dosti shayari in hindi

दोस्तो दोस्ती की है तो दोस्ती को निभाना,
दोस्ती जिन्दा रहती है जमाने में यह जमाने को दिखाना

dosti shayari in hindi
हल्के से इशारे की जरुरत होगी, 
दिल की कश्ती को किनारे की जरुरत होगी, 
हम हर मोड़ पर मिलेंगे आप को 
जहाँ आप को सहारे की जरुरत होगी

---

यकीन पे यकीन दिलाते हैं दोस्त,
राह चलते को बेवकूफ़ बनाते हैं दोस्त,
शरबत बोल के दारू पिलाते हैं दोस्त,
पर कुछ भी कहे साले बहुत याद आते हैं दोस्त

---

जो दिल को चीर कर दिखा दे वो यार कहा मिलेगा,
जो बेज़ती कर के भी हंसा दे वो यार कहा मिलेंगे

---

दोस्तो मुहब्बत का इजहार किसी से हम न करेंगे,
दूर रहूं या पास रहूं, पर तेरे ही रहेंगे

---

हर नई चीज अच्छी होती है, 
लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते है

---

करनी है खुदा से गुजारिश
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा
या फिर कभी जिंदगी न मिले

---

वक़्त की यारी तो हर कोई कर लेता है दोस्त, 
मज़ा तो तब आता है, 
जब वक़्त बदल जाये पर यार ना बदले

---

दोस्ती में तुमसे एक वादा करते है,
हर वक़्त साथ निभाने का वादा करते है,
छोड़ ना देना तू मेरा साथ यू बीच में ए दोस्त,
तेरे साथ से ही दुनिया जीतने का इरादा रखते है

---

तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,
कयामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त, 
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे

---

वक्त बदलता हैं
कोई पास, कोई दूर हो जाता हैं
लेकिन जो यादों में भी हँसा जाये
वो ही बेस्ट फ्रेंड कहलाता हैं

---

इश्क पर तो फिदा कर दू अपनी पूरी ज़िन्दगी,
पर दोस्ती पर तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है

---

दोस्त ना घबराना मै हमेशा तेरे साथ हूं,
हर मुसीबत में तेरे पास हूं,
तू भरोसा कर मुझ पर मेरी दोस्ती पर,
यकीन दिला दूंगा तुझे मै तेरा अटूट विश्वास हूं

---

हर दूरी मिटानी पड़ती है, हर बात बतानी पड़ती है,
दोस्तों के पास वक़्त नहीं है,
आज कल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है

---

सुनो,
प्यार सॆ भी बढ़कर एक चीज़ होती है
जिसे दोस्ती कहते है

---

याद ऐसे करो की कोई हड्ड न हो,
इंतज़ार ऐसे करो की वक़्त न हो, 
भरोसा ऐसे करो की शक न हो,
दोस्ती ऐसे करो की नफरत न हो

---

बुरे लोगो में भी अच्छाई ढूंढो,
दुखो की गर्मी में ठंडी परछाई ढूंढो,
दोस्ती में सिर्फ यकीन ही जरूरी है,
यकीन के अलावा सिर्फ दोस्त की सच्चाई ढूंढो

---

फर्क तो अपनी सोच का है वरना दोस्ती
भी मोहब्बत से कम नहीं

---

कौन कहता है की मुझ में
कोई कमाल रखा है
मुझे तो बस कुछ दोस्तो
ने संभाल रक्खा है

---

बाँदा जितनी मर्ज़ी इज़्ज़त कमा ले,
दोस्तों के हाथों ज़लील ही होता है

---

सब सच हो सकता है तूने महसूस करवाया,
किस्मत बदलेगी तूने यकीन दिलाया,
तेरा साथ है तो दुनिया भी जीत लेंगे,
क्योंकि मुझे ज़िन्दगी जीना भी तूने सिखाया

---

दोस्ती का फर्स्ट एंड लास्ट रूल,
इज़्ज़त नहीं देनी चाहे कुछ भी होजाये

---

जमाने से कब के गुजर गए होते
ठोकर ना लगी होती बच गए होते
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में
वरना कब के बिखर गए होते

---

हकीकत मोहब्बत की जुदाई होती है, 
कभी कभी प्यार मैं बेवफ़ई होती है, 
हमरी तराफ़ हाठ बधा कर तो देखूँ, 
दोस्ती मैं हमारी कितनी सचाई होती है

---

तेरी जरूरत का एहसास मुझको है,
तुझपे खुद से ज्यादा विश्वास मुझको है,
दर्द ना मिले तेरी दोस्ती से मुझे,
मेरी ये अरदास समर्पित तुझको है

---

दोस्ती इतनी गहरी होनी चाहिए की 
समझ ही ना आये कि किसने किसको बिगाड़ा है

---

मुझे न सर पर ताज चाहिए
ना दुनिया पर राज चाहिए
बस इतनी ही दुआ है ऊपर वाले से की
मेरे दोस्त हमेशा मेरे पास चाहिए

---

सच्चे दोस्त की निशानी ये है की वो 
आपको कभी भी किसी और के साथ शेयर नहीं कर सकता

---

दोस्ती की तलाश मेरी तुम पर खत्म हुई,
दोस्त तुम सा मिला किस्मत थी मेरी,
दोस्त साथ रहना तू ज़िन्दगी भर,
क्योंकि तेरे साथ से ही ज़िन्दगी बदलेगी मेरी

---

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त भी मेरे पास हो

---

खुशबु के नज़ूल जैसा है,
वो एक “दोस्त” जो फूल जैसा है
हम क्या करते ज़माने की दोस्ती ले कर,
ज़माना तो उस के कदमो की धूल जैसा है

---

दोस्ती में तुम्हारा जहां बदल देंगे,
जोश से तुम्हारा हर अरमान भर देंगे,
तुम मेरी दोस्ती पे यकीन रखना ए दोस्त,
तेरी दोस्ती के वास्ते हर काम आसान कर देंगे

---

क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त

---

कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो

---

दिए तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं

---

आप हमारे कितने पास हो,
आप हमारे लिए कितने खास हो,
काश आपको भी ये एहसास हो,
आपकी यादो में हम भी खास हो

---

ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
और गम को दिल से आजाद करना,
हमारी बस इतनी गुजारिश है कि,
दिन में हमें एक बार याद करना

---

हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया,
सारे गम को अपने अंदर भर लिया,
और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया,
तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया

---

हसरतों की निगाहों पे सख्त पहरा है
न जाने किस उम्मीद पे यह दिल ठहरा है
तेरी चाहतों की कसम, ए दोस्त
अपनी दोस्ती का रिश्ता प्यार से भी गहरा है

---

ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है,
रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है,
प्यार की महक भी मिलती ही रहती है,
पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है

---

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है

---

रिश्ता कोई भी बुरा नही होता,
लेकिन आप जैसा दोस्त किसी का नही होता,
हम बहुत खुश नसीब है जिसे आपकी दोस्ती मिली,
पर बहुत से ऐसे लोग है जिनका किसी से दोस्ताना नही होता

---

तुम रूठे रूठे लगते हो,
कोई तरकीब बताऊ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूं,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की

---

आज भी याद आती है वो स्कूल कॉलेज की दोस्ती,
प्यार का जुनून और प्यारे दोस्तों की दोस्ती,
आज भी याद आते है वो प्यारे लम्हे,
और याद आती है उन प्यारे दोस्तों की दोस्ती

---

दोस्ती में जीना दोस्ती में मरना,
हिम्मत न हो तो दोस्ती न करना,
ज़िन्दगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए है ज़िन्दगी हमारी

---

शायद हमे ही ज़िन्दगी को जीना नही आता है,
शायद हमे ही दोस्ती को निभाना नही आता,
कुछ लोग हमसे न जाने क्यों खफा रहते हैं,
शायद इसलिये क्योंकि हमे किसी को सताना नही आता

---

ऐ सुदामा
मुझे भी सिखा दें
कोई हुनर तेरे जैसा
मुझे भी मिल जायेगा फिर
कोई दोस्त कृष्ण जैसा

---

नाम छोटा है मगर दील बड़ा रखता हुँ,
पैसों से इतना अमीर नही,
मगर अपने यारो के गम खरीदने की औकात रखता हुँ

---

आईना और परछाई जैसे मित्र रखो क्यूंकि,
आईना कभी जूठ नहीं बोलता
और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती है

---

तुझे अपनी कीमत का अंदाज़ा न होगा,
पर तुझे पाकर इस जहां में सबसे खुशनसीब हम होंगे

---

उपरवाला जिन्हे खून के रिश्ते में
बांधना भूल जाता है,
उन्हें सच्चे मित्र बनाकर
अपनी भूल सुधार देता है
Previous Post Next Post