LOVE SHAYARI IN HINDI PYAR SHAYARI

Love shayari in hindi

हम तेरे इश्क के उस मुकाम पर आ पहुंचे हैं
जहां तेरे सिवा किसी और को देखना गुनाह लगता है
LOVE SHAYARI IN HINDI PYAR SHAYARI
आ जाओ किसी रोज़ तुम तो तुम्हारी रूह मे उतर जाऊँ
साथ रहूँ मैं तुम्हारे ना किसी और को नज़र आऊँ
चाहकर भी मुझे कोई छू ना सके मुझे कोई इस तरह
तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊँ

---

आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं
क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं

---

सपना है आँखों में मगर नीद कहीं और है
दिल तो है जिस्म में मगर धड़कता कहीं और है
कैसे बयां करें हाल-ए-दिल
जी तो रहे हैं मगर जिंदगी कहीं और है

---

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है

---

उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ
सामने न सही पर आस-पास हूँ
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ

---

मुस्कुराते रहना यार तुम हर लम्हे में
क्योंकी उदासी तुम्हारे चेहरे पर अच्छी नही लगती

---

ना हीर की तमन्ना है
ना परियों पर मरता हूँ
एक भोली-भाली सी लड़की है
मैं जिससे मोहब्बत करता हूँ

---

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता

---

क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद

Love shayari in hindi for girlfriend

तेरी महोब्बत में एक बात सिखी हैं
तेरे बिना मेरी पुरी जिंदगी फिकी है

---

हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है

---

मत सुनो मेरे दिल की धड़कन
वरना तुम भी बीमार हो जाओगे
अगर बिता लिया मेरे साथ दो मिनट
तो तुम भी इश्क़ के गुलाम हो जाओगे

---

चाहत की कोई हद नहीं होती हैं
सारी उम्र भी बीत जाएँ
तब भी कोई मोहब्बत कम नहीं होती हैं

---

हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे

---

तुम्हें हज़ार बार देख के भी मन नहीं भरता
हर बार यही लगता है बस एक बार और

---

ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए
आपके चरणों का बस आसरा चाहिए
हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे
बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए

---

तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ
मैं-मैं ना रहूँ बस तू ही तू बन जाऊँ

---

नज़रें मिले तो प्यार हो जाता है
पलकें उठे तो इज़हार हो जाता है
ना जाने क्या कशिश है चाहत में
के कोई अनजान भी
हमारी ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता है

---

मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगा
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं

---

दिल के हर कोने में बसाया है आपको
अपनी यादों में हर पल सजाया है आपको
यकीं न हो तो मेरी आँखों में देख लीजिये
अपने अश्कों में भी छुपाया है आपको

---

जिंदगी सुंदर पर जीना नही आता
हर चीज में नशा है पर पीना नही आता
सब मेरे बगैर जी सकते हैं
बस मुझे ही तुम्हारे बिना
जीना नही आता

---

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए

---

प्यार वो है जो जज़्बात को समझे
मोहब्बत वो है जो एहसास को समझे
मिलते हैं जहां में बहुत अपना कहने वाले
पर अपना वो है जो बिन कहे हर बात समझे

Love shayari in hindi for boyfriend

समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है

---

दिल के कोने से आवाज आती है
हमें हर पल आपकी याद आती है
दिल पूछता है बार-बार हमसे जिसे हम याद करते हैं
क्या उसे भी हमारी याद आती है

---

आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम

---

मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था

True love shayari

एक तुझ पर हीतो जान से ज्यादा भरोसा है
नही तो दिल जैसी कीमती चीजकौन किसे देता है

---

जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये
सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा

---

बीते पल वापस ला नहीं सकते
सूखे फूल वापस खिला नही सकते
कभी कभी लगता है आप हमें भूल गए
पर दिल कहता है कि आप हमें भुला नही सकते

---

मरे तो लाखों होंगे तुझ पर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ

---

रहते हो दूर एक पल के लिए
दिल के करीब हो हर पल के लिए
कैसे भुलाएं आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए

---

बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को
बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को

First love shayari for girlfriend in hindi

तेरे‬ सिवा कौन ‎समा‬ सकता है ‎मेरे‬ दिल में
‪रूह‬ भी गिरवी रख दी है मैंने‎ तेरी‬ चाहत में

---

निगाहें आपकी पहचान है हमारी
मुस्कुराहट आपकी शान है हमारी
रखना अपने आप को हिफाज़त से क्योंकि
सांसे आपकी जान है हमारी

---

रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी

---

साथ तेरा जो मिला तो दिल में सुकून सा लगने लगा
तेरा ना छोड़ेंगे साथ कभी हर पल ख़्वाब सजने लगा

Mohabbat bhari shayari

कहने को बहुत कुछ बाकी है
तेरे साथ जिंदगी जीना बाक़ी है
खुद को खो के पाया है तुझे
यही बात तुझे समझाना बाकी है

---

तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल
तू खुदा तो नहीं फिर हर जगह क्यों है


---

आपकी निगाहों से काश कोई इशारा होता
जिंदगी में मेरी जान जीने का सहारा होता
फना कर देते हम हर बंधन ज़माने के
आपने एक बार दिल से पुकारा होता

---

तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं

---

तूने मोहब्बत, मोहब्बत से ज्यादा की थी
मैंने मोहब्बत तुझसे भी ज्यादा की थी
अब किसे कहोगे मोहब्बत की इन्तेहाँ
हमने शुरुआत ही इन्तेहाँ से ज्यादा की थी

---

प्यार जो करता है
उनका दिल भी अजीब होता है
यार जैसा भी हो
खुदा से भी अज़ीज़ होता है

---

तेरे ख्याल में जब बेख्याल होता हूँ
जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ

True love status in hindi

हमारा हर लम्हा चुरा लिया आपने
आंखों को एक चांद दिखा दिया आपने
हमे जिंदगी तो दी किसी और ने
पर इतना देकर जीना सिखा दिया आपने

---

आप खुद भी नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो
जान तो हमारी हो पर जान से प्यारी हो
दूरियां होने से कोई फरक नहीं पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो

---

किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई
तेरे ख्याल का जलवा गुलाब जैसा है

Love shayari for gf

फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है
दिल की बातों को होठों से नही कहते
ये फसाना तो निगाहों से बयां होता है

Love sad shayri

अगर इश्क करो तो अदाब-ए-वफ़ा भी सीखो
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती

---

ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे
आप नही जानते की दिल में छुपा कर रखेंगे
देख ना ले आपको कोई हमारी आंखों में दूर से
इसीलिए हम पलकें झुका के रखेंगे

---

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे

---

तेरी खुशियों पर मुस्कराने को जी चाहता है
हो तुझे दर्द तो उदास होने को जी चाहता है
तेरी मुस्कराहट ही इतनी प्यारी है कि
तुझे बार बार हसाने को जी चाहता है

---

ना हीरों की तमन्ना है और ना
परियों पर मरता हूं
वो एक भोली सी लड़की है
जिसे मै मोहब्बत करता हूं

---

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है

---

ऐसा क्या बोलूं के तेरे दिल को छू जाए
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए
तुझे पाना नही तेरा हो जाना है मन्नत मेरी
ऐसा क्या कर दूं की ये मन्नत मेरी पूरी हो जाए

Tere Siwa Kisi Aur Ki Chahat Nahi
Tere Siwa Kisi Aur Se Mohabbat Nahi

---

इश्क में गुलाब का फूल
आप जरा इसे करलो कबूल
वैसे तो जिंदगी ने दिए हैं बहुत से गम
अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मै भूल

---

Kaash Yeh Khwahish Poori Ho Ibadat Ke Bagair
Woh Aake Gale Laga Le Meri Ijazat Ke Bagair

Love line in hindi

तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा
तू ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा
मेरी मुहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नही है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा

---

Bas Mujhe Apni-Baahon Mein Sula L0
Fir Chahe Kitna-Bhi Mujhe Rula L0

Best love shayari

पूरा दिन तेरी याद में गुजर जाता है
रातों को भी तेरा ख्याल आता है
बेचैनी इस कदर बढ़ गई है कि
हर जगह हर तरफ तेरा ही
चेहरा नजर आता है

---

तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे

---

Mere Hontho Par Lafz Bhi Ab Teri Talab Leke Aate Hain
Tere Zikr Se Mahakte Hain Tere Sajde Mein Bikhar Jate Hain

Love hindi quotes

गवाही ना मांग मुझसे की मै मोहब्बत में
तुझे कितना चाहती हूं
अरे वो खुदा भी मुझसे परेशान है की हर
दुआ में तुझे ही क्यों मांगती हूं

---

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है
मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है
इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे
धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है

Love shayari for bf

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है
सांसों में छुपी ये सांस तेरी है
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है

---

हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं
तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं

Husband wife love shayari

अजनबी बनकर आए थे वो
जाने कब मेरी पहचान बन गए
कहां कोई रिश्ता था उनसे
देखते ही देखते मेरी जान बन गए

---

मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए
मेरा हाथ तन्हा है तेरा हाथ चाहिए
हसरत-ए-ज़िन्दगी को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरा ही बस साथ चाहिए

Love wali shayari

मेरी बाहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले
अब बहुत देर में मैं आजाद करूँगा तुझको

---

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होठों से कुछ कह नही सकते
कैसे बयां करें हम आपको यह दिल का हाल की
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नही सकते

Love shayari for gf in hindi

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर
हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो

---

मेरी इस दीवानगी में कुछ
कसूर आपका भी है
आप इतने प्यारे ना होते
तो हम भी इतने दीवाने ना होते

2 line love shayari in hindi

आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है
यही शायद प्यार का पहला एहसास है

---

मोहब्बत की राहों में सिर्फ गम नही है
हर प्यार करने वालों की आंखें नम नही हैं
प्यार तो सिर्फ नाम से बदनाम है
वरना प्यार में मिलने वाली खुशियां कुछ कम नही हैं

---

नींद से उठ कर इधर-उधर ढूँढती रहती हूँ मै
कि ख्वाबो में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम

---

ना चांद की चाहत है, ना तारों की फरमाइश
हर जनम तू मिले बस यही मेरी ख्वाहिश

Love shayari

नाम तेरा ऐसे लिख चुके हैं अपने वजूद पर कि
तेरे नाम का भी कोई मिल जाए तो भी दिल धड़क जाता है

Beautiful hindi love shayari

कुछ खटकता तो है पहलू में मेरे रह रह कर
अब ख़ुदा जाने तेरी याद है या दिल मेरा

---

उदास हूं पर तुझसे नाराज़ नही
तेरे दिल में हूं पर तेरे पास नही
झूठ कहूं तो सबकुछ है मेरे पास
और सच कहूं तो तेरे सिवा
कुछ नही है खास

---

फिर वही दिल की गुज़ारिश
फिर वही उनका ग़ुरूर
फिर वही उनकी शरारत
फिर वही मेरा कुसूर

New love shayari

हम दोनों दूर हैं पर
प्यार करना छोड़ा नही है
भले ही हम दोनों बात ना करें
रिश्ता हमने तोड़ा नही है

---

मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से
मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है

---

खूबियां इतनी तो नहीं हम में की
किसी के दिल में हम घर बना पाएंगे
भुलाना भी आसान ना होगा हमें
साथ कुछ ऐसा निभा जाएंगे

---

नकाब से ढका था उसका पूरा बदन
मगर आँखें बता रही थी, कि वो मोहब्बत के शौकीन है

Whatsapp love shayari

तुमसे मिलने का मन कर रहा है
मन को समझाया तो दिल तड़प रहा है
दिल को बहलाया तो आंखे रो पड़ी
आंखो को चुप कराया तो सांसे बोल पड़ी

---

हजारों चेहरों में, एक तुम ही दिल को अच्छे लगे
वरना ना तो चाहत की कमी थी, और ना ही चाहने वालो की

---

यूं तो मेरी हर बात समझ जाते हो तुम
फिर भी क्यों मुझे सताते हो तुम
तुम बिन कोई और नही है मेरा
क्या इसी बात का फायदा उठाते हो तुम

Love romantic shayri

तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है
तेरे बिना दिल को चैन कहाँ आता है
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन
तेरा बिना यह संसार सूना सूना नज़र आता है

---

मोहब्बत इतनी शिद्दत से करो कि वह धोखा देकर भी सोचे
कि वापिस जाऊँ तो किस मुह से जाऊँ??

---

तुम्हारी यादों को रोक पाना मुश्किल है
रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है
ये दिल आपको कितना याद करता है
ये तुम्हें बता पाना मुश्किल है

---

दूर होकर भी जो शख्स समाया है मेरी रूह में
पास वालों पर वो कितना असर रखता होगा

---

मोहब्बत सूरत से नही होती
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद ब खुद अच्छी लगने लगती है
जिनकी कद्र दिल में होती है

---

शिकायत नहीं है रात से बस तुम्ही से कुछ कहना है
बस तुम थोड़ा ठहर जाओ रात कब ठहरती है

Sad love shayari in hindi

सूख गए फूल पर बहार वही है
दूर रहते हैं पर प्यार वही है
जानते हैं हम मिल नही पा रहे हैं
आपसे मगर इन आंखों में मोहब्ब्त का इंतजार वही है

---

मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी

---

जो हमारी छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करते हैं
बस वही हमारी सबसे ज्यादा फिकर करते हैं

---

बिन दिल के जज्बात अधूरे, बिन धड़कन अहसास अधूरे
बिन साँसों के ख्वाब अधूरे, बिन तेरे हम कब हैं पूरे

---

हर कोई रूठ जाता है फिर मनाने के लिए
पुरानी यादें होती है अक्सर सताने के लिए
रिश्तों को बनाए रखना इतना भी मुश्किल नही साहब
बस सबके दिलों में प्यार होना चाहिए उसे निभाने के लिए

Shayri for love

वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें
के कानों कान किसी को खबर नही होती

---

कुछ नही चाहिए तुम्हारी एक मुस्कान ही काफी है
तुम दिल में बसे रहो ये अरमान ही काफी है
हम ये नही कहते हमारे पास आ जाओ
बस हमे याद रखना, ये अहसान ही काफी है

Pyar ki shayari in hindi

है इश्क तो फिर असर भी होगा
जितना है इधर , उधर भी होगा

---

मुफ़्त में नही मिलती
जमाने में मोहब्ब्त
एक दिल देना पड़ता है
एक दिल पाने के लिए

---

तेरा उल्फत कभी नाकाम न होना देंगे
तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होना देंगे
मेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले
तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे

---

ये जुनून ये इश्क़ बना रहे
मेरा दिल तुम पे ही फ़िदा रहे
ना हो फ़िक्र कोई ज़हान की
ना ज़ेहन में तुम्हारे कोई सिवा रहे

Pyar shayari in hindi

तुम्हारा दिल अपने पास रख लेंगे
तुम्हारी यादों को खुद से जुड़ा ना करेंगे
तुम्हें चाहेंगे इस कदर
तुम्हारी सांसो में खुद को महसूस करेंगे

---

परछाई आपकी हमारे दिल में है
यादें आपकी हमारी आँखों में है
कैसे भुलाये हम आपको
प्यार आपका हमारी सांसों में है

---

तुम्हे देखकर ये निगाह झुक जायेगी
ख़ामोशी हर बात कह जाएगी
पद लेना इन निगाहों में अपने प्यार को
तुम्हरी कसम सारी कायनात वही रुक जाएगी

---

तुम्हारी मोहब्बत को दिल पे सजाये बैठे हैं
पर अपना दिल तोड़ने की इजाज़त कभी नहीं देंगे

---

चले आओ ना अब कहाँ गुम हो
कितनी बार कहूं? मेरे दर्द की दवा तुम हो

---

सब खुशियां तेरे लिए तेरा दिल मेरे लिए
मेरे दिल में तू रहे हर लम्हा खुशी का साथ रहे

First love shayari

कितना प्यार है तुमसे वो लफ्ज़ के सहारे कैसे बताऊं
महसूस कर मेरे एहसास, गवाही कहां से लाऊं

---

अहसासों की किताब पलट के देखना
मैं मिलूंगा तुम्हारे साथ ज़िन्दगी भर चलूँगा
तुम्हारा साथ दूंगा किताब में पन्नों की तरह
तुमसे जुड़ हर तुम्हारा हर दर्द सहूंगा

Love quotes in hindi for girlfriend

सिर्फ़ दो ही वक्त पर तुम्हारा साथ चाहिए
एक तो अभी और एक हमेशा के लिए

---

सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूँ
मैं तेरा चेहरा मैं सरे जहाँ में देखूं

---

सांस तो लेने दिया करो
आँख खुलते ही याद आ जाते हो

---

चाँद चांदनी के लिए लाये थे ज़मीन पर सितारे समाये थे
दीवाने तो पहले से थे आपके हम
तभी तो हम आपके दीदार करने घर आये थे

Love shayri

मेरी रूह की तलब हो तुम
कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम

---

बहारें जब खिलती हैं तब फूल खिलते जाते है
इश्क जवां होता है और दो दिल मिलते जाते है
इश्क की राह भी बहुत अजीब होती है
आंखों से लफ्ज़ बयां होते हैं और होंठ सिल जाते है

---

आसमान में तारे कम है
तुम्हारे लिए ज़मीन भी कम है
तुम्हारे लिए देना तो बहुत कुछ चाहते हैं
मगर क्या करें कम्बख्त ये सारे काम हैं तुम्हारे लिए

Mohabbat ki shayari

वो इश्क़ ही क्या जिसमें हिसाब हो
मोहब्बत तो हमेशा बेहिसाब ही होती है

---

चाँद नहीं चांदनी हो तुम
राग नहीं रागिनी हो तुम
मेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने वाले
कोई गैर नहीं अपनी हो तुम

---

होठों पर हंसी
आंखों में नमी
हर सांस कहती है
बस तेरी ही कमी

Love wala shayari

तुम्हारा दिल मेरे पास हो तुम्हारी याद मेरे साथ हो
तुम्हें चाहे हम हैं कदर तुम न हो तब भी तुम्हारी बात हो

---

जो चाहता हूं बरसो से
वो आज हो जाए
तू टकराए आकर मुझसे
और मौसम ख़राब हो जाए

---

ये चलती हवा भी मन्द हो गई
क्या बताऊँ ये हालत आपको मेरे
कि आपको देखते ही मेरी धड़कनें बंद हो गई

Love sms in hindi

करोगे क्या जो कह दूं की उदास हूं मैं
पास होऊ तो गले लगा लूं दूर हूं तो एहसास हूं मैं

---

आसमान में छेद कर दूँ एक तारे के लिए
ज़िन्दगी आगे रख दूँ सारी तुम्हारे लिए
और आपके लिए मैं क्या कहूं
हम आपके हैं और आप हमारे लिए

---

सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है
हजारों रातों में वो एक रात होती है

---

तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है
क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है
न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है

---

मैं तेरी जान तू है मेरा जानू खुले आसमान के नीचे
हाथ पकड़ के तेरा देखें रोमांटिक चाँद

---

लोग पूछते हैं क्यों तुम अपनी
मोहब्बत का इजहार नही करते
हमने कहा, जो लफ्जों में बयां हो जाए
सिर्फ उतना ही हम किसी से प्यार नही करते

---

बोलो तुमसे कह दूँ वो ही
जिसमेहै सिर्फ मैं तू वो
जो तीन अक्षर वाला होता है
अरे वही I Love You

One sided love shayari

कितनी मोहब्ब्त है तुमसे
ये कहना नही आता
बस इतना जानते है कि तुम्हारे
बिना अब जिया नही जाता

Love feeling shayari

तेरी बाहों का अहसास हो
तू मेरे पास हो
तेरी वफाओं से ऐसी खुशियां मिले मुझको
जब तू दूर हो तब भी तेरी कमी का अहसास न हो

---

प्यास को एक कतरा पानी काफी है
इश्क में चार पल की जिंदगी काफी है
डूबने को समंदर में जाएं कहां
उनकी पलकों से टपका वो पानी काफी है

---

ज़िन्दगी में नहीं है डर तेरा साथ है
अगर तू जब आये सामने तो हो जाता है
मेरा Background Blurr

---

एक बार ही बहकती है ये
नज़रे किसी को देखकर
ये इश्क है साहब, सौ बार नही होता

---

एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए तुझे अपना बना कर रखु

---

गिरती हुई बारिश और बारिश में तुम तो बहाना है
तुम्हारे लबों पर गिरे जो बारिश की बूँद उसे लबों से उठाना है

Mohabbat shayari in hindi

छोड़ते भी नहीं हाथ मेरा और थामते भी नहीं
ये कैसी मोहब्बत है उनकी गैर भी नहीं कहते हमें और
अपना मानते भी नहीं

---

तुम्हारा मेरा साथ चाहिए
जो रिश्ता ना टूटे वो हाथ चाहिए
तुमसे जुदा होने का जो ख्याल आये
तो रुक जाये बदन से वो सास चाहिए

---

तुम्हें क्या पता तेरे इंतजार में
हमने कैसे वक्त गुजारा है
एक बार नही हजारों बार
तेरी तस्वीर को निहारा है

Love shayari for husband

चाहत तेरी पहचान है मेरी
मोहब्बत तेरी शान है मेरी
हो के जुदा तुझसे क्या रह पाउँगा
तू तो आखिर जान है मेरी

---

कर दे नज़रे करम मुझ पर
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ
दीवाना हूँ तेरा ऐसा
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ

---

बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी
दिन रात इसी पर हम मरते रहें
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें

---

दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता
हर रास्ते का मुकाम नहीं होता
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ
तो कसम से कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता

---

कैसे कहूं कि इस दिल के लिए
कितने खास हो तुम
फासले तो कदमों के हैं पर
हर वक्त दिल के पास हो तुम

---

साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर
कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर

---

बहुत चाहेंगे तुम्हें, मगर भुला न सकेंगे
ख्यालों में किसी और को ला न सकेंगे
किसी को देखकर आँसू तो पोछ लेंगे
मगर कभी आपके बिना मुस्कुरा न पायेंगे

---

नही जो दिल में जगह तो नज़र में रहने दो
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो
मै अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूं
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो

---

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है

---

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों ko एक सुरमई शाम दे दें

---

मेरी इबादत का कोई वक्त
मुकर्रर नही होता
तुम ख्यालों में आते हो
हम सजदे में बैठ जाते है

---

तुझे चाहते है ऐ सनम बस तेरी आरज़ू है
तू जिंदगी है मेरी तू मेरी हर ख़ुशी है
मुझे दुनिया से गरज क्या तू मेरी जुस्तजू है
बस तेरे नाम से हमदम मेरी दुनिया मेरी रौशनी है

---

मुसाफर इश्क़ का हूं मैं
मेरी मंज़िल मुहब्बत है
तेरे दिल में ठहर जाऊं
अगर तेरी इजाज़त है

---

हर ख़ुशी से खूबसूरत आपकी हर शाम कर दूँ
अपना प्यार और दोस्ती आपके नाम कर दूँ
मिल जाये अगर दोबारा ये जिंदगी तो
हर बार ये जिंदगी आपके नाम कर दूँ

---

है मौसम प्यार का, थोड़ा प्यार तो कर लो
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमे चूम लो

---

तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है

---

प्यार में दो पल की जिंदगी बहुत है
एक पल की हंसी और एक पल की ख़ुशी बहुत है
ये दुनिया मुझे जाने या ना जाने
तेरी आँखें मुझे पहचाने यही बहुत है

---

कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है

---

इश्क़ हो तो चाहत अपने आप बढ़ जाती हैं
दिल की बातें होठों तक अपने आप आ जाती हैं

---

मेरे सीने में एक दिल है
उस दिल की धड़कन हो तुम

---

आँखों से नींद और दिल का चैन
ना जाने कब कहीं खो जायेगा
तुम भी कुछ कुछ मुझसे हो जाओगे
जब इश्क तुम्हें हो जायेगा

---

चाहत बन गए हो तुम
कि आदत बन गए हो तुम
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम

---

पलको से आँखो की हिफाजत होती है
धडकन दिल की अमानत होती है
ये रिश्ता भी बडा प्यारा होता है
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है

---

इश्क़ में हर लम्हा ख़ुशी का एहसास बन जाता हैं
दीदार-ए-यार भी ख़ुदा का दीदार बन जाता हैं

---

जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है

---

जब अपना तुम्हें बना ही लिया
कौन डरता है फिर ज़माने से
तुम भी दुनिया से दुश्मनी ले लो
दोनों मिल जाएं इस बहाने से

Love shayari in hindi text

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ

---

खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर

---

ये नज़र भी कमाल कर गई
तेरी मेरी मोहब्बत को सर-ऐ-आम कर गई
अब तो लोग भी राह चलते पूछते है हमसे
तेरी चाहत हमें बदनाम कर गई
Previous Post Next Post