sad love shayari | सैड शायरी इन हिंदी

Best Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी इन हिंदी |sad shayari in hindi

sad love shayari

मजबूरिया हर इंसान को जीना सीखा देती हैं,
किसी को दर्द देती हैं तो किसी को नशा देती हैं

---

जब इंशान अंदर से टूट हटा है तो ,
अक्सर बाहर से ख़ामोश नज़र आता हैं

---

मत उड़ा परिंदो को हवा में ऐ दोस्त,
कभी कभी लौट कर आना बोहोत मुश्किल होता है

---

मैं मतलबी नहीं जो साथ रहने वालों को धोका देदूँ ,
बस मुझे समझना हर किसी के बस की बात नहीं हैं

---

बोहोत बेगाना कर दिया है तेरी याद ने मुझे,
कहीं ऐसा न कि मैं पागल हो जाऊ

sad love shayari 

जो भी आता है नई चोट दे जाता है ,
माना मज़बूत हूँ लेकिन पत्थर तो नहीं

---

अब मेरे आँगन में फूल नहीं खिलते,
तेरे जाने के बाद पौधों का ख्याल कौन रखता

---

काश तुम लौट आओ और गले लगाकर कहो ,
की खुश तो मैं भी नहीं हूँ तुम्हारे बिना

---

ज़िन्दगी बस इतना सा वादा कर मुझसे,
उसके बाद तुझे मेरा साथ देना होगा

---

तुम क्या जानो हाल हमारा ,
एक तो बातें बंद ऊपर से ख़्याल तुम्हारा

sad love shayari

अक्सर मै अकेला सोचता रहता हूँ,
तुम किस हाल में होंगे

---

जिस को आपके चुप होने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता ,
उसको आपके मर जाने से भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा

---

चली जाती है हवा मेरी बस्ती से चुप चाप,
उसे मालूम है चिराग जलने वाले नहीं रहे

---

लोग मुझे तब याद करते है ,
जब उनके सारे अपने busy होते हैं

---

धीरे धीरे ही सही हम जानेमन मर तो रहे हैं,
तुम्हारी याद के सहारे दिन गुज़र तो रहे हैं

sad love shayari 

एक आदत सी हो गई है हमें ,
यूं आपको पल दो पल याद करने की

---

तुझे तकलीफ अगर है मेरी सूरत से जाना,
ये शहर छोड़ देता हु तेरी ख़ुशी के किये

---

हमारा सफ़र ख़त्म हो गया साहेब ,
हमारी रानी किसी और की दीवानी हो गई

---

मेरा होना तो उसके वास्ते फ़साना है,
हमारा इश्क़ किसी और का दीवाना है

---

जो नसीब में ना हो ,
वो रोने से भी नहीं मिलता

sad love shayari 

तुम अमीर हो, तुम क्या जानो,
गरीबी मुस्कान छीन लेती है चेहरे की

---

बेवजह नहीं रोता कोई इश्क़ में जनाब ,
जिसे ख़ुद से ज़्यादा चाहो वो रुलाता ज़रूर है

---

मेरे दुःख का अंदाज़ा बस इसी से लगा लो,
मेरे सामने गम का एक सागर है दोस्त

---

चुप रहना सीख लीजिए जनाब ,
क्योकि यहाँ बोलने से रिश्ते टूट जाते है

---

मैं मर भी जाऊ तो कफ़न से आती रहेगी,
उसकी खुशबु मेरे बदन से आती रहेगी

sad love shayari

वह भी कितनी हसीन रात होगी ,
जब मेरी जिंदगी मौत के नाम होगी

---

भूलकर भी इश्क़ करने की कोसिस न करते,
अगर पता होता मोहब्बत इतना दर्द देती है

---

ना जाने ये कैसी मोहब्बत है तुमसे बात तो नहीं होती ,
फिर भी इस दिल को फ़िकर आज भी बस तुम्हारी रहती है

---

अब कोई कन्धा नहीं है सर रखने के लिए,
मेरे आँसू मेरे दामन ही गिर जाते हैं

---

जहां से शुरू किया था सफ़र फिर वही खड़े हो गए,
अजनबी थे लो अजनबी हो गए

sad love shayari

कैसे जीतते हम उनसे इश्क़ की बाज़ी ऐ दोस्त,
वो प्यार का खेल खेलने में बोहोत माहिर थे

---

बेवजह मैसेज करना छोड़ दिया हमने ,
जब कोई अपना समझता ही नहीं तो क्यों परेशान करना

---

मैं भी दूँगा तेरा साथ ऐ दिल,
तू किसी और का होने की हिम्मत तो कर

---

अच्छा लगता है जब कोई कहता है ,
कोई बात नहीं मैं हूँ ना तुमाहरे साथ

---

मेरा इश्क़ बस इसलिए नाकाम हो गया,
एक छोटा सा घर था जिसमें मैं रहता था

sad love shayari

अब उनके दिल पे लग जाती है हमारी बातें ,
जो कहते थे तुम कुछ भी कहो अच्छा लगता है

---

सब अच्छा लगता था जबतक वो मेरे साथ था,
बिछड़ गया है तो हर चीज बुरी लगती है

---

इतनी भी क्या नाराज़गी थी जो तुमने ,
बात करनी बंद कर दी मैंने तो सिर्फ़ तुम्हारा बक्त माँगा था

---

मत करो मुझसे इतनी मोहब्बत ऐ दोस्त,
बोहोत दर्द देती हैं ये यादें किसी के जाने के बाद

---

दुख इस बात का होता है जब हमारी ,
नियत साफ़ होंऔर लोग फिर भी हेम ग़लत समझे

sad love shayari 

मैंने खत में लिख दी हैं अपने दिल की बातें,
उसमे ये भी लिखा है इश्क का अंजाम क्या है

---

ग़म यह नहीं कि बक्त ने साथ नहीं दिया ,
ग़म यह है कि जिसको बक्त दिया उसने साथ नहीं दिया

---

मैं चाँद पकड़ने की कोसिस में था,
मुट्ठी खोली तो चंद जुगनू हाथ लगे

---

मतलबी तो हम भी बन जाते पर हमें ,
दुनिया जैसा नहीं बनना दुनिया से अलग बनाना है

---

अक्सर इश्क में धोखा खाए लोग,
जल्दी से किसी पर भरोसा नहीं करते

sad love shayari

अगर समझ पाते तुम मेरी चाहत को ,
तो है तुमसे नहीं तुम हमसे मोहब्बत करते

---

उसे देखा और बस देखते रह गए हम,
फिर पुरानी मोहब्बत का अंजाम बोहोत याद आया

---

दिन में एक बार उस इंसान से ज़रूर बात कर लो,
जो तुमसे बात करने के लिए पूरा दिन इंतज़ार करता हैं

---

ये बात करते करते रात गुज़र जाती थी अपनी,
सुनो कल बात करते हैं बोहोत रात हो गयी

sad love shayari

जीकर और फ़िकर करना छोड़ दो ,
समझदार होगा तो आएगा वरना भाड़ में जाएगा

---

मैं तो वैसा ही हु जैसा पहले था,
तुमसे पहले भी तुम्हारे बाद भी

---

पता नहीं लोग कैसे कह देते है छोड़ो ना ,
रात गई बात गई , यहां दिल पर लगी
बात को भुलाने में बर्षों लग जाते है

---

बिछड़ के तुमसे अगर किसी रोज़ अगर मिलूँगा,
सायद साँसे थम जाएँगी मेरी

---

आज ख़ुदा ने कहा भुला क्यों नहीं देते उसे ,
मैने कहा इतनी फ़िक्र है तो मिला क्यों भी देते

sad love shayari

न करो इतनी मोहब्बत किसी से,
वरना वो बेवफा हो जायेगा

---

ज़िंदगी भी WhatsApp के Last seen जैसी हैं ,
सबको अपनी छिपानी है और दूसरो की देखनी है

---

तुम बेशक भुला चुके होंगे वो कस्मे वो वादे,
मगर मैं आखिरी सांस तक तुम्हे याद रखूँगा

---

कौन कहता है कि रात गई बात गई ,
या हाँ तो रात होते ही सारी बातें सताने लगती है

---

कुछ इस तरह से उदास मेरा मन रहता है,
किसी खण्डर में जिस तरह सुनापन रहता है

sad love shayari 

क्यों हाल पूछकर शर्मिंदा करते हो ,
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है

---

मैं जिस शहर से तुम्हारी यादें लेकर आया था,
वो शहर मुझे आज भी याद आता है

---

उन्होंने कहा बोलते बहुत हो अब क्या बरस जाओगे ,
हमने कहा कि अगर हो गए ख़ामोश तो तुम तरस जाओगे

---

बदनामी का डर नहीं है मुझे,
मोहब्बत के नाम से डरता हु

---

मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में भी मुस्कुराने का हुनर ,
बदले में ज़िंदगी की हर ख़ुशी तबाह की है

sad love shayari 

तुम्हारे साथ मेरी अच्छी दोस्ती थी,
प्यार करके वो दोस्ती भी खो गयी

---

हमने भी एक इंसान को चाहा जिसे भूलना ,
हमारे बस में नहीं और पाना क़िस्मत में नहीं

---

जिस तरह तुझसे मोहब्बत की थी मैंने,
अब ऐसे तो किसी सक्स से कर भी नहीं सकता…!
---

तेरा दिल जब भी कोई दुखायेगा ,
याद तुझको मेरा प्यार आएगा

---

शाम होती है और मै टूट जाता हु,
खुद अपने आप से बोहोत ज्यादा रूठ जाता हु

sad love shayari 

उसे कभी बहुत फ़िकर थी हमारी ,
जो आज कल हमारा हाल तक नहीं पूछते

---

बादल तो एक बार बरस के थम जाते हैं,
मेरी आँखे तेरी याद में हर रोज बरसती है

---

मुझे नहीं आता Yaar अपने दर्द का दिखावा करना
छोड़ो ना हम जैसे भी है ठीक है

---

दिल का टूट जाना बोहोत दर्द देता है,
खुदा किसी के यार को कभी जुदा न कर

---

रोना बहुत आसान है मगर दर्द को ,
अंदर छुपाकर मुस्कुराना बहुत मुश्किल है

sad love shayari

बोहोत हस्ते हो न तुम मेरी बर्बादी पर,
बताएँगे तुम्हे भी किसी रोज़ जब इश्क़ हो जायेगा

---

जो कभी बोलती थी मुझे छोड़कर मत जाना ,
आज वो मुझे छोड़कर चली गई

---

टूट जाता है ग़रीबी में वो रिश्ता जो बेहद खास होता है, 
हजारो यार बनते है जब पैसा पास होता है

---

अजनबी समँझ कर बात भी नहीं कि हमसे,
क्या तुम ऐसे ही भुला देते हो अपनों को

---

एक कॉल के इंतज़ार में बैठे है किसी ने कहा था ,
वक्त मिलेगा तो कॉल ज़रूर करेंगे हम

sad love shayari

मेरी तक़दीर बनाने के लिए वो आये थे,
रुख़्सत हुए तो और भी तबाह कर दिया…!

---

ये तो बता दो की तुने ये ,
झूठी क़समें और झूठे वादे करने कहा से सीखा है

---

यहाँ मै खुद को खोजता हूँ दर बदर होकर,
चिराग लेके भी निकलू तो अँधेरा बोहोत है

---

क़सूर तो बहुत किए है ज़िंदगी में ,
पर सजा वहाँ मिली जहां हम बेक़सूर थे

---

उनसे उम्मीद भी क्यूकर लगाये बैठा है दिल,
जो बात तक भी न करने की अदा रखते हैं

sad love shayari

इंसान सब कुछ भूल सकता है सिवाय उन पालो के,
जब उसे अपनों की ज़रूरत थीऔर तब वो साथ नहीं थे

---

चले गए हैं जो अब उनको याद क्या करना,
वो अपने होते तो शायद कभी नहीं जाते

---

सुना था दर्द का अहसास तो चाहने वालों को होता है ,
जब दर्द ही चाहने वाले दें तो एहसास कौन करेगा

---

हमसे जो मोहब्बत सीखी थी उसने,
न जाने अब किसपर लुटा रहे हैं

---

ऐ जिंदगी मुझे बार-बार रुलाया ना कर ,
मुझे चुप कराने वाला कोई नहीं है

sad love shayari

मत पूछ मुझसे मेरी उदासी का सबब,
नाम तेरा भी आएगा मेरी रूसवाई में

---

कमाल का ताना दिया है आज दिल ने ,
अगर कोई तेरा है तो कहाँ है

---

सुना रहा था कोई अपने दर्द की दास्तां मुझको,
बोहोत रोया जब मैंने उसे अपना हाल बताया

---

ये उनकी मोहब्बत का नया दौर है ,
जहां कल हम थे आज कोई और है

---

बोहोत अछा था वो मोहब्बत के खेल में,
मुझे हराने के बाद किसी और का दिल जीत लिया

sad love shayari

अजीब सी थी वो ,
मुझे बदल कर ख़ुद बदल गई

---

सब कुछ बदल गया धीरे धीरे,
प्यार वक़्त और वो शख्स भी

---

कितने अजीब है जमाने के लोग ,
खिलौना छोड़ कर जज्बातों से खेलते है

---

अगर तुम हमसे बिछड़ने की दुआ करते हो,
तो खुदा करे की हम कभी न मिले

---

शब्द बस चुभते है ,
खामोशियाँ मार देतीं हैं

sad love shayari

बुरे वक़्त में कोई साथ देने वाला नहीं होता,
सिर्फ दो चार जुगनुओ से उजाला नहीं होता

---

बदल जाते है वह लोग बक्त की तरह ,
जिन्हें हद से ज़्यादा बक्त दिया जाए

---

तुम कितने खूबसूरत लगते थे,
जब कहते थे जाओ मुझे तुमसे बात नहीं करनी

---

मेरी कोसीस हमेशा से ही नाकाम रही ,
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की

---

वो कहते थे कि तुम्हारे बिना जी नहीं सकते,
कमसे कम मेरे मरने का इंतजार तो किया होता

sad love shayari

दर्द होता है यह देख कर कि तेरे पास ,
सबके लिए बक्त है बस मुझे छोड़ कर

---

तुम्हे अब शायद ये बात याद भी न हो,
मगर वो तुम्ही थे न जो मेरे लिए रात रात भर जागते थे

---

बड़ी हसरत् थी कोई हमें टूट कर चाहे ,
लेकिन हम ही टूट गए किसी को चाहते चाहते

---

तुम्हारी यादो में खूब रोने के बाद,
मै अपनी बर्बादी पर जी भर के हँसा

---

जिसे सोच कर दिल खुश हो जाता था ,
अब उसे सोच कर रोना आ जाता हैं

sad love shayari 

बेवफाई का हुनर ज़माने को शिखाया है,
उसने उदास बस्ती में आइना लगाया है

---

क्या आप भी उसी से प्यार करते हो ,
जिसने आपको कभी प्यार नहीं किया

---

मत देखो मेरी आँखे में बिलकुल खाली हैं दोस्त,
चंद खुवाब थे जिन्हे अभी दफ़ना के आया

---

उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से ज़िंदगी ,
जहां सारा शहर अपना था और तुम अजनबी

---

ये जो उदासी पल भर में खत्म हो जाएगी,
मै अपने आप को खामोश करने वाला हु

sad love shayari 

अक्सर लोग अपना कहकर कितनी ,
आसानी से पराया कर देते है

---

क्या हुआ अगर वो मेरा दिल तोड़ कर चले गए,
आखिर आज तक भी वो मेरे दिल में तो हैं

---

जिस ज़ख्मों से खून नहीं निकलता है ,
समझा लेना वह ज़ख़्म अपने ने दिये है

---

दुनिया भर के रिश्ते निभाते निभाते,
वो मेरा साथ निभाना भूल गए

---

ना जाने कितना ग़म छुपा रखा है ,
हमने इस चेहरे की झूठी हंसी के पीछे

sad love shayari 

मै बोलते बोलते चुप हो जाता हूँ अक्सर,
पता नहीं क्यों तुम्हारी याद मुझे खामोश कर देती है

---

आज दिल बहुत बेचैन है पता नहीं क्यों ,
आज उसकी बहुत याद आ रही है

---

जानता था के बिछड़ोगे पर इतना गम नहीं होता,
मौत से पहले ही बिछड़ना मोत से कम नहीं होता

---

जब बक्त ख़राब हो तो ,
सुकून देने वाले भी दर्द दे जाते हैं

---

मुझे कितना डाटा करते थे,
जब मैं कहता था के एक दिन ऐसा आएगा कि तुम भी बदल जाओगे

sad love shayari 

मुझे जब छोड़ना ही था तो मेरी ज़िंदगी में ,
मुझे रुलाने के लिए क्यूं आये थें

---

ये मोहब्बत किसी रोज़गार की तरह है,
इनमे रोने वालों की संख्या हमेशा ज्यादा होंगी..

---

ऐ दिल तू क्यों रोता है ,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है

---

दिल टूट जाता भरोषा टूट जाता तो मै तुम्हे फिरसे मन लेता,
मेरी वो उम्मीद टूट गयी है जो मैंने तुमसे बाँधी थी

---

औक़ात से ज़्यादा मोहब्बत कर ली ,
इसीलिए बर्दास्त से ज़्यादा दर्द मिला

sad love shayari 

एक तुम ही तो थे जो मुझे समनझते थे,
ये क्या हुआ के तुम भी समंझदार हो गए

---

जिसने जैसा समझा वैसा हूँ मैं ,
बाक़ी मेरा रब जानता है कैसा हूँ मैं

---

कोई था मै जिसके लिए परेशां रहा करता था,
और वो अब किसी और के लिए परेशां रहता है

---

धोखा दिया उसने और ,
नफ़रत ख़ुद से हो गई

---

मैं उससे कहता रहा अपने दिल की बातें बेसबब,
और वो मेरे जज़्बात किसी और के साथ बांटने लगा

sad love shayari 

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको ,
मैं तो अपने यक़ीन पर शर्मिंदा हूँ

---

तुमने कुछ इतना अकेला कर दिया है मुझे,
के मै अपने आप से भी खफा रहने लगा हूँ

---

कितनी भी कोशिश कर लूँ खुश रहने की लेकिन ,
जब याद तेरी आती है तो आंसू निकल जाते है

---

तू एक घर के टूटने का न अफ़सोस कर ऐ दोस्त,
यहाँ तो बस्तिया उजड़ी हैं दिल्लगी करके

---

मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है ,
जो कहते थे हम सिर्फ़ तुम्हारे है

sad love shayari 

मैं उसे याद करता हु तो उसे खबर हो जाती है,
वो बेचैन हो जाती है दरबदर हो जाती है

---

अगर मुझे रूलाकर तुम ख़ुश हो तो ,
मैं सारी ज़िंदगी रोने के लिये तैयार हूँ

---

रोशनी आँखों से चली जाती तो फिर भी जी लेते,
तुम गए ज़िन्दगी से तो मेरी बेनाई खो गयी है

---

यक़ीन मानो लाख कोशिश कर चुका हूँ मैं ,
नहीं धधकने रुकती है और न तेरी यादें

---

तुम्हारे शहर में कुछ लोग मुझे जानते है,
आज कल उनसे भी मिलने के बहाने ढूंढता हूं,
मुझे मालूम है तुम उस जगह से जा चुके हो,
मगर मैं फिर भी वही पल पुराने ढूंढता हूं

sad love shayari 

हंसती हूँ पर दिल में ग़म भरा है ,
याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा हैं

---

मै अगर ख़ाक हो जाऊं तुझे याद करते करते,
तो ये याद रखना याद बोहोत आएगी मेरी

---

दुश्मनों की अब क्या ज़रूरत है ,
अपने ही काफ़ी है दर्द देने के लिए

---

बोहोत संगदिल हो तुम, 
मेरे बाद तुम्हे मेरे जैसा मिल भी गया तो क्या,
तुम एक रोज उसे भी छोड़ दोगे किसी तीसरे के लिए

---

प्यार तो आज भी तुमसे उतना ही है ,
बस तुम्हें ऐहसास नहीं और हमने जताना छोड़ दिया

sad love shayari 

इस से ज्यादा मै तुम्हे और क्या कह सकता हु,
घर मेरा जल गया तो फिर ये उदासी कैसी

---

खामोशियाँ कभी बेवजह नहीं होती ,
कुछ दर्द ऐसे भी होते है जो आवाज़ छीन लेती हैं

---

लोग हस्ते हैं मोहब्बत के मारो पर,
पर ये कोई नहीं सोचता कि उसके साथ मुहब्बत भी मर गयी

---

जैसे टूटी हुई नींद सर दर्द बना देता है ,
वैसे ही टूटा हुआ भरोसा ज़िंदगी को दर्द बना देती है

sad love shayari 

यु न खिल खिल के हँसा कर उदास लोगो पे ऐ दोस्त,
तेरे चेहरे की रंगत भी किसी दिन मोहब्बत उड़ा देगी

---

कहा था ना बदल जाओगे एक दिन ,
और तुम कभी मानते ही नहीं थे

---

वफ़ा की बात किया करते थे जो रात दिन हमसे,
खफा हुए तो मानाने भी नहीं आये हैं

---

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत हैं ,
सच कहूँ उसकी मोहनब्बत ने रुलाया बहुत है

sad love shayari 

तुम्हारे हर सवाल का जवाब हु मै,इश्क़ वालों,
किसी का टुटा हुआ खुवाब हु मै

---

दर्द देकर इश्क़ ने हमें रुला दिया जिसपे मरते थे,
उसने ही हमें भुला दिया ,हम तो उनकी यादों में ही जी लेते मगर, 
उन्होंने तो यादों में ही ज़हर मिला दिया

---

तुमसे बिछड़ने का डर रहता था मुझे
बिछड़ गया हो तो अब डर खत्म हो गया

---

ज़िंदगी से वादा यूँ भी निभाना पड़ गया ,
खुल के रोना चाहा था पर मुस्कुराना पड़ गया

sad love shayari 

ये जो तुम बात बात पर नाराज होते हो न,
देख लेना मेरे बिना कोई मानाने नही आएगा

---

ना मौत से दूर हू ना ज़िंदगी के पास हूँ
सांसे चल रही पर एक ज़िंदा लाश हूं

---

जिसे हम सबसे ज्यादा प्यार किया करते हैं न,
एक दिन उसी को मुस्कुरा कर छोड़ना पड़े तो बोहोत दुःख होता है

---

बक्त आपको बता देता है की ,
लोग क्या थे और आप क्या समझते थे

---

जो कहते हैं प्यार अगर सच्चा होता तो कभी बिछडते नहीं,
उन्हें बता देना प्यार सच्चा था मगर बिछड़ना मज़बूरी थी

sad love shayari 

कुछ हार गई तक़दीर कुछ लूट गये सपने ,
कुछ गैरो ने किया बर्बाद कुछ भूल गए अपने

---

उसने तो मुझे खुश रहना ये कहकर छोड़ दिया,
बर्बाद तो मुझे उसकी यादो ने किया है

---

अगर तुम ख़ुश हो हमसे दूर रहकर तो ,
ख़ुदा करे हम कभी ना मिले

---

किसने कितने किये हैं गुनाह देखता है,
भरोसा तोड़ने वालों को खुदा देखता है

---

धीरे धीरे सब कुछ बदल जाता है ,
लोग भी रिश्ते भी और कभी कभी
हम ख़ुद भी

sad love shayari 

अफ़सोस भी होगा तुझे इस मेरे हाल से,
मै टूट कर बिखर गया तेरे ख्याल से

---

कितनी अजीब बात है ना ,
की कुछ लोग दिल तोड़ देने
के बाद भी दिल में ही रहते हैं

---

मत किया कर किसी पर भी भरोषा ऐ दिल,
लोग खंज़र लिए फिरते इन फूल से हाथो में

---

अगर नसीब ख़राब हो तो ,
रास्तें में पड़े पत्थर भी गहरी चोट देते हैं

---

वो रोते हुए हर बार बस एक ही बात कहते हैं,
तुम पहले की तरह मुझे हसकर दिखाओ न

sad love shayari 

सारे ज़माने में बट गया बक्त उनका ,
हमारे हिस्से में सिर्फ़ बहाने आए

---

तुम्हारे बाद अगर किसी ने मेरा साथ दिया है ना,
वो मेरी उदासी है जो हर पल मेरे साथ रहती है

---

दिल आज तकलीफ़ में हैं ,
और तकलीफ़ देने वाला दिल में

---

कहती थी तुम मेरे चाँद हो मै तुम्हे हर रोज छत से देखती हु,
अब मै और मेरा चाँद एक दुशरे पर खूब हस्ते हैं

---

याद करो एक दिन मुझे यह सोच कर की ,
क्यों नहीं कदर की मैंने उसके प्यार की

sad love shayari 

बस ख्वाब दिखाते रहे सोने नहीं दिया,
अच्छे तेरे ख्याल थे रोने नहीं दिया

---

पता तो मुझे भी था की लोग बदल जाते है ,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में गिना ही नहीं था

---

मैं जिसकी मुस्कुराहटो पे जीता मरता था,
वही बिछड़ के कह रहा है तुम तो खुश हो ना

---

बस यही दो मसले ज़िंदगी भर ना हम हुए ,
ना नींद पूरी हुईं ना ख़्वाब मुकम्बल हुए

---

कुछ भी जाए मगर ना जाए आरजू तेरी,
शाम ढलते ही चली आती है खुशबू तेरी

sad love shayari 

कोई आज तो कोई कल बदलते हैं ,
यार भरोसा करो एक दिन सब बदलते है

---

सारे खिड़की दरवाजे शम्मा भी बुझा लेता हु,
जब रोता हु तस्वीर तेरी सीने से लगा लेता हु

---

जाने वाले कभी नहीं आते ,
जाने वालों की बस याद आती है

---

कोई दुआ ना रोशनी ना भूख प्यास लगे,
मैं अपना साया भी देखूं तो अब उदास लगे

---

गाँव में एक लड़का पेड से लटक गया ,
सुना है , शहर से कोई बारात आए थी

sad love shayari 

हम उस मोड़ पर है साहब,
जहां अपना साया भी उदास लगता है

---

किस बात का सजा दे रहे हो ,
प्यार किया इसीलिए या बहुत ज़्यादा किया इसलिए

---

मेरी आवारगी में कुछ दखल तेरी भी है,
जब तेरी याद आती है तो घर अच्छा नही लगता

---

सता ले ऐ ज़िंदगी चाहे जितना सतना है ,
मुझे कौनसा इस दुनिया में दुबारा आना है

---

जाना सबको एक जगह ही है ,
फिर क्यों यार ज़िंदगी में घमंड करना

sad love shayari 

अब तेरी आरजू कहां मुझको,
में तेरी बात भी नही करता

---

हर शख़्स अंदर ही अंदर जल राजा है ,
कोई कुछ पाने के लिए कोई भुलाने के लिए

---

उसकी खामोशी के निशान अभी तक बता रहे है,
के उसने आवाज देकर मुझे देर तक बुलाया

---

थक गए थे ख़ुद को साबित करते करते ,
अच्छा हुआ तुमने हमें ग़लत समझ लिया

---

जिंदगी अब ऐसे ना रुलाया कर मुझे,
तेरी परवाह करने वाले कबके चले गए

sad love shayari 

मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी ,
जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे

---

तेरे जाने के बाद मर भी नही सकता हु,
और इस दर्द से उभर भी नही सकता हु

---

चिंता मत कर मेरी Jaan जिस दिन
मैं यह दुनिया छोड़कर चला जाऊँगा ,
उस दिन सब ठीक हो जाएगा

---

ना कुछ कहा ना बात की ना कोई जोर दिया,
मेरे आने से पहले उसने शहर छोड़ दिया

---

जिस दिन उसपे दिल आया था ,
उस दिन मौत आ जाती तो अच्छा था

sad love shayari 

नींद में भी गिरते है मेरी आंखों से आसू,
तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो

---

मन उसका मुझ से भर गया ,
और मुझे बोल रही है तुम बदल गए

---

कैसे भुला देते है लोग तेरी खुदाई को या रब,
मुझसे तो तेरा एक सख्श भुलाया ना गया

---

जैसे ख़ुशी के आंसू होते है ,
वैसे भी ग़म की भी हंसी होती है

---

मुहब्बत की दुनिया में आया तो पता चला,
हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफा की….!

sad love shayari 

किसी के लिए कितना भी कर लो ,
बाद में यही सुनने को मिलता है तूने
मेरे लिए किया ही क्या है

---

मेरी उदासियां तुम्हे कैसे नज़र आएंगी,
तुम्हे देखकर जो हम मुस्कुराने लगते है

---

ज़रूरी है बहुत ज़िंदगी में इश्क़ मगर ,
ये जानलेवा ज़रूरत ख़ुदा किसी को ना दे

---

सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को,
कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को

---

वो हमसे बिछड़ कर रोयें भी नहीं ,
कोई तो हमदर्द है उनका ,जो उन्हें रोने नहीं देता

sad love shayari 

इतने जालिम ना बनो कुछ तो रहम करो,
तुमपे मरते है तो क्या मार ही डालोगे

---

कुछ दर्द ज़िंदगी में ऐसे मिले ,
जिन्होंने जान भी ले ली और ज़िंदा भी छोड़ दिया

---

कटी हुई टहनियां कहा छाव देती है,
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती है

---

कभी सोचा ना था ,
इतनी जल्दी ख़त्म कर दोगे रिश्ता हमसे
मिले तो यूँ थे जैसे सदियों साथ निभाओगे

---

उसकी तस्वीर खो गई मुझसे,
haaye वही gallery की रौनक थी

sad love shayari 

बड़ी कमीनी है ये मोहब्बत यारों ,
तोड़कर रख देती है उन्हें भी जो कभी
टूटे न हों

---

अपनो से दिल लगाने की आदत नही रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही

---

हम चले जाएँगे कोई और आ जायेगा ,
कहानियां वहीं रहेंगी बस किरदार
बदल जायेगा

---

अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया,
भर गया दिल तो मजबूरी का बहाना कर दिया

sad love shayari 

ज़िंदगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते हैं
जो कभी नहीं भरते , बस इंसान
उन्हें छुपाने का हुनर सिख जाता है

---

नखरे तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
तुम जमीन पर चलोगे और हम कंधो पर

---

वक्त और अपने जब दोनों ,
एक साथ चोट पहुचाए तो इंसान
बाहर से ही नहीं अंदर से भी टूट जाता है

---

तुम्हे तो जिंदगी का हर दुःख बताया था,
तुम्हारा तो हक नही बनता था दुख देने का

---

आँसुओ का कोई रंग नहीं होता ,
जब ये आते हैं तब कोई संग नहीं होता

sad love shayari 

अगर आपसे ना मिलते तो ,
ये राज ही रह जाता प्रेम कैसे होता है ,
ये एहसास ही रह जाता

---

किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है

---

बहुत कुछ कहने को है ,
पर अब ना जाने क्यों इस दिल को
खामोशी में रहना अच्छा लगता हैं

---

काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर

---

ये दुनिया है यहाँ सुंदर चेहरे के लिए ,
साफ़ दिल छोड़ दीए जाते हैं

sad love shayari 

शहर ज़ालिमों का है साहब, जरा संभल कर चलना,
यहां सीने से लगाकर, लोग दिल निकाल लेते है

---

ग़लत नहीं थे हम बस वो शब्द नहीं मिले
जिससे ख़ुद को सही साबित कर सके

---

मर जाता हु जब ये सोचता हु
मैं तेरे बगैर ही जी लिया

Previous Post Next Post