New shayari hindi

तन्हा सफर अधूरी है मंजिल आँखों में नमी है,
सब हैं मेरे पास मगर, बस एक तेरी ही कमी है
New shayari hindi
मेरी ये भी एक तमन्ना है,
अगर तुमसे प्यार करूँ तो सब कुछ भुला दू

---

हर बात पे रंजिशें हर बात पे हिसाब,
शायद मैंने इश्क नहीं नौकरी कर ली

---

ले जाती है अंधेरे में मुझे,
वो याद जिसे मैं भुलाना चाहता हु

---

प्यार से पहले जिसने माँगा न था कुछ किसी से,
आजकल खुदा से मांगता है खुशियाँ उसके लिए

---

जा रही है धीरे धीरे जिंदगी,
आप चले आओ मेरे मरने से पहले

---

कोई कितना ही खुश मिजाज क्यों न हो,
रुला देती है किसी की कमी कभी कभी

---

मुझे गले से लगा लो,
और कहो कि सब अच्छा होगा

---

दिल को कितना मजबूर कर दिया तुमने,
तेरे सिवा किसी को देखना ही नहीं है इसने

---

दूरी जीने का नाम है,
और जीना जिंदगी की शान है

---

अजीब मामला है मेरी शायरी का,
जिसके लिए लिखता हूँ उसे खबर ही नहीं

---

नाराज हो गए हैं वो हमसे,
हम भी उनसे अब बात नही करेंगे

---

मेरा दिल कभी मुझसे यूं बात ना करता था,
तेरे आने के बाद ये मुझे कुछ कहने लगा है

---

मेरे प्यार की ये कहानी है,
तुम हो मैं हु और पूरी जिंदागाजी है

---

दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये और बात है कि किस्मत दगा कर गयी

---

कितनी नाजुक है जिंदगी की यू डोर,
आपके छोड़ जाने से टूटने लगी है

---

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले

---

ना कहो मुझे अपना,
यहां अपनो ने अपना कहकर दिल दुखाया है

---

वो शमां की महफ़िल ही क्या,
जिसमें दिल खाक न हो।
मज़ा तो तब है चाहत का,
जब दिल तो जले, पर राख न हो

---

मेरे सामने कर देता है तस्वीर के टुकड़े,
वो मेरे बाद उनको जोड के देर तक रोता है

---

बस इतनी सी है चाहत तुमसे,
कभी दूर न जाओ तुम हमसे,
तुम्हारे बिन हो अगर जीना,
ऐसा वक्त कभी आए ना

---

दूरियां खतम भी हो जाएंगी,
आप मिलने का हौसला तो करो

---

याद ऐसे करो की कोई हद न हो,
भरोसा इतना करो कि शक न हो।
इंतज़ार इतना करो कि कोई वक़्त न हो,
प्यार ऐसे करो की कभी नफरत न हो

---

दिल भर आता है जब देखता हु,
तुम मेरे सामने मुझे अपना कहते हो

---

काश वो मुझे सीने से लगाकर,
मेरी सारी शिकायत दूर कर दे।
मैं सिर्फ उसका हो जाऊं,
वो मुझे इतना मजबूर कर दे

---

प्यार का एहसास हो हुआ मैं मुझे,
वो मैने सिर्फ आपसे सीखा है

---

दर्द क्या होता है बताएंगे किसी रोज,
अपने दिल की गजल सुनाएंगे किसी रोज।
उड़ने दो परिंदों को खुली फिजाओं में अभी,
हमारे होंगे तो लौटकर आएंगे किसी रोज

---

मेरी उदासी को मजाक में मत लेना,
ये किसी अपने की दी हु अमानत है

---

अगर गलती हो हमसे,
तो डांट लिया करो हमें,
मगर यूं रूठ कर हमसे,
बेचैन न किया करो हमें

---

हो रही है शाम किसी के इंतजार में,
दिल भी गुजर जाएगा तेरे इंतजार में

---

मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत से दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है

---

वो आए और चले भी गए,
ठीक से देख भी नही पाए

---

होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,
तेरे दीदार सा सुकून कहीं और नहीं

---

बर्बादी के मंजर मत दिखाया करो,
मैं धूप में हु अपनी जुल्फो का साया करो

---

तेरे रूखसार पर ढलें हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से मांगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम

---

ना आया करो मुझे उदास करने,
तुम मेरी इकलौती खुशी हो

---

सांसे मेरी, जिंदगी भी मेरी, और मोहब्बत भी मेरी,
मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरूरत है तेरी

---

तुझे मैं इतना प्यार करता हु,
तुझपे जीता हु तुझपे करता हु

---

एक सपने की तरह सजा कर रखूं,
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखूं।
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं, वरना
ज़िंदगी भर तुम्हें अपना बना कर रखूं

---

आया था कोई सक्स मुझे अपना बनाने,
देखी मेरी उदासी तो अलग हो गया

---

नजरें तलाशती हैं जिसको
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,
मिलती है दुनिया सारी,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम

---

तुम मुझसे मोहब्बत करो,
मैं अपना सब कुछ तुमपे लूटा दूंगा

---

काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए,
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं
तेरा साथ चाहिए

---

मुझसे खफा मत होना,
वरना मैं जी नही पाऊंगा

---

ना हो हाथों में हाथ
फिर भी एक आस रहने दो,
ज़रूर मिलेंगे कभी,
दिल में ये एहसास रहने दो

---

तुम बोहोत ज्यादा मुस्कुराते हो,
कहीं तुम्हे इश्क तो नही हुआ है

---

दिल में छिपी यादों से सवारूं तुझे,
तू देखे तो अपनी आंखों में उतारूं तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूं तुझे।

---

अगर ये गलत है के आप मुझसे प्यार करते हो,
इसका मतलब तुम मेरा रोज इंतजार करते हो

---

कर सितम कितने भी मुझ पर,
इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी,
ख्वाहिशें तो अधूरी बहुत सी हैं मगर,
आखिरी ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी

---

हो जाती है बेवफाई अगर अनजाने में,
तो फिर क्यों चले जाते है लोग वीराने में

---

तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है

---

वो आए और मुझे सीने से लगाकर बोलें,
बाबू मैं सिर्फ तुम्हारी हु

---

खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है

---

मुझे लंबी उम्र की दुआ मत दिया करो,
मुझे जितना भी जीना है तुम्हारे साथ जीना है

---

गिले भी हैं तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं।
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है

---

खुदा जानता है मैंने कितना प्यार किया है,
मगर तुम्हे तो मेरा प्यार भी मजाक लगता है

---

बहुत खास थे कभी नजरों में किसी के हम भी,
मगर नजरों के तकाजे बदलने में देर कहाँ लगती

---

काश ऐसा होता है कि तुम्हारा प्यार,
सिर्फ मेरे लिए होता

---

जैसे चांद के होने से
रौशन ये रात है,
तेरे होने से मेरी जिंदगी में
वैसी ही कुछ बात है

---

तेरी मोहब्बत को पाने के लिए,
मैंने अपनी हसरतों को दबा दिया

---

अच्छा लगता है, हर रात तेरी यादों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी, तेरी बाहों में सो जाना

---

बोहोत रुलाते है लोग इस दुनिया में,
दिल तो करता है ये दुनिया छोड़ दू

---

उन्हें फरिश्तों में ही गिना जाता है,
जिनका पहला प्यार मुकम्मल हो जाता है

---

तुझसे जुदा होने का गम भी बहुत है,
मगर मैं जानता हु लोट कर तू वापस आएगा

---

धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे हैं

---

लोगो के पास दुनिया में बहुत कुछ है,
मगर मेरे पास सिर्फ तुम हो

---

वो प्यार से ज्यादा रिश्ते की इज्ज़त करती है,
इतनी खूबसूरत मोहब्बत कोई कैसे कर सकता है

---

मोहब्बत है तुमसे,
दुख होता है जब कोई कहता है कि वह बेवफा भी हो सकते हैं

---

सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हजारों रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं मेरी तरफ,
मेरे लिए वही पल पूरी कायनात होती है

---

मेरा विरोध करना आसान है,
पर विरोधी बनना संभव नहीं

---

तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे हम,
तुम मिले तो गुलशन जैसे खिल जायेंगे हम,
तुम ना मिले तो जीते जी मर जायेंगे हम,
तुम्हें पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे हम

---

मज़े से जीयो यार ,
जो होना है होकर ही रहेगा

---

इश्क़ मोहब्बत तो सब करते है,
गम- ऐ -जुदाई से सब डरते है,
हम तो न इश्क़ करते हैं न महब्बत,
बस आपकी एक मुस्कुराहट को तरसते है

---

जब इंशान अंदर से टूट हटा है तो ,
अक्सर बाहर से ख़ामोश नज़र आता हैं

---

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी रग-रग में समा जाओगे तुम

---

मैं मतलबी नहीं जो साथ रहने वालों को धोका देदूँ ,
बस मुझे समझना हर किसी के बस की बात नहीं हैं.

---

काश तुम कभी गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ

---

जो भी आता है नई चोट दे जाता है ,
माना मज़बूत हूँ लेकिन पत्थर तो नहीं

---

दिन भर की थकान दूर हो जाती है,
जब तुमसे अच्छे से बात हो जाती है

---

काश तुम लौट आओ और गले लगाकर कहो ,
की खुश तो मैं भी नहीं हूँ तुम्हारे बिना

---

हजारों की महफ़िल है लाखों मेले हैं,
पर जहां तुम नहीं वहा हम अकेले हैं

---

तुम क्या जानो हाल हमारा ,
एक तो बातें बंद ऊपर से ख़्याल तुम्हारा

---

सोचता था हर कागज पर तेरी तारीफ करुँ,
फिर लगा कहीँ पढ़ने वाला तेरा दीवाना न हो जाए

---

जिस को आपके चुप होने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता ,
उसको आपके मर जाने से भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा

---

दिलों के बंधन में दूरियां नही गिनते,
जहां इश्क़ हो वहां मजबूरियां नहीं गिनते

---

लोग मुझे तब याद करते है ,
जब उनके सारे अपने busy होते हैं

---

मेरी सांसों पर बस नाम तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है

---

एक आदत सी हो गई है हमें ,
यूं आपको पल दो पल याद करने की

---

मेरी हर सांस में तू है,
मेरी हर खुशी में तू है,
तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं,
क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी तू है

---

हमारा सफ़र ख़त्म हो गया साहेब ,
हमारी रानी किसी और की दीवानी हो गई

---

मैं किसी को समझ में आ जाऊं,
इतनी अभी किसी में समझ नही

---

जो नसीब में ना हो ,
वो रोने से भी नहीं मिलता

---

जी भर गया हो तो बता भी दो,
हमें इंकार पसंद है इंतज़ार नहीं

---

बेवजह नहीं रोता कोई इश्क़ में जनाब ,
जिसे ख़ुद से ज़्यादा चाहो वो रुलाता ज़रूर है

---

मुझे नफरत है उन लोगों से,
जो सिर्फ मेरे सामने ही मेरे हैं

---

चुप रहना सीख लीजिए जनाब ,
क्योकि यहाँ बोलने से रिश्ते टूट जाते है

---

खफा होने से पहले तुम,
मेरी जिंदगी से दफा हो जाना

---

वह भी कितनी हसीन रात होगी ,
जब मेरी जिंदगी मौत के नाम होगी

---

दिल के रिश्ते तो किस्मत से मिलते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है

---

ना जाने ये कैसी मोहब्बत है तुमसे बात तो नहीं होती ,
फिर भी इस दिल को फ़िकर आज भी बस तुम्हारी
रहती है

---

मेरी ख्वाहिश है मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,
छूट जाए दुनिया सारी बस तू मेरे साथ हो

---

जहां से शुरू किया था सफ़र फिर वही खड़े हो गए,
अजनबी थे लो अजनबी हो गए

---

जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम

---

बेवजह मैसेज करना छोड़ दिया हमने ,
जब कोई अपना समझता ही नहीं तो क्यों परेशान करना

---

तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम,
अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो,
जिसे पढ़ के दीवाने हो जाएं हम,
कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो

---

अच्छा लगता है जब कोई कहता है ,
कोई बात नहीं मैं हूँ ना तुमाहरे साथ

---

तुम्हारी प्यार भरी निगाहों का
हमें कुछ ऐसा गुमान होता है,
देखो ना मुझे इस कदर तुम
नज़रों से दिल बे-ईमान होता है

---

अब उनके दिल पे लग जाती है हमारी बातें ,
जो कहते थे तुम कुछ भी कहो अच्छा लगता है

---

तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुज़ार लूँ

---

इतनी भी क्या नाराज़गी थी जो तुमने ,
बात करनी बंद कर दी मैंने तो सिर्फ़ तुम्हारा बक्त
माँगा था

---

तुम हसीं गुलाब जैसी हो,
तुम नाज़ुक ख़्वाब जैसी हो,
होठो से लगाकर पी जाऊं तुम्हें,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो

---

दुख इस बात का होता है जब हमारी ,
नियत साफ़ होंऔर लोग फिर भी हेम ग़लत समझे

---

जो लोग अपनी फीलिंग को शेयर नहीं कर पाते,
इसका मतलब ये नहीं कि वो प्यार नहीं करते

---

ग़म यह नहीं कि बक्त ने साथ नहीं दिया ,
ग़म यह है कि जिसको बक्त दिया उसने साथ
नहीं दिया

---

दिलों के बंधन में दूरियां नही गिनते,
जहां इश्क़ हो वहां मजबूरियां नही गिनते

---

मतलबी तो हम भी बन जाते पर हमें ,
दुनिया जैसा नहीं बनना दुनिया से अलग बनाना है
Previous Post Next Post