दोस्तों ये दुनिया का सबसे बड़ा सच है कि इस दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा माँ है और माँ से बढ़कर कोई सहनशील नहीं होता और न किसी और में अपने बच्चे को पालने की क्षमता होती है। माँ की नजरों में लड़की और लड़का दोनों एक समान होते है वह अपने किसी भी बच्चे से कोई भेदभाव नहीं करती है। घर में गरीबी है तो माँ भूँखी सो जाती है लेकिन अपने बच्चों को कभी भूंखा नहीं सोने देती है। दोस्तों मैं एक नादान इंसान हूँ जो माँ के ऊपर लिखने की कोशिश कर रहा हूँ असल में इस दुनियाँ में माँ की महिमा इतनी है कि कोई भी व्यक्ति उसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता है। दोस्तों आज के इस लेख में हमने माँ बेटा शायरी का संकलन किया है आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करें।
Maa beta quotes
7 बजे उठाने को कहो तो 6 बजे उठा के कहती
है बेटा 8बज गये
---
आँखे खोलू तोह चेहरा माँ का हो,आँखे बंद हो
तो सपना माँ का हो,में मर भी जाऊ तोह कोई गम
नहीं बस कफ़न मिले तोह दुपट्टा मेरी माँ का हो
तो सपना माँ का हो,में मर भी जाऊ तोह कोई गम
नहीं बस कफ़न मिले तोह दुपट्टा मेरी माँ का हो
---
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती
---
धूप मैं बाप और चूल्हे पर माँ जलती है
तब जाकर औलाद palti है
तब जाकर औलाद palti है
---
वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है
Hindi quotes maa beta
मेरी आँखों से पढ़कर वो मुझे जान लेती है
इक माँ ही तो हैं जो मुझसे पहले मुझे
पहचान लेती है
इक माँ ही तो हैं जो मुझसे पहले मुझे
पहचान लेती है
---
तुझ में ही पूरा जीवन समाया है तेरे
उपकार है हम पर कुछ इस कदर
की तूने माँ का दर्जा पाया है
उपकार है हम पर कुछ इस कदर
की तूने माँ का दर्जा पाया है
---
यु तो ज्यादा पड़ी लिखी नहीं है मेरी माँ मगर फिर
भी वो मेरा चेहरा पढ़ लेती है जमाना बहुत कोशिश
करता है मुझे गिराने की मगर गिरने से पहले ही
मेरी माँ मुझे पकड़ लेती है
भी वो मेरा चेहरा पढ़ लेती है जमाना बहुत कोशिश
करता है मुझे गिराने की मगर गिरने से पहले ही
मेरी माँ मुझे पकड़ लेती है
---
जब-जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम
कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम
---
माँ कहती है मुझे आज भूख नहीं है ये आखिरी रोटी
भी तुम खा लो ये सिर्फ दुनिया में माँ कहती है
भी तुम खा लो ये सिर्फ दुनिया में माँ कहती है
Maa beta love shayari
माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देगी खुद
रोयेगी मगर तुमको हंसा देसी, कभी भूल
कर भी माँ को ना रुलाना एक छोटी सी
गलती पूरा अर्श हिला देगी
रोयेगी मगर तुमको हंसा देसी, कभी भूल
कर भी माँ को ना रुलाना एक छोटी सी
गलती पूरा अर्श हिला देगी
---
माँ कहती है मुझे आज भूख नहीं है ये आखिरी रोटी
भी तुम खा लो ये सिर्फ दुनिया में माँ कहती है
भी तुम खा लो ये सिर्फ दुनिया में माँ कहती है
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ
---
किसी ने भगवन को माना तो किसी ने
अल्लाह लिखा मैने कलम उठाई अदब
से और सबसे पहले माँ लिखा
अल्लाह लिखा मैने कलम उठाई अदब
से और सबसे पहले माँ लिखा
---
किसी भी मुश्किल का अब किसी को
हल नहीं मिलता शायद अब घर से कोई
माँ के पैर छूकर नहीं निकलता
हल नहीं मिलता शायद अब घर से कोई
माँ के पैर छूकर नहीं निकलता
Quotes on maa beta hindi
लोगों ने अक्सर मुझ से पूछा की भाई तुमने
जन्नत देखी है क्या मेने भी मुस्कुरा कर जबाब
दिया की कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है
जन्नत देखी है क्या मेने भी मुस्कुरा कर जबाब
दिया की कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है
---
पहली मोहब्बत की बात भले ही करता हो जमाना ,
मगर पहला प्यार तो माँ से ही शुरू होता हैं
मगर पहला प्यार तो माँ से ही शुरू होता हैं
---
माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना तो उसका
उसूल है दुनिया की मुहब्बत फज़ूल है माँ की
हर दुआ क़ुबूल है, माँ का नाराज़ करना, माँ
के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है
उसूल है दुनिया की मुहब्बत फज़ूल है माँ की
हर दुआ क़ुबूल है, माँ का नाराज़ करना, माँ
के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है
---
दम तोड़ देती है माँ – बाप की ममता जब
बच्चे कहते हैं की तुमने किया हमारे लिए
बच्चे कहते हैं की तुमने किया हमारे लिए
---
लोग चले है जन्नत को पाने अरे उन
बेख़बरों को बता दो की माँ घर पर ही है
बेख़बरों को बता दो की माँ घर पर ही है
Maa beta quotes hindi
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ
---
माँ बिना ज़िन्दगी वीरान होती है तनहा सफर
में हर राह सुनसान होती है ज़िन्दगी में माँ का
होना ज़रूरी है माँ की दुआओ से ही हर
मुश्किल आसान होती है
में हर राह सुनसान होती है ज़िन्दगी में माँ का
होना ज़रूरी है माँ की दुआओ से ही हर
मुश्किल आसान होती है
---
रब से करू दुआ बार-बार हर जन्म मिले
मुझे माँ का प्यार खुदा कबूल करे मेरी मन्नत
फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत
मुझे माँ का प्यार खुदा कबूल करे मेरी मन्नत
फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत
---
अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है
माँ की बस यही परिभाषा है।
माँ की बस यही परिभाषा है।
---
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है
Beta maa quotes
उसको जब भी देखता हूँ मेरी मन्नत पूरी हो जाती है
उसमे, उससे, उसपर, ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है
उसमे, उससे, उसपर, ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है
---
उसे है ईश्वर ने बनाया कुछ इस तरह कि
अपने दिल में किसी को भी दे दे वह जगह
बस थोड़ा सम्मान और आदर है मांगती
मेरी मां है सब कुछ जानती
अपने दिल में किसी को भी दे दे वह जगह
बस थोड़ा सम्मान और आदर है मांगती
मेरी मां है सब कुछ जानती
---
कोई दुआ असर नहीं करती जब तक वो हम
पर नज़र नहीं रखती हम उसकी खबर रखे या
ना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती, मेरी माँ
पर नज़र नहीं रखती हम उसकी खबर रखे या
ना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती, मेरी माँ
---
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है
---
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।
Maa beta sad shayari in hindi
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा
---
एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा
दर्द हमें पैदा करते वक़्त सेहती है तभी तो
हर बच्चे के दिल में उसकी माँ ही रहती है
मेरी जान मेरी माँ
दर्द हमें पैदा करते वक़्त सेहती है तभी तो
हर बच्चे के दिल में उसकी माँ ही रहती है
मेरी जान मेरी माँ
इस दुनिया में जितने रिश्ते , सारे झूठ बेरूप ,
एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा ,
माँ हैं सब का रूप
---
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है
---
अपने माँ बाप की गुलामी करने वाला इंसान
दुनिया का सबसे बड़ा बादशाह होता है
दुनिया का सबसे बड़ा बादशाह होता है
Maa beta quotes status in hindi
प्रेम से जो देती है वो बहन है,
लड़ झगड़ के जो देता है।
वो भाई है पूछ कर जो देता है वो पिता है,
बिना मांगे जो सब कुछ दे दे वो माँ है।
लड़ झगड़ के जो देता है।
वो भाई है पूछ कर जो देता है वो पिता है,
बिना मांगे जो सब कुछ दे दे वो माँ है।
---
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये
---
इश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए
उन्होंने माँ को बनाया
उन्होंने माँ को बनाया
---
एक हस्ती है जो जान है मेरी जो जान से भी बढ़
कर शान हे मेरी रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे
क्यूँ की वो और कोई नही माँ है मेरी
कर शान हे मेरी रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे
क्यूँ की वो और कोई नही माँ है मेरी
---
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते है,
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है
Maa beta shayari
बद्दुआ संतान को इक माँ कभी देती नहीं,
धूप से छाले मिले जो छाँव बैठी है सहेज
धूप से छाले मिले जो छाँव बैठी है सहेज
---
मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है,
लेकिन मुझे इतना यकीन हे की,,
वो भी मेरी माँ की तरह होगा।
लेकिन मुझे इतना यकीन हे की,,
वो भी मेरी माँ की तरह होगा।
ज़िन्दगी की हर ख़ुशी मिल जाती है जो
चाहो वो मंज़िल मिल जाती है यु तो मिल
जाता है ज़िन्दगी में सब कुछ पर माँ से
बड़ी प्रेमिका नहीं मिल पति इस दुनिया में
चाहो वो मंज़िल मिल जाती है यु तो मिल
जाता है ज़िन्दगी में सब कुछ पर माँ से
बड़ी प्रेमिका नहीं मिल पति इस दुनिया में
---
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो,
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो,
मैं मर भी जाऊँ तो भी कोई गम नहीं,
लेकिन कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो,
मैं मर भी जाऊँ तो भी कोई गम नहीं,
लेकिन कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो
Best shayari quotes on maa beta
जब जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम
कलम भी अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम
कलम भी अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम
---
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है…
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है
---
मेरे रोने से जिसे ज्यादा तकलीफ होती है
वो कोई और नहीं है मेरी माँ है
वो कोई और नहीं है मेरी माँ है
---
कल अपने-आप को देखा था माँ की आँखों में
ये आईना हमें बूढ़ा नहीं बताता है
---
कल अपने-आप को देखा था माँ की आँखों में
ये आईना हमें बूढ़ा नहीं बताता है
---
जन्नत का एक टुकड़ा ज़मीन पर भी है ,
जो मेरी माँ के कदमो में है
जो मेरी माँ के कदमो में है
---
माँ नहीं सोई…
एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई ‘ताबिश’
मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है
एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई ‘ताबिश’
मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है
Maa beta love quotes
एक माँ अपने 10 बच्चो की देख भल कर सकती है
लेकिन कभी कभी 10 बच्चे एक माँ की देख भल
नहीं करते है।
लेकिन कभी कभी 10 बच्चे एक माँ की देख भल
नहीं करते है।
---
चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है
चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है
---
माँ तो माँ होती है उन्हें पता चल ही जाता है
के आँखे रोने से लाल है या सोने से
के आँखे रोने से लाल है या सोने से
---
मां की दुआएं साथ चलती हैं…
मुझे मालूम है मां की दुआएं साथ चलती हैं,
सफ़र की मुश्किलों को हाथ मलते मैंने देखा है
मुझे मालूम है मां की दुआएं साथ चलती हैं,
सफ़र की मुश्किलों को हाथ मलते मैंने देखा है
माँ मुझ से नाराज़ न हुआ कर फिर मेरा
रब भी मेरी नहीं सुनता
रब भी मेरी नहीं सुनता
Maa beta par shayari aur quotes hindi
मैं रोया परदेस में भीगा माँ का प्यार
दुख ने दुख से बातें की बिन चिट्ठी बिन तार
मैं रोया परदेस में भीगा माँ का प्यार
दुख ने दुख से बातें की बिन चिट्ठी बिन तार
---
माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी,
आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है
आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है
---
मुझे मालूम है मां की दुआएं साथ चलती हैं,
सफ़र की मुश्किलों को हाथ मलते मैंने देखा है
सफ़र की मुश्किलों को हाथ मलते मैंने देखा है
---
दर – ब -दर तलाश कर खुद को में बापस घर को
आ गयी दिखी ना जब मुझे पूरी दुनिया में जन्नत तब
माँ से मिलकर वो भी नज़र आ गयी
आ गयी दिखी ना जब मुझे पूरी दुनिया में जन्नत तब
माँ से मिलकर वो भी नज़र आ गयी
---
मैं रोया परदेस में भीगा माँ का प्यार
दुख ने दुख से बातें की बिन चिट्ठी बिन तार
मैं रोया परदेस में भीगा माँ का प्यार
दुख ने दुख से बातें की बिन चिट्ठी बिन तार
Maa beta status in hindi 2 line
मुझे मौत से इतना दर नहीं लगता जितना दर
मुझे माँ के बिना इस दुनिया में लगता है
मुझे माँ के बिना इस दुनिया में लगता है
---
मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ
---
प्यार करना कोई तुम से सीखे तुम ममता
की मूरत नहीं सब के दिल का टुकड़ा हो मेरी माँ
की मूरत नहीं सब के दिल का टुकड़ा हो मेरी माँ
---
भारी बोझ पहाड़ सा कुछ हल्का हो जाए
जब मेरी चिंता बढ़े माँ सपने में आए
भारी बोझ पहाड़ सा कुछ हल्का हो जाए
जब मेरी चिंता बढ़े माँ सपने में आए
---
सवरने की कहाँ उसे Time होती है ,
माँ फिर भी बहुत खूबसूरत होती है यारो
सवरने की कहाँ उसे Time होती है ,
माँ फिर भी बहुत खूबसूरत होती है यारो
---
जब मेरी चिंता बढ़े माँ सपने में आए…
हालात बुरे थे मगर अमीर बनाकर रखती थी,
हम गरीब थे, ये बस हमारी माँ जानती थी
हालात बुरे थे मगर अमीर बनाकर रखती थी,
हम गरीब थे, ये बस हमारी माँ जानती थी
---
दुनिया भाग रही है जन्नत पाने को
कोई बातये उन्हें माँ घर पर ही है
कोई बातये उन्हें माँ घर पर ही है
---
न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है,
तेरे जाने के बाद ये घर-घर नहीं खाली मकान सा लगता है
न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है,
तेरे जाने के बाद ये घर-घर नहीं खाली मकान सा लगता है
---
इससे बड़ा प्यार कोई हो तो बताना,
मैने माँ को मेरे खातिर पापा की जेब
से पैसे चुराते देखा है
मैने माँ को मेरे खातिर पापा की जेब
से पैसे चुराते देखा है
---
स्याही खत्म हो गयी “माँ” लिखते-लिखते
उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी
स्याही खत्म हो गयी “माँ” लिखते-लिखते
उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी
Maa bets best quotes shayari
सब ने कहा अच्छे से जाना लेकिन मेरी माँ
ने कहा बेटा जल्दी घर बापस आना
ने कहा बेटा जल्दी घर बापस आना
---
जब भी देखा मेरे किरदार पे धब्बा कोई,
देर तक बैठ के तन्हाई में रोया कोई।
“मेरी माँ”
देर तक बैठ के तन्हाई में रोया कोई।
“मेरी माँ”
---
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया
---
नींद भी भला इन आँखों में कहाँ आती है,
एक अर्से से मैंने अपनी माँ को नहीं देखा
नींद भी भला इन आँखों में कहाँ आती है,
एक अर्से से मैंने अपनी माँ को नहीं देखा
---
माँ की दुआ लेलो उसमे काफी बरकत है
यही नहीं माँ के पैरों टेल जन्नत नहीं होती
यही नहीं माँ के पैरों टेल जन्नत नहीं होती
Maa beta quotes hindi
वो लम्हा जब मेरे बच्चे ने माँ पुकारा मुझे,
मैं एक शाख़ से कितना घना दरख़्त हुई
वो लम्हा जब मेरे बच्चे ने माँ पुकारा मुझे,
मैं एक शाख़ से कितना घना दरख़्त हुई
---
जिस माँ – बाप की बाते आज तुम्हे चुभती है
देखना एक दिन उससे माँ बाप की ख़ामोशी
तुम्हे बहुत रुलायेगी
देखना एक दिन उससे माँ बाप की ख़ामोशी
तुम्हे बहुत रुलायेगी
---
शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए,
किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था
शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए,
किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था
---
ज़िन्दगी की पहली उस्ताद माँ ज़िन्दगी की
पहली दोस्त भी माँ ज़िन्दगी भी माँ क्योकि
ज़िन्दगी देने वाली भी माँ
पहली दोस्त भी माँ ज़िन्दगी भी माँ क्योकि
ज़िन्दगी देने वाली भी माँ
---
बेसन की रोटी पर, खट्टी चटनी सी माँ…
याद आती है चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ
दोस्तों आज का माँ बेटा शायरी का आर्टिकल कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और आपके पास भी माँ के ऊपर अच्छी शायरियाँ हैं तो उन्हें नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करना न भूलें।
बेसन की रोटी पर, खट्टी चटनी सी माँ…
याद आती है चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ
दोस्तों आज का माँ बेटा शायरी का आर्टिकल कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और आपके पास भी माँ के ऊपर अच्छी शायरियाँ हैं तो उन्हें नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करना न भूलें।