिद है न कोई गुरुर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरुर है हमे
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने
सजा जो भी हो मंजूर है हमे


---


दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था


---


दिल मे छिपी यादों से सवारूँ तुझे
तू देखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है
सो भी जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तूझे


---


शान से हम तेरे दिल में रहेंगे
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे
देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी
इस कदर बे-पनाह तुझे प्यार करेंगे


---


एक नाम, एक जिक्र, एक तुम और
एक तुम्हारी फिक्र बस यही है
छोटी सी जिन्दगी मेरी


New love shayari in hindi


आखिर क्यों मुझे तुम इतना दर्द देते हो
जब भी मन में आये क्यों रुला देते हो
निगाहें बेरुखी हैं और तीखे हैं लफ्ज
ये कैसी मुहब्बत है जो तुम मुझसे करती हो


---


रही इंतजार में आंखे और हम खड़े रहे बरसों वहीं
न इंतजार खत्म हुआ न चाहत कम हुई


---


खुशबू कैसे ना आये मेरी बातों से यारों
मैंने बरसों से एक ही फूल से मुहब्बत की है
Khushboo kaise na aaye meri baaton se yaaro
Maine barson se ek hi phool se mohabbat ki hai I love u shayari


---


मेरी आंखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतजार है


---


तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने
हमें इश्क का शौक है आवारगी का नहीं


2 line love shayari


रिश्तों को बस इस तरह से बचा लिया करो
कभी मान जाया करो तो कभी मना लिया करो


---


उदास नहीं होना क्यूंकि मैं साथ हूँ
सामने ना सही पर आसपास हूँ
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ


---


तुम्हारा इश्क़ मेरे लिए हवा जैसा है
जरा सा कम हो तो सांसे रुकने लगती हैं


---


जब खामोश आँखों से बात होती है
ऐसे ही मुहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं
पता नहीं कब दिन और कब रात होती है


---


हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का


---



फूल खिलते हैं बहारों का समां होता है
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है
दिल की बातों को होंठों से नहीं कहते
ये फ़साना तो निगाहों से बयां होता है


---


वो लम्हा बना दो मुझे
जो गुजर कर भी-तुम्हारे साथ रहे


---


सस्ता ना समझ ये इश्क का सौदा
तेरी हंसी के बदले पूरी जिंदगी दे रहा हूँ


Love romantic shayri in hindi


छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे


---


जिंदगी का हर वो रंग दिलकश लगता है
जो आपके प्यार में हम पर चढ़ता है


---


ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत
सब फ़रेब के आईने हैं
हाथों में तेरा हाथ होने से ही
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं


---


एहसास के दामन में आंसू गिराकर तो देखो
प्यार कितना है आजमा के तो देखो
तुम्हें भूलकर क्या होगी दिल की हालत
किसी आईने पे पत्थर गिरा कर देखो


---


मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ


---


ये आखें हैं जो तुम्हारी किसी गलज की तरह खूबसूरत हैं
कोई पढ़ ले इन्हें अगर इक दफा तो शायर हो जाये

Previous Post Next Post