Matlabi log shayari hindi selfish

Matlabi log shayari

अगर मतलबी कहती दुनिया तो हूं
डर लगता है कहीं खो तुम्हें ना दूं
Matlabi log shayari hindi selfish
सबसे बुरा तब लगता है जब मतलबी लोग
आपके दिल में उतर जाते हैं

---

मतलब की दुनियां मतलब के लोग
यहां कोई नहीं अपना सिर्फ मतलबी लोग

---

जो समझ ले वो लोग अच्छे हैं
मतलबी लोगों के साथ से अकेले ही अच्छे हैं

---

लोग भी बडे मतलबी होते है
जब हो जरूरतें तो पास आते है
वर्ना जरूरतें ख़त्म होने पर
आपको छोड़ जाते हैं

Matlabi log shayari in hindi | Matlabi log status

अच्छे दोस्त आँखों में खटकने लगते है
जब मतलबी लोग दोस्त बनने लगते है

---

अभी मतलबी होने ही जा रहे थें
के तभी मेरी बदनसीबी मुझे याद आ गयी

---

मतलबी लोगों को पहले जो चाँद नजर आता है
मतलब के बाद चाँद मे भी दाग नजर आता है

---

सम्भल के चलना दोस्त इस मतलबी दुनिया के मखमली रास्तों पर
यहा बर्बाद करने के लिये प्यार का सहारा भी ले लेते है लोग

---

मेरे मतलब का शख्स था वो
अफसोस के वो भी मतलबी निकला

Matlabi log quotes

मतलबी इस दुनिया में
मतलबी तु भी बन
चलता अगर साथ कोई
साथ उसके तु भी चल

---

मुद्दत के बाद दस्तक हुई
लगता है कोई मतलबी आया होगा

---

मतलबी लोगों का दौर है यारों
यहां देख कर भी अनदेखा करते हैं हज़ारों

---

वक्त आने दो हमारा भी। जवाब भी देंगे
हर एक मतलबी इंसान से उसका हिसाब भी लेंगे

---

अब बस चाय से याराना है
क्यूंकि खुदगर्ज़ ये ज़माना है
मतलबी लोगों से दूरी बनाना है
उनको उन्हीं की भाषा सिखाना है

Matlab shayari | matlabi log sms

फायदा उठाने के लिए इतने भी मतलबी मत बनो
की लोग तुम्हें मतलबी कहने लगें

---

गर्म चाय भी देती है एक सीख हरदम
मतलबी है दुनिया बहुत
इसलिए फूंक फूंक कर रखना हर कदम

---

मतलबी दोस्त के होने से अच्छा है ऐसे दुश्मन का होना
जो आपके मुँह पर थप्पड़ मार सकता है

---

नादान था दिल मेरा इसलिए उसको भी नादान समझ लिया
वो तो इंसानी भेष में एक मतलबी शैतान था

---

आजकल तो प्यार भी मतलबी है
पूरी दुनिया मतलबी लोगों से भरी पड़ी है

Matlabi log par shayari | matlabi log shayari


निकल गया मतलब या और कोई काम लोगे
बदनाम तो हो ही गये हैं और कितना नाम लोगे

---

अपने आप को आगे रखना मतलबी नहीं है
लेकिन हर समय अपने बारे में ही सोचना मतलबी होना ही है
दोनों के फर्क को समझिए

---

इस शहर के लोग बहुत मतलबी है
टूटते तारे को देख अपने लिए कुछ नायाब मांगते है

---

अगर आप जानना चाहते हो कि कोई व्यक्ति कितना मतलबी है
तो पता करो वो कितना त्याग कर सकता है।

---

घड़ा भी पहले अपनी प्यास बुझाता है
कौन है यहां जो मतलबी नही है

Matlabi log shayari urdu


कुछ मतलबी लोगों को बस अपने दिल की परवाह होती है
उन्हें किसी और का दिल टूटने से कोई मतलब नहीं

---

हुस्न के साथ मतलबी नकाब निकलता है
अक्सर चमकता सोना खराब निकलता है

---

अगर आप मतलबी और विश्वासघाती हो
तो आप कभी खुश नहीं रह सकते

---

मेरी मासुमीयत पर हंसते हैं
मतलब निकालने वाले
खुद को बहुत समझदार समझते हैं
ये शहर में रहने वाले

---

उन दुश्मनों से डरने की कोई जरूरत नहीं जो सामने से वार करते हैं
बचना है तो उन मतलबी लोगों से बचो जो आपको गले लगाते हैं

Matlabi log shayari in english

हाँ बहुत मतलबी हूँ मैं भी इश्क़ में
चाहता हूँ मैं वो जो नहीं है मेरा
Haan bahut matlabi hoon main bhi ishq me
chahta hoon main wo jo nahi hai mera

---

Kuch ki majburi aur kuch ki fitrat hoti hai
kuch bhi ho matlabi hona hi galat hota hai
कुछ की फितरत और कुछ की मजबूरी होती है
कुछ भी हो मतलबी होना ही गलत होता है

---

इस दौर ए जमाने ने मौज और मतलब को दे दिया प्यार का नाम
दफन हो कर रह गयी किताबो मे सच्चे प्यार कि दास्तान

---

पहले लोग दिल से बात करते थे
अब लोग मतलब से बात करते है

---

आशना होकर भी अजनबी से लगे
इस दफ़ा तुम भी मतलबी से लगे

Matlabi log shayari status download | matlab shayari urdu

जो तुमसे प्यार करेगा
वो तुम पर गुस्सा भी करेगा
मतलबी लोग अक्सर चापलूसी किया करते है

---

मदद करने से मैं घबराने लगा हूँ
समझते हैं लोग मैं मतलबियों का सगा हूँ

---

ख़ुशी हुई ये जानकर की अब आप मेरी जिंदगी में नहीं हो
वरना तो आपके रिश्ते ने हमे भी मतलबी बना दिया था

---

कैसे कह दूँ इश्क मतलबी है उसका
उसे मुझसे कोई फायदा भी तो नहीं है

---

मतलबी है वो हर रिश्ता जो बेवफाई करता है
जो सामने अच्छी अच्छी बातें
मगर पीठ पीछे बुराई करता है

Matlabi log poetry in urdu | matlabi log quotes in urdu sms

देखो सब को अपनी तलब लगी है
भीड़ बहुत है लेकिन सब मतलबी है

---

ए खुदा जब तूने रिश्ते बनाना सीखा ही दिया था
तो फिर मतलब के लिए इन्हे तोडना क्यों सिखाया

---

ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं
जो वक़्त और माहौल के साथ बदलती हो

---

मतलबी रिश्ते है सभी और मतलबी नाते है
यहां अपनों की आड़ में अपने ही धोखा दे जाते है

---

मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला
घर एक आईना था बस वही वफादार निकला

Matlabi log shayari 2 lines

मेरा सनम बड़ा धोखेबाज़ है
क्यूंकि मतलब के लिए
मुझे बेमतलब में प्यार करता है

---

दिल-ए-मासुम ऐतबार कर लेता है थोडा प्यार पा कर
तोड देती है दिल मेरा दुनिया मतलब निकाल कर

---

साजिशे हजार करलो मगर
मुझे भुला ना पाओगे
मतलबी कह कर छोड़ने वाले
एक दिन बड़ा पछताओगे

---

दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं

---

जानता था गलती थी मगर
थोड़ा नाराज़ हो के रह जाते
गर प्यार की क़दर ही होती
तो मतलबी कह कर तो ना जाते

Matlabi log shayari dp status | matlabi log shayari status

इश्क़ बेमतलब ही सही
पर मतलबी लोगो से हुआ

---

जिस से हर दोस्त अनजान है
आज वही मतलब
हर दोस्ती की पहचान है

---

उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें

---

सच्चे मित्र ढूंढिए मतलबी यार तो
अपने आप आपको ढूंढ लेंगे

---

मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं
यह हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है

---

जिन दोस्तों के इरादे मतलब भरे होते है
उनकी हर मुलाकातों में मकसद भरे होते है

---

सब मतलब की यारी है
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है

---

जिन दोस्तों के इरादे मतलब भरे होते है
उनकी हर मुलाकातों में मकसद भरे होते है

---

खर्च कर दिया खुद को
कुछ मतलबी लोगो पर
जो हमेशा मेरे साथ थे
सिर्फ मतलब के लिए

---

ना कोई कस्ती ना कोई किनारा
मतलबी है दुनिया मतलबी जग सारा
रिश्तों की डोर का अब ना कोई सहारा
मतलबी लोगो का मतलब का भाईचारा

Previous Post Next Post