99+ Best Romantic Shayari in Hindi | शायरी लव रोमांटिक – दिल को छू जाने वाली शायरी

 Romantic Shayari in Hindi: प्रेम और भावनाओं को शब्दों में पिरोने वाली रोमांटिक शायरी दिलों को जोड़ने का एक अनोखा तरीका है। जब शब्द कम पड़ जाते हैं, तो शायरी दिल की बात कहने का सबसे खूबसूरत जरिया बन जाती है। प्यार का इजहार करना हो या अपने जज्बातों को बयां करना हो, रोमांटिक शायरी हर मोड़ पर साथ देती है।

इस पोस्ट में आपको सबसे बेहतरीन रोमांटिक लव शायरी, स्टेटस, इमेजेज और मेसिजेस मिलेंगे, जो आपके दिल को छू लेंगे। इन शायरियों के जरिए अपने प्यार का इजहार करें और अपने रिश्ते को और मजबूत बनाएं। गहरी मोहब्बत भरी शायरी का आनंद लें और इसे अपने चाहने वालों के साथ शेयर करें! 💖✨


एक दूसरे को समझना भी पड़ता है ,

सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है ..!!


---


तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,

दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,

तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,

मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।


---


दिल की हसरत जुबां पर आने लगी,

तुमको देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,

यह दोस्ती की इन्तहा थी, या मेरी दीवानगी,

हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी!


---


दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,

चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,

ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,

पर पाने की कोशिश बार-बार करते है!


---


आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा,

आपकी साँसों से हैं नाता हमारा,

भूल कर भी कभी भूल न जाना,

आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा!


---


कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन

जिसको दिल दिया वो हजारों में एक है


---


लोग कहते हैं शादी करने वाले बर्बाद होते हैं

फिर मैं जल्द ही अपने आपको बर्बाद करुँगी!


ROMANTIC SHAYARI IN HINDI


कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है,

कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है,

कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,

तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।


---


दुनिया के सितम याद न अपनी ही वफ़ा याद,

अब मुझको नहीं कुछ भी मोहब्बत के सिवा याद।


---


एक लम्हे में आज पूरी ज़िन्दगी जी हैं मैंने,

उसकी बाहों में सुकून के कुछ पल जो बिताए मैंने!


---


तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,

कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही…!!!


---



हिम्मत तो नही मुझमें की तुझे तेरे परिवार से छीन लू ,

तुझे मेरे दिल से कोई निकाल दे इतना हक तो मैने खुद को भी नही दिया…!


---


मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,

मैं चाहता हु वो रह ना पाए और बहाने से आए…!


---


कुछ यूँ तुम इश्क का आगाज़ कर दो,

मेरी किताब में मोहब्बत का एहसास भर दो,

छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें,

देखो दिल से और नजर-अंदाज़ कर दो!


ROMANTIC SHAYARI IN HINDI


मोहब्बत में तेरी हम

कुछ ऐसा कर जायेंगे,

संग तेरे हम जिए न जिए,

बिन तेरे जरूर मर जायेंगे


---


वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,

मुलाकाते आधी रही इंतजार ज्यादा रहा…!


---


मोहतरमा आज हम फिर तुम्हारी यादों में बह गए,

चाय पूरी पी ली मगर बिस्कुट रह गए…!!!


---


मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूं

अपने जीने के वास्ते तेरी वफाएं खरीद लूं

कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा

सब कुछ लुटाके वो निगाहें खरीद लूं


ROMANTIC SHAYARI IN HINDI


बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,

वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,

जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,

तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।


---


ज़रूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने ,

इसीलिए तो आप मिल गये हमें..!!


---


तड़प के देख किसी की चाहत में,

तो पता चले कि इन्तजार क्या होता हैं,

यूँ मिल जाए अगर कोई बिना तड़प के,

तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता हैं


---


आप और आपकी हर बात हमारे लिए ख़ास है,

यही शायद प्यार का पहला एहसास है!


---


तुझे मोहब्बत करना नही आता,

मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,

जिंदगी गुजारने के दो तरीके होते हैं

एक तुझे नही आता और एक मुझे नही आता।


ROMANTIC SHAYARI IN HINDI


अपनी कलम से

दिल से दिल तक की बात करते हो;

सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते

हम से प्यार करते हो!


---


मुझे कभी धोखा नहीं देना, मेरे अलावा किसी और का न होना,

मर जाउंगी मै आपके बगैर आपने मुझे जीना सिखाया है!


---


तुम जिंदगी की वो कमी हो,

जो शायद जिंदगी भर रहेगी…!!!


---


मोहब्बत करना है, फिर से करना है,

बार बार करना, हजार बार करना है,

लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है |


ROMANTIC SHAYARI IN HINDI


महोब्बत कभी स्पेशियल लोगो से नहीं होती,

जिससे होती है वही स्पेशियल बन जाता है!


---


कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,

एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना.


---


बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,

वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,

जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,

तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।


---



नशा था तेरे प्यार का जिसमे

हम खो गए, हमें भी नही

पता चला कब हम तेरे हो गए।


---


एक जलक जो मुझे आज तेरी मिल गई,

मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गई!


---


तुम्हारे चाहने वाले बहुत है इस कायनात में,

मगर इस पागल की तो कायनात ही तुम हो!


ROMANTIC SHAYARI FOR GF



किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,

बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है.


---


अगर मेरे पास दुनियां की सारी खुशियां होंगी,

उस वक्त भी मुझे खुवाइश तेरी ही रहेगी…!!!


---


ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,

सब फ़रेब के आईने हैं,

हाथों में तेरा हाथ होने से ही,

मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।


---


इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,

कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता!


ROMANTIC SHAYARI FOR GF


रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो,

गाल आपका हो और किस हमारा हो।


---


वो मोहब्बत झुटी कैसे हो सकती है,

जो शुरू ही दूरियो से हुई हो…!!!


---


अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना

जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना…


---


प्रेम में डूबा हुआ ह्रदय उतना ही पवित्र है,

जितना गंगा जल में डूबा हुआ कलश…!!!


---


किसी का हाँथ तभी पकड़ना जब ,

आप उसका साथ निभा सकते हो..!!


---


मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही,

मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं…!


ROMANTIC SHAYARI FOR GF


न कोई ज़िद है, ना कोई गुरूर है बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,

इश्क़ गुनाह है तो गलती की हमने, सज़ा जो भी हो, मंजूर है हमें।


---


उस बक्त बहोत ज़्यादा याद आने लगती है

तुम्हारी, जब मेरी तुमसे बात नहीं होती..!!


---


मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है तुझे माँगा है,तेरी वफ़ा माँगी है,

जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,

तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है!


---


ना जाहिर हुई उनसे ना बयां हुई हमसे,

सुलझी हुई आंखो में उलझी रही मोहब्बत…!!!


---


चाहत बन गए हो तुम की आदत बन गए हो तुम,

हर सांस में यू आते जाते हो, जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।


ROMANTIC SHAYARI FOR GF


अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,

हर खवाब मे बुलाया है तुझे,

क्यू न करे याद तुझ को,

जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.


---


मोहब्बत करनी है फिर से करनी है बार बार करनी,

हजार बार करनी है लेकिन सिर्फ तुम से ही करनी है!


---


कुछ अलग ही प्रेम था उनके और मेरे बीच,

उनकी तरफ से अंत हो गया, मेरी तरफ से अनंत हो गया…!!!


---


मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,

मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।


ROMANTIC SHAYARI FOR GF


हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,

भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो!


---


एक टुकड़ा बादल….एक आंगन बरसात,

दिल की यही ख्वाइश, की भीगू तेरे साथ


---


चांद जैसी है वो इंतजार बहुत कराती है,

पर उसके आते ही मेरे आसमान की रौनक बढ़ जाती है…!!!


---


कब आपकी आँखों में हमें मिलेगी पनाह,

चाहे इसे समझो दिल्लगी या समझो गुनाह,

अब भले ही हमें कोई दीवाना करार दे,

हम तो हो गए हैं आपके प्यार में फ़ना।


---


ऐसा नहीं के तेरे बाद कोई नजर नहीं आता,

सच तो ये है की तेरे बाद किसी को देखने की तमन्ना ही नहीं है…!


ROMANTIC SHAYARI FOR GF


एक शख्स मेरे दिल की जिद है,

ना उस जैसा कोई चाहिए,

ना उसके सिवा कोई चाहिए,

बस वही चाहिए…!!!


---


एक तुम ही हो जिसका massage या call ,

नहीं आने पर हमें घबराहट महसूस होती है..!!


---


उससे इतना ज्यादा प्यार हो गया है की,

हर जगह अब बस वही दिखाई देते है…!


---


हर किसी के लिए नही तरशते हम,

एक ही शख्स है जिसे हम बेइंतहां प्यार करते है…!


---


वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है

जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है

निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये

ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है


---


कुछ खास तो नही किया मैने तुम्हारे लिए,

हां प्यार बहुत करते हैं तुमसे…!


---


नसीब वालों को मिलता है ऐसा हमसफ़र ,

जो दूर रहकर भी भरोसा ना तोड़े .!!


---


कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है,

कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है,

कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,

तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।


---


आँखो की चमक और पलकों की शान हो तुम

चेहरे की हँसी और मुस्कान हो तुम

इस दिल की धड़कन और मेरी गुमान हो तुम

कैसे बताऊँ मेरी जान हो तुम


---


कोई नफरत कर बैठा मुझसे

और कोई प्यार कर बैठा है

किसी को यकीन नहीं मेरी

और कोई ऐतबार कर बैठा है

कितनी अजीब है ये दुनिया

कोई मिलना नहीं चाहता

और कोई इन्तजार कर बैठा है


---


तुम अंदर तक बसे हो मेरे,

तुम्हे भूलने के लिए मुझे मौत का सहारा लेना पड़ेगा…!


---


हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती

अगर आपकी दिल जीतने की

अदा इतनी प्यारी ना होती


ROMANTIC SHAYARI FOR GF


जिस Relationship में लड़ाइयाँ होती है

ना ,उसी Relationship में हद से ज़्यादा

प्यार भी होता है..!!


---


कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो,

मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो,

छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें,

गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो!


---


तेरे सिवा किसी और के कैसे हो सकते है,

तुम खुद ही सोचो तुम्हारे जैसा कोई है क्या…!


---


सिमट गया मेरा प्यार इन लफ़्ज़ों में

उसने कहा प्यार तो है

पर तुमसे नहीं किसी और से


---


ना रूठना तूम हमसे कभी

हमें तो मनाना भी नहीं आता

चाहत कितनी है दिल में

हमें तो यह बताना भी नहीं आता

इन्तेजार है तुमसे कब मिले

तुमसे मिलने का बहाना भी नहीं आता


---


जूठी महोब्बत वफ़ा के वादे साथ निभाने की कसमे,

इतना सब किया तुमने सिर्फ मेरे साथ वक्त गुजारने के लिए!


---


निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत

तेरी आजमाइश के बाद

सवरता जा रहा है ये इश्क

तेरी हर फरमाइश के बाद


---


हमारे बिन तुम अधूरे ही रहोगे

किसी ने चाहा शिद्दत से ऐसा तुम खुद कहोगे

हम न होंगे मौजूद तो ये आलम भी कहेगा

मिलेंगे तुझको बहुत पर हम जैसा पागल कोई ओर न होगा


---


माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,

एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,

दिल की क्या औकात आपके सामने,

हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!


ROMANTIC SHAYARI FOR GF


पाया तुझें तो सपने भी सच लगने लगे

तुम अज़नबी से आज मेंरे अपने लगने लगे

होता नहीं यकीन अपने खुद के किस्मत पर

तुम मेरी धड़कन में कुछ इस तरह बसने लगे


---


चुपके से आकर मेंरे दिल में उतर जाते हो

सांसों में खुशबु बनकर यू बिखर जाते हो

कुछ ऐसा चला है तेरे इश्क का जादू मुझपर

चारों तरफ बस तुम ही तुम नज़र आते हो


---


एहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,

सब मिट गया पर जो न मिटा वो है यादे तेरी!


---


मुझे किसी के बदल जाने का गम नहीं,

बस कोई था जिस पर खुद से ज्याद भरोसा था!


---


वफ़ा की ज़ंज़ीर से डर लगता है

कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है

जो मुझे तुझसे जुदा करती है

हाथ की उस लकीर से मुझे डर लगता है


---


चांद को भेजा है आपको सितारे दिखाने के लिए,

अब रात हो गई है सो जाओ, मीठे सपनो में जाने के लिए,

फिर सूरज को भी भेजेंगे आपको उठाने के लिए!


---


हम मोहब्बत के बारे में उतना कुछ नहीं जानते

बस उन्हें देखकर मेरी तलाश खत्म हो जाती हैं


---


तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है

तेरे आगे चाँद पुराना लगता है


---


न जिद है न कोई गुरूर है हमे

बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे

इश्क गुनाह है तो गलती की हमने

सजा जो भी हो मंजूर है हमे


ROMANTIC SHAYARI FOR GF


बरबाद कर देती है मोहब्बत

हर मोहब्बत करने वाले को,

क्यूँकि इश्क़ हार नहीं मानता

और दिल बात नहीं मानता


---


आपके दीदार के लिए दिल तरसता हैं।

आपके इंतज़ार में दिल तड़पता हैं।

क्या कहें इस पागल दिल को जो,

हमारा होकर भी आपके लिए धड़कता हैं।


---


तुम लाख छुपाओ सीने में

एहसास हमारी चाहत का

दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,

आवाज़ यहाँ तक आई हैं।


Previous Post Next Post