facebook shayari hindi | फेसबुक के लिए शायरी हिंदी

facebook shayari hindi


तुम्हारी सांसो में उतर जाऊ खुसबू बनकर
चाहूँ तुम्हे इस कदर की
चाहत का रंग भी फिक्का पड़ जाए

--- 

मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
में जवाब बनता अगर तुम सवाल होती
सभी जानते है की में नशा नहीं करता
फिर भी पी लेते अगर तुम शराब होती

facebook shayari hindi

मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
साँसे खत्म हो सकती हैं पर मोहब्बत नही।

---

थोड़ा झुककर गले लगाना पड़ेगा,
क्योंकि हमारी मोहतरमा कद में थोड़ी छोटी है।

---

डांटूंगी भी तुझे करूंगी तुझे ही दुलार
क्योंकि तू मेरी मोहब्बत तू ही है मेरा प्यार

facebook shayari hindi

नजर लगती है लग जाने दो,
हम तो नजर भर के देखेंगे आपको

---

अकेले छोड़ चले हो तुम जरा सोच लिया करो,
दिल है पीछे बैठा ज़रा मूड के देख लिया करो

---

चल चलें ऐसी जगह
जहाँ कोई न तेरा हो न मेरा हो
इश्क की रात हो और बस
मोहब्बत का सवेरा हो

---

इश्क समझो या कब्जा
तुम सिर्फ मेरे हो समझे
मेरे होने वाले HUSBAND

---

कैसी लत लगी है तेरे दीदार की
बात करो तो दिल नही भरता
ना करो तो दिल नही लगता

facebook shayari hindi

हर किसी के लिये Available मत रहो,
क्योंकि जो चीज आसानी से उपलब्ध रहती है,
उसकी कोई कद्र नहीं करता।

---

जिंदगी तभी खूबसूरत होती है
जब ज़िंदगी को खूबसूरत बनाने
वाला साथ हो.

---

हाथों की लकीरों में तुम रहो या ना रहो
मगर दिल में हमेशा रहोगे

---

तेरा हाथ पकड़ते ही चेहरे पर
मुस्कराहट आ जाती है
हो जितनी भी तकलीफे
फुर हो जाती है

---

एक दूसरे के जैसा होना ज़रूरी नहीं,
एक दुसरे के लिए होना ज़रूरी है

facebook shayari hindi

तुझे देख कर ना जाने क्यों,
मेरे दिल की धड़कन तेज हो जाती है

---

मिडिल क्लास फैमिली से हूं
पर लोगों को उनकी औकात दिखाना
फर्स्ट क्लास तरीके से जानता हूं

---

कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे
मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो

---

मत सुनो मेरे दिल की धड़कन
वरना तुम भी बीमार हो जाओगे
अगर बिता लिया मेरे साथ दो मिनट
तो तुम भी इश्क़ के गुलाम हो जाओगे।

---

बहुत ख़ूबसूरत है आँखें तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी

facebook shayari hindi

मेरा बहुत चले तो मैं आपको
एक पल के लिए
भी खुद से दूर ना करूं

---

सौ दिल अगर हमारे होते
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते

---

मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।

---

तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है
क्या कहे यही तो हमारी जान है

---

जिंदगी पता नहीं कितनी है पर
जितनी भी है तुम्हारे नाम है

facebook shayari hindi

किसी ने पूछा सच्ची मोहब्बत की निशानी क्या है
मैंने कहा इसके बाद किसी से मोहब्बत न हो

---

मेरी कब्र की मचान पर आईना लगा देना,
उसे देखने की आखरी उम्मीद बाकी हैं

---

मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे
पर जब तुम मिले तो हम खो गए

---

मैं अपने दिल की सब सच्चाइयों के साथ
यह ऐलान करता हूं
मैं तुमसे आज भी सच्चा प्यार करता हूं

---

तड़पता है बहुत ये दिल जरा
इस पर रहम कर दो तुम
लेके बांहो में मुझको दिल
की तड़प को कम कर दो

facebook shayari hindi

एक झलक तेरी पाने को यूं तरस जाता है ये दिल,
वो लोग खुशनसीब हैं, जो तेरे घर के सामने ही रहते हैं

---

प्यार इतना हो गया है तुमसे,
कि जीने के लिए साँसों की नहीं,
तुम्हारी जरूरत है

---

मेरा बस चले तो मैं आपको एक
पल के लिए भी खुद से दूर ना करूं

---

इश्क समझो या कब्जा..
तुम सिर्फ मेरे हो

---

रहा नहीं जाता तेरे दीदार के बिना,
जिन्दगी अधूरी से लगती है तेरे प्यार के बिना!

facebook shayari hindi

गुस्से में केवल शब्द बदलते है
तुम्हारे लिए मेरा प्रेम नही

---

मेरी जिंदगी में अगर कुछ बेहतरीन मिला है मुझे
तो वो आपका साथ और आपका प्यार है

---

आपका साथ जब से हमने पाया है
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है

---

वक्त चाहें कितना भी बदल जाए,
मेरी मोहब्बत आपके लिए कभी नहीं बदलेगी

---

किस्मत वालों को मिलती हैं
ऐसी मोहब्बत
जो वक्त दे प्यार भी दे और
खयाल भी रखे.

facebook shayari hindi

खुश नसीब हुए हैं तब से हम
जब से साथ मिला है तुम्हारा

---

सब को किस्मत पर भरोसा
हैं और मुझे सिर्फ तुम पर

---

अब क्या कहें मेरे दिल के
बहुत पास हो तुम
मेरे प्यार का एक खूबसूरत
एहसास हो तुम

---

कर दे नजरे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूं
दीवाना हूं तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद को पार कर दूं

---

दिल भी यूँ ठगता चला गया
कोई अच्छा लगा और लगता चला गया

facebook shayari hindi

वकील बन बैठी है शहजादी मेरी
बात-बात पर मोहब्बत का सबूत मांगती है

---

कुछ चीज दिल को बहुत सुकून देती है,
उसमे आपका चेहरा सबसे पहले आता है

---

मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
साँसे खत्म हो सकती हैं, पर मोहब्बत नही।

---

तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा
तुझे मगर देख मोहब्बत में शामिल
कोई दूसरा ना हो

---

मरना तो सबको है एक दिन साहब एक बार
तुम मिल जाओ तो थोड़ा और जी लेंगे हम

facebook shayari hindi

कभी कभी इतना प्यार आता है
तुम पर कि मन करता है खा
जाऊं तुम्हें.

---

तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।

---

क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया.

---

प्यार भी हो और जरूरत भी हो तुम
जैसे भी हो मेरे हो तुम

---

बात करने के लिए तो और भी बोहोत हैं
पर तुमसे बात करने में मन नहीं भरता

facebook shayari hindi

तुझमें छिपे हैं मेरी जिंदगी के हजारों राज,
तुझे वास्ता है प्यार का जरा खुद का ख्याल रखना।

---

हम महक जाते हैं तुम्हारे
ख्याल आने से ही,
अगर तुम्हारा साथ मिल जाए
तो क्या बात हो

---

छोड़ो ना अब यु बहाने बनाना
अपने होने वाले पति से कैसा शर्माना

---

बस मेरा साथ मत छोड़ना बाकी हम
तुम्हारी हर बात मान लेंगे.

---

रात भर जागने और जगाने की आदत हो जाए,
काश की तुमको भी किसी से मोहब्बत हो जाए।

facebook shayari hindi

उसकी आंखे इतनी गहरी थी
की, तैरना तो आता था मगर
डूब जाना अच्छा लगा

---

तुमसे प्यार किया है तुम्हारे ही साथ निभाएंगे
जब तक है सांसे हम तुमको ही चाहेंगे

---

बस तू मेरा इंतजार करना मैं
तुझे अपना बना के रहूंगा

---

किसी से इश्क करते हो तो निभाना भी सीखो,
ये कुछ दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती।

---

इज़हार से नहीं इंतजार से पता चलता है,
कि मोहब्बत कितनी गहरी है.

facebook shayari hindi

मेरे सिंगल रहने की इकलौती
वजह हो तुम

---

मैं तो तुझ पर अपनी जान भी लुटा दूँ,
पर तू मुझसे मेरे जैसी मोहब्बत तो कर

---

लगाकर सीने से हमें हमारी सारी कसक दूर कर दो,
सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें तुम इतना मजबूर कर दो।

---

ना दौलत चाहिए ना शोहरत चाहिए,
मुझे बस तेरी मोहब्बत चाहिए.

---

लिहाजा रखना अपने किए हर वादे का
दिल से चाहने वाला बार-बार नहीं मिलता

facebook shayari hindi

अधूरा सा लगता है वो दिन जिस
दिन तुमसे बात नहीं होती.

---

मुझ पर करम तू इतना न कर की मैं बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़ का जहर की मैं आदि हो जाऊं।

---

हम सबकी लाइफ में एक इंसान ऐसा होता है,
जिसकी स्माइल देखकर हम अपने सारे गम
भूल जाते है.

---

रूह को चाहने वाले होठों को चुमना से
ज्यादा माथे को चुमना पसंद करते हैं

---

ये जो तुम कहते हो ना खुश रहा करो
तो सुनलो मेरे पास रहा करो.

facebook shayari hindi

जब तुम मेरी फिक्र करते हो ना
सच में जिंदगी जन्नत जैसी महसूस होने लगती है

---

तुम मुझसे प्यार से बात किया करो,
गुस्से से बात करने के लिए पूरी दुनियां है.

---

ना किसी और की चाहत
ना किसी और कि आस
तू सदा मेरा हो और रहे मेरे पास

---

थोड़ी नादान थोड़ी बदमाश है तू
मगर जैसी भी है मेरी जान है तू

---

मैं एक ज़माने से चाहता हु तुझे पागलों की तरह,
और तू आज भी बेखबर है किसी अजनवी की तरह।

facebook shayari hindi

तुम मेरी जिंदगी में इस तरह आए हो,
जैसे कोई चांद जमीन पर उतर आया हो

---

महंगी चीजों के सपने नहीं देखती मैं
तू और तेरा प्यार मेरे लिए सबसे कीमती है

---

मुझे तो सिर्फ तु चाहिए, ना
तेरे जैसा ना तुझसे बेहतर.

---

सुनो साथ चाहिए तुम्हारा
पल भर के लिए नहीं उम्र भर के लिए

---

किसी को चाहो तो इस कदर चाहो की,
जब भी उसे प्यार मिले बस तुम ही याद
आओ.

facebook shayari hindi

तेरे होने से ही मेरे दिल का सहारा है,
तू जो मेरी जिंदगी का हर पल प्यारा है

---

मेरी एक ही जान है और वो
भी बहुत ज्यादा शैतान है.

---

इश्क महसूस करना भी इबादत से कम नहीं
जरा बताइये छू कर खुदा को किसने देखा है

---

वक्त को रोक लो धड़कने चलने दो
इन जुल्फ़ों की छाँव में शाम ढलने दो.

---

छुप छुप के बात करते थे हम
आज देखो हाथो में हाथ डालकर
खुले आम तुम्हे अपना कहते है

facebook shayari hindi

अभी सिर्फ ये पुछता हू खाना खाया की नहीं
सबर करो एक दिन ये भी पूहूंगा की आज
खाने में क्या बनाया हैं.

---

बूंद-बूंद की तलाश में समंदर में कूद गया
जिस पानी की तलाश थी उसी में डूब गया

---

आपकी फीलिंग वही समझेगा जिसकी लाइफ
में सिर्फ आप हो वो इंसान कभी आपकी फीलिंग
नहीं समझेगा जिसकी लाइफ में बहुत ऑप्शन हो

---

तुम पर तो गुस्सा करना भी नहीं आता..
न जाने कितना प्यार कर बैठे हैं हम तुमसे

---

मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर वो
मुस्कुरा कर बोले और तुम्हें आता ही क्या है

facebook shayari hindi

वो थे ना मुझसे दूर न मैं उनसे दूर था
आता न था नजर तो नजर का कुसूर था

---

तू फुल है बहारों की तू चाँद है
नजारों की तेरी क्या तारीफ़
करूँ तू तो जान है मेरे दिल की

---

दिन हो या रात तुम्हारे ख्यालों का ऐसा असर छाता है
तेरी यादें तेरा चेहरा बस यही नजर आता है

---

मुझे सुनना और समझना शायद किसी और के
बस में नहीं था, इसीलिए ईश्वर ने तुम्हें चुना मेरे
हिस्से में प्रेम भरने के लिए.

---

आँखे भिगोने लगी है अब तेरी बातें
काश तुम अजनबी ही रहते तो अच्छा होता

facebook shayari hindi

दुनिया को खुशी चाहिए और
मुझे हर खुशी में तुम.

---

हर लड़के को इग्नोर करती हूं
क्योंकि मैं आपकी हूं और
आपकी ही रहना चाहती हूं

---

तलब ये के तुम मिल जाओ.
हसरत ये के उम्र भर के लिए

---

जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर।

---

दुनिया को खुशी चाहिए और
मुझे हर खुशी में तुम.

facebook shayari hindi

तुम्हें देखने के बाद ऐसा लगता है
तुम्हारे सिवा कुछ और देखूँ ही नहीं

---

कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना,
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी.

---

गुस्से मे भी बात करने का अंदाज नही बदलते,
सच्चा प्यार करने वाले तन्हा जी लेते है
मगर प्यार नही बदलते।

---

प्रेम कभी संपत्ति नहीं मांगता
प्रेम मांगता है प्रेमी का साथ
और थोड़ा सा समय

---

तुम्हारे साथ सुबह और तेरे हाथ की चाय
देखो तो मेरे ख्वाब आय हाय

facebook shayari hindi

मेरी ख्वाहिश है ऐसे मुझे यूं चाहो जैसे
दर्द में कोई सुकून चाहता है.

---

प्यार का तोफा हर किसी को नही मिलता
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता
इस फ़ूल को कभी टूटने मत देना
क्योकि टूटा हुआँ फूल वापस नही खिलता

---

बोहोत दूर रहते हो तुम हमसे मगर
दिल के एकदम पास हो.
Previous Post Next Post