Romantic shayari in hindi

यकीन नहीं तो आज़मा के देख ले,
एक बार मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार कदम बढ़ा के देख ले
Romantic shayari in hindi

बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाले तुझे,
लेकिन मेरे लिए तू ही मेरी दुनिया है

---

पागल सा बच्चा हूं पर
दिल से सच्चा हूं,
थोरा सा आवारा हूं
मगर तेरा ही तो दीवाना हूं

---

मेरी पलकों की नमी इस बात की गवाह है की,
मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत बेपनाह है

---

कभी दिमाग, कभी दिल
कभी नजर में रहो
ये सब तुम्हारे ही घर हैं
किसी भी घर में रहो।

---

आपकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं कि,
आप साथ भी नहीं और हम अकेले भी नही

---

बोतल से जाम कई बार पिया
पर नशा कुछ पल का था ।
जब से तुम्हारी आँखों से पिया
कमबख्त आज तक नशे मे है

---

तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये,
जान दे देंगे आपको मनाने के लिए

---

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो प्यार जीने की वजह बन जाता है

---

चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है,
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाइश है

---

एक हसरत थी कि कभी वो भी हमें
मनाए,
पर ये कमबख्त नादां दिल कभी उनसे
रूठा ही नहीं

---

जुड़ गई तुझसे रूह मेरी,
हो गई मुकम्मल मोहब्बत मेरी

---

कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी.
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है

---

पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे,
तुमसे नाराज हो कर भी तुम्हें ही याद करते हैं

---

लाइफ हो जाएगी किटकैट और
डेरी मिल्क जैसी,
गर्लफ्रेंड अगर मिल जाए
मुझे तेरी जैसी

---

जिंदगी में आप किसी से प्यार करो तो उसे खोना मत,
क्योंकि सच्चा प्यार एक बार खो जाये तो दुबारा नहीं मिलता

---

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे

---

बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाले तुझे,
लेकिन मेरे लिए तू ही मेरी दुनिया है

---

वादा करता हूं मेरी जान
जब तक मेरी सांसें है
तब तक तुम्हारा साथ
निभाऊंगा

---

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है

---

सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं मैं
तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ

---

माना कि हम लड़ते बहुत हैं,
मगर प्यार भी बहुत करते हैं,
हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना,
हम प्यार आपको दिल से करते हैं

---

मुक्कमल हो जाए मेरा इश्क़
अगर तेरा हाथ थाम लूँ..
पूरी करे खुदा एक ख्वाहिश,
बस तेरा साथ माँग लूँ

---

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को ख्वाब दिखाया आपने,
हमें जिंदगी तो दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने

---

मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे,
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है

---

मेरी दिल की दीवार पर हो तस्वीर तेरी,
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी।

---

बस एक बार हाथ थाम ले
ऐसी जगह ले चलूंगा
जहां कोई हमें अलग
करने वाला ना हो

---

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आ कर गले लगा ले, मेरी इजाजत के बगैर

---

तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है

---

ये मत समझना कि हम बस कहने को तुम्हारे हैं,
आजमाना कभी हम तो दिल ओ जान से तुम्हारे हैं

---

जब भी किसी को चाहने का
सवाल आया है,
दिल को बस तेरा ही ख्याल
आया है

---

सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना तकलीफ देता है मुझे

---

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है…
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है

---

आपकी पनाहों में, हम जीना चाहते हैं,
आपकी राहों में हम चलना चाहते हैं,
आपकी ही बाहों में मरना चाहते हैं,
क्योंकि हम आपको दिल से चाहते हैं।

---

दिल अभी नादान है।
कि तेरे अलावा कुछ और चाहता भी नही।
तु समझे तो सही वरना,
यह दिल किसी और को जानता भी नहीं

---

लबों को अपने खामोश रखा करो,
इनसे तुम शरारत कर जाते हो।
दिल मेरा घायल हो जाता है,
जब आँखों से तुम कुछ कह जाते हो

---

मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम

---

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा ।
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा

---

किसी दिन याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज था
घमंडी ना समझना
बस इस छोटी सी जिंदगी में परेशानी भी
बहुत हैं

---

खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है

---

अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा

---

चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन,
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन

---

मेरी लाइफ में भी
ऐसी सुबह आए,
की मैं आंख खोलू
और तेरा चेहरा नज़र आए

---

सबको प्यारी है अपनी ज़िन्दगी
पर तुम मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारे हो

---

जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर

---

थोड़ा थोड़ा करके तुमसे
बहुत ज्यादा प्यार हो गया

---

दिल से प्यार किया है दिल
से निभाएंगे,
जब तक जिंदा है तुझे जान
से ज्यादा चाहेंगे

---

देख के तुम्हारी मुस्कुराहट हम होश गँवा बैठे,
हम होश में आने ही वाले थे कि तुम फिर मुस्कुरा बैठे

---

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है

---

आपकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं, कि
आप साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं

---

हमेशा के लिए रख लो ना मुझे
पास अपने,
कोई पूछे तो बता देना के किरायेदार
हैं दिल का

---

मेरी पलकों की नमी इस बात की गवाह है,
कि मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत बेपनाह है

---

अगर अपनी किस्मत लिखने का
जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं

---

जितना प्यार है आपसे, उससे
और ज्यादा पाने को जी चाहता है,
जाने वो कौन सी खूबी है आप में,
कि Wife बनाने को जी चाहता है

---

तुमको खत लिखते-लिखते,
सुबह को शाम कर दिया ।
तुम कहती हो लिखने को हमने तो,
कागज और कलम भी तुम्हारे नाम कर दिया

---

तुम कहती हो तेरी नियत में खोट है,
क्या करूँ मेरी जान जो इतनी Cute है

---

नशा जो चढ़ा मेरा उतार नही पाओगी,
मोहब्बत को कभी मेरी मार नही पाओगी,
आशिक मेरी जान फिर भी सुधर जाते हैं,
शायर जो बिगड़ा सुधार नही पाओगी

---

कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले,
वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले

---

खुद में समा सकूँ जिसको वो
अक्स कहाँ से ढूँढू,
मेरे बिन वो भी अधूरा हो
वो शख्स कहाँ से ढूँढ

---

तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है

---

होठों ने तेरा जिक्र न किया,
पर तेरी आंखे मुझे पैगाम देती हैं,,
हम तो शायर हैं दुनिया से तुझे छुपाएं कैसे,
मेरी हर शायरी तेरा ही नाम लेती है

---

तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है

---

पता नहीं तुम्हे यकींन
क्यों नहीं आता..
मेरा दिल तुम्हारे सिवा
किसी और को नहीं चाहता.

---

बताने की बात तो नही है, पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे, मुझे हक जताने दोगे क्या

---

होठों ने तेरा जिक्र न किया,
पर तेरी आंखे मुझे पैगाम देती हैं,,
हम तो शायर हैं दुनिया से तुझे छुपाएं कैसे,
मेरी हर शायरी तेरा ही नाम लेती है

---

तेरी खुशबू से इतना वाकिफ हूँ
तुझे हजारों में भी ढूंढ सकता हूँ

---

अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा

---

हर जगह शामिल हो तुम मेरी जिंदगी में,
कभी होठों की हंसी में कभी आँखों की नमीं में

---

आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी,
साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी,
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी

---

कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल इस पर हुकूमत है तुम्हारी

---

ये पूरी दुनिया चाहे
बदल जाएगी,
पर तुम्हारे लिए मेरी फीलिंग्स
कभी नहीं बदलेंगी

---

ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं
बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं
Previous Post Next Post